किचन को साफ और स्वच्छ रखना बेहद ही मुश्किल भरा काम है। खासतौर पर किचन ड्राअर को साफ रखने में कई प्रकार की परेशानी आती है और उन्हें साफ करने में भी समय लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी किचन ड्राअर को व्यवस्थित नहीं रखते हैं। जिससे पूरा ड्राअर फैला हुआ और गंदा दिखाई देता है। इसके कई कारण हैं, पहला हम सभी सारी चीजों को एक ही जगह पर रख देते हैं और साथ ही उन्हें सही ढंग से सेट नहीं करते हैं।
लेकिन आज हम आपके लिए किचन ड्राअर को आर्गेनाइज करने के तरीके बताएंगे। आपको मार्केट में कई किचन ड्राअर आर्गेनाइजर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आपका ड्राअर व्यवस्थित लगेगा। 5 तरीके के ड्राअर ऑर्गेनाइजर हैं, जिनसे आपका सामान फैला हुआ नजर नहीं आएगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।
अगर आपको अपने किचन ड्राअर को व्यवस्थित रखना है तो इसके लिए आपको एक्सपेंडेबल ऑर्गेनाइजर खरीदना चाहिए। इससे आपके किचन में मौजूद सभी प्रकार के चम्मच को रखने में आसानी होगी और आपका किचन ड्राअर भी सेट रहेगा। इस एक्सपेंडेबल ऑर्गेनाइजर में आप चम्मच से लेकर स्पैटुला तक सब कुछ रख सकती हैं। आप इस एक्सपेंडेबल ऑर्गेनाइजर को दुकान या किसी भी ऑनलाइन साइट से ऑर्डर कर सकती हैं।
आपको सभी प्रकार के मसाले रखने के लिए एक रैक खरीदना चाहिए। इससे आपको मसाले ढूंढने में भी दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही इससे आपका ड्राअर भी व्यवस्थि लगेगा। मसाले रैक आपको किसी भी स्टोर पर मिल जाएगा। आप अपनी पसंद अनुसार रैक खरीद सकती है। मसाले रैक स्टील, लकड़ी और प्लास्टिक के भी बने होते हैं।
इसे भी पढ़ें:इन Smart Kitchen Appliances की मदद से अपनी लाइफ को इजी बनाएं
इस डिवाइडर में डायगोनल स्लॉट्स होते हैं , जिसमें आप एक्स्ट्रा फिट लंबे बर्तन रख सकती हैं। इस लॉन्ग यूटेनसिल डिवाइडर में आप मेजरिंग कप, स्पैटुला और व्हिस्क जैसी कई चीजें रख सकती है। यह आपके किचन ड्राअर के लिए एक दम बेस्ट चीज है। अगर आप चाहती हैं कि आपका किचन का ड्राअर एक दम सेट रहें तो आपको यह जरूर खरीदना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:घर के बर्तनों से जुड़े ये 5 हैक्स हमेशा आयेंगे आपके काम
हम सभी को किचन ड्राअर को अक्सर साफ करना पड़ता है , जिसमें बेहद मेहनत भी लगती है। लेकिन अब आप कुछ हद तक सफाई करने से बच सकती हैं , क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जिससे आपका काम हो जाएगा। मार्केट में आपको तरह-तरह के एडजस्टेबल जंक ड्राअर डिवाइडर मिल जाएंगे। ये डिवाइडर दो बॉक्स और कंपार्टमेंट के साथ आते हैं। जिसमें आप अलग-अलग टाइप की चीजें रख सकती हैं और सबसे खास बात आप इन सभी चीजों को धो भी सकती हैं।
अक्सर हम सभी चाकू को अन्य बर्तनों के साथ रख देते हैं, जिसकी वजह से वह जल्दी खराब होने लगते हैं और इससे बर्तनों पर भी खरोंच जैसे निशान बनते हैं। साथ ही कई बार जल्दबाजी के चक्कर में चाकू से हाथ कटने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में आपको नाइफ ब्लॉक का इस्तेमाल करना चाहिए।
नाइफ ब्लॉक चाकू को रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। एंगल्ड बेस और क्लीन स्लॉट 12 चाकू को सही तरीके से रखने में मदद करेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: imimg.com, familyhandyman.com,media-amazon.com & macysassets.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।