बिना कैबिनेट के छोटे किचन को ऑर्गेनाइज करने में मदद करेंगे ये DIY टिप्स

अगर आपके किचन में सामान बिखरा रहता है, तो आपको कैबिनेट बनवाने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे बताए गए टिप्स अपनाएं और अपने सामान को ऑर्गेनाइज करें।

 
how to organize a small kitchen without cabinets in hindi

छोटी रसोई अगर साफ सुथरी न हो, तो खाने बनाने का बिल्कुल भी मन नहीं करता। हां, यह बात अलग है कि हमारे पास जरूरत का सामान इतना होता है कि समझ ही नहीं आता कहां रखा जाए। लांकि, किचन अगर बढ़ा हो तो सामान रखने या फिर मसाले के डिब्बे रखने में कोई परेशानी नहीं होती है। पर छोटे किचन को ऑर्गेनाइज करने में काफी परेशानी होती है और बिखरे सामान की वजह से रसोई काफी बेकार लगती है।

अगर आपके लिए भी छोटे किचन में सामान को सही ढंग से रखना मुसीबत बन जाता है, तो आप परेशान न हों क्योंकि आज हम आपके लिए अपनी सीरीज 'डीआईवाई' में कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए, जिनकी मदद से सभी सामान को अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज किया जा सकता है।

ओवरसाइज्ड जार का करें इस्तेमाल

Kitchen storage tips

अगर आपके किचन में पैकेट्स ज्यादा फैले रहते हैं, तो ओवरसाइज्ड जार का इस्तेमाल करें। जी हां, इसमें आपको छोटे-छोटे तमाम पैकेट आसानी से आ जाएंगे। ज्यादातर किचन में हर्ब्स से लेकर मसालों के पैकेट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

कई बार तो इतना ढेर लग जाता है कि हमारे समझ ही नहीं आता की इन पैकेट्स को कहां रखा जाए? ऐसे में ओवरसाइज्ड जार में उन्हें रखा जा सकता है और इस तरह आप किचन काउंटर टॉप को अधिक ऑर्गेनाइज्ड बना सकती हैं।

हैंगिंग शेल्फ का करें इस्तेमाल

Kitchen hacks for small space

अगर आपके किचन में कैबिनेट बनवाने की बिल्कुल भी जगह नहीं है, तो सामान रखने के लिए हैंगिंग शेल्फ का इस्तेमालकिया जा सकता है। किचन को ऑर्गेनाइज करने का यह आइडिया यकीनन आपको पसंद आएगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि हमें सारा सामान अपनी किचन काउंटरटॉप पर रखना होता है। ऐसे में आप कैबिनेट के नीचे एक रिमूवेबल हैंगिंग शेल्फ को फिक्स करें। इसके बाद, इसमें छोटे-छोटे कंटेनर को रखा जा सकता है।

काउंटर पर लगाएं लकड़ी के हुक

किचन में रखे काउंटर का अमेजिंग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस काउंटर के किनारों का उपयोग करना होगा। जी हां, एक लकड़ी का ट्रिम लें, जो आपके फर्नीचर के रंग से मेल खाता हो और इसे अपने किचन काउंटर पर लगाएं।

इसमें कुछ कीलें ठोंकें और अपने बर्तन और कटिंग बोर्ड लटका दें। इस तरह आप फर्नीचर के किनारों का उपयोग कर सकते हैं, जो खाली रहते हैं। साथ ही, यह रसोई की साज-सज्जाको थोड़ा नया मोड़ देता है , जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी।

इसे जरूर पढ़ें-किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

डिब्बों से बनाएं स्पून होल्डर

small kitchen hacks

यह हैक न सिर्फ सस्ता है, बल्कि किचन के तमाम चम्मच या कांटे को ऑर्गेनाइज करने के लिए उपयोगी भी है। इस टिप को अपनाने के लिए डिब्बों का उपयोग करना होगा। आप लगभग 6 डिब्बों को इकट्ठा करें और सभी के लेबल को हटा दें।

इसे जरूर पढ़ें-छोटी रसोई को देना है स्मार्ट लुक तो कैबिनेट के लिए इन रंगों को करें सेलेक्ट

फिर इन्हें गर्म पानी में रखें और अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर कागज से रगड़कर सुखा लें। अब पैंट लें और डिब्बों पर कलर करें। फिर सभी डिब्बों को एक तरह से चिपकाकर होल्डर बना लें। अब इसमें सभी चम्मच या स्टिक जैसे सामान को रखें और इस्तेमाल करें।

उम्मीद है कि आपको ये हैक्स पसंद आए होंगे। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP