फ्रिज में रखे-रखे क्यों अकड़ जाता है पनीर?

पनीर को सॉफ्ट कैसे बनाएं?
- अगर पनीर फ्रिज में सख्त हो गया है, तो उसे 10–15 मिनट के लिए गुनगुने पानी में डाल दें। इससे नमी वापस आ जाती है और पनीर का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
- जब भी आप पनीर को फ्रिज में रखें, तो उसे एक एयरटाइट डिब्बे में पानी भरकर डुबो दें। इससे पनीर में नमी बनी रहती है और वह दिनों तक नर्म रहता है।
- पनीर को फ्रिज में रखने से पहले एक गीले कपड़े में लपेटकर रख लें। इससे पनीर एकदम सॉफ्ट रहेगा और बदबू भी नहीं आएगी।
- अगर लंबे वक्त तक पनीर को फ्रिज में रख रही हैं, तो बेहतर होगा इसे काटकर रखा जाए। इससे आपको इस्तेमाल करने में भी आसानी होगी और पनीर सॉफ्ट भी रहेगा।
- अगर पनीर बहुत सख्त हो गया है, तो उसे 5 मिनट के लिए उबलते हुए दूध में डालें। इससे उसका टेस्ट और टेक्सचर दोनों बेहतर हो जाएगा।
- नींबू का रस या गर्म पानी में भी पनीर को डालकर सॉफ्ट बनाया जा सकता है। बस आपको ज्यादा खट्टा नहीं करना है, क्योंकि इससे पनीर और खराब हो जाएगा।
- अगर आपने पनीर अभी-अभी घर में बनाया है, तो उसे कम से कम 2–3 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने दें। इससे उसकी बनावट सेट हो जाती है और यह टूटने से भी बचा रहेगा।
पनीर को स्टोर करने का सही तरीका
पनीर हमेशा हवादार जगह पर फ्रेश रहता है। आप इसे स्टोर करने के लिए ठंडी और सूखी जगह की तलाश करें। इसके अलावा, फ्रिज में गर्म जगह से दूर रखें, क्योंकि इससे पनीर बहुत ही जल्दी खराब होगा।
इसे जरूर पढ़ें-Fake Paneer Alternatives: नकली पनीर की जगह इन चीजों का करें सेवन, सेहत से नहीं होगा खिलवाड़
पनीर को फ्रिज के बिना कैसे रखें?
पनीर को फ्रिज के बिना रखने के लिए आप पानी की कटोरी का इस्तेमाल करें। इसमें नमक या नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका पनीर बिल्कुल भी खराब नहीं होगा और 1 हफ्ते तक चलेगा।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों