ताजा-ताजा अदरक काटकर खाने में डालें तो स्वाद दोगुना तो होगा ही। हां अगर यह टुकड़े बड़े-बड़े होते हैं तो स्वाद आपका पूरा खराब हो सकता है। आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े शेफ अपने पकवानों में अदरक डालते हैं, लेकिन वो मुंह में आता है तो खराब नहीं लगता। पता है ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह अदरक को एकदम छोटा-छोटा मिन्स कर देते हैं। यह करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन फिर भी कई लोग इसे कर नहीं पाते हैं।
आज इस आर्टिकल के जरिए चलिए हम आपको बताएं कि अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में कैसे काटा जा सकता है।
अगर आपको अदरक नहीं पसंद और फिर भी उसका फ्लेवर चाहते हैं, तो आप उसे ग्रेट भी कर सकते हैं। हालांकि, एक बात याद रखें कि यह दोनों एकदम अलग है। ग्रेटिंग करते वक्त आपको अदरक का एक जूसी पल्प मिलेगा। इसके लिए आप गार्लिक पील का इस्तेमाल भी कर सकते हैं , लेकिन वो टुकड़े मिंसिंग से एकदम अलग होंगे।
इसे भी पढ़ें: जानें प्याज को सही ढंग से काटने का तरीका
फ्रेश अदरक की बहुत पतली स्किन होती है, जिसे छीलने की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि, कुछ अदरक की स्किन थोड़ी मोटी है। उन्हें छीलना भी आपके लिए मुश्किल होता है। इसे छीलने का सबसे आसान तरीका है कि आप चम्मच के किनारे का उपयोग करें। यह सबसे आसान तरीका है। अगर अदरक की स्किन पतली है और काफी आसानी से निकल जाएगी। पुराने, सख्त अदरक के लिए, तो उसके लिए फोर्क, स्पून या चाकू का का उपयोग करें। उल्टा चम्मच अदरक पर रखें और उससे छीलना शुरू करें (चाकू की धार कैसे तेज करें)।
यह विडियो भी देखें
एक बात का ध्यान रखें कि अदरक बहुत जल्दी सूख जाता है। अगर आप ज्यादा अदरक चॉप कर रहे हैं या मिंस कर रहे हैं तो उसे तुरंत किसी जार में रखकर अदरक को फ्रिज में रख दें। अगर आप इसे लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आइस क्यूब ट्रे में रखें और फ्रीजर में रखें। आप अदरक की जड़ को भी रैप करके फ्रिज में रख सकते हैं (अदरक स्टोर करने के टिप्स)।
इसे भी पढ़ें: जब घर पर आसानी से अदरक पाउडर बना सकते हैं, तो बाज़ार से क्यों खरीदना
देखा अदरक को छीलना, काटना और स्टोर करना कितना आसान है। इसे आप भी ट्राई जरूर करें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: epicurious & healthyfoodtribe
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।