herzindagi
image

तवे से उतरते ही पापड़ जैसी अकड़ने लगती है रोटी? अपनाएं ये 3 हैक्स, मलमल जैसी रहेगी मुलायम; देवरानी-जेठानी पूछने लगेंगी सीक्रेट

What is the secret to soft Roti: रोटी बनाते समय अगर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो तवे से उतारते ही रोटी पापड़ जैसी टाइट होने लगती है। अब ऐसे में समझ ही नहीं आता है कि क्या करें। अगर आपकी रोटियां भी मलमल जैसी मुलायम होने के बजाय अकड़ने लग रही है, तो आप नीचे दिए गए 3 हैक्स को अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 12:06 IST

Roti Ko Mulayam Rakhne Ke liye Kya Kare: दाल-चावल और सब्जी के साथ अगर मुलायम-मुलायम रोटियां तो खाने का स्वाद बढ़ जाता हैं। वहीं अगर ये टाइट हो तो न केवल इन्हें तोड़ने में बल्कि चबाने में भी दिक्कत होती है। अगर रोटियां खुली रखी हो, तो यह टाइट हो जाती है, लेकिन क्या हो जब इन्हें कपड़े से लपेटकर और ढककर रखने के बाद ये कड़ी हो जाएं। इस दिक्कत से बचने के लिए अमूमन महिलाएं खाना परोसने के साथ-साथ रोटियां सेंकती हैं। हालांकि यह एक ऐसी समस्या है, जो हर एक गृहिणी के साथ रोजाना होती है। अब ऐसे में अक्सर हम रोटियों को मुलायम रखने के लिए कई तरह के जतन करते हैं, लेकिन इसके बाद यह समस्या बनी रहती है।

अगर आपकी सेंकी गई रोटियां टाइट हो जाती है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ आसान और असरदार हैक्स हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी रोटियों को लंबे समय तक मलमल जैसा मुलायम और ताजा रख सकती हैं। नीचे बताई गई ट्रिक्स इतनी कमाल की हैं कि आपकी देवरानी-जेठानी भी इसके पीछे की सीक्रेट पूछने लगेंगी। तो जानिए,बिना देर किए जानते हैं वे तीन सीक्रेट हैक्स जो आपकी रोटियों को हमेशा सॉफ्ट बनाए रखेंगे।

गुनगुने दूध या पानी का करें आटा गूंथने में इस्तेमाल?

kneading dough for soft roti

रोटी को मुलायम रखने के लिए आटे को अच्छे गूथना बहुत जरूरी होता है। अब ऐसे में जब आटा गूथने तो ठंडे पानी के बजाय गुनगुन पानी या गुनगुने दूध का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें- 5 मिनट में आटा गूंथने की ये ट्रिक्स हैं कमाल, मैंने आजमाई अब आपकी बारी!

इस्तेमाल करने का तरीका

  • आटा गूथने के लिए गर्म दूध का इस्तेमाल करें।
  • अगर दूध नहीं है, तो पानी को हल्का पानी गर्म करें।
  • इसके बाद आटा लेकर धीरे-धीरे पानी डालते हुए गूथें।
  • इससे रोटियां न सिर्फ मुलायम बनेंगी बल्कि उनमें एक हल्का मीठा स्वाद भी आएगा।

यह विडियो भी देखें

किस कारण से रोटी बनेंगी मुलायम

warm milk for roti dough

दूध में मौजूद फैट और प्रोटीन आटे को अंदर से मुलायम बनाते हैं, जिससे रोटियां देर तक नरम रहती हैं। वहीं गर्म पानी से आटा गूथने पर आटे में मौजूद ग्लूटेन प्रोटीन जल्दी एक्टिव होता है।

घी का इस्तेमाल रोटियों को रखेगा मुलायम

रोटियों को अगर आप मुलायम बनाए रखने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीका आटे की नमी को लॉक कर देता है, जिससे रोटियां सूखती नहीं हैं।

कैसे करें घी का उपयोग?

how to keep roti soft for long time

  • आटा गूथने से सबसे पहले एक चम्मच घी को गर्म करें।
  • अब आटे में घी को डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • फिर नॉर्मल तरीके से पानी या गुनगुने दूध से आटा गूथ लें।
  • इसके बाद रोटियों को सेंक करके रखेंगी तो वह मुलायम रहेंगी।

दही का जादू रखेगा रोटी को मलमल जैसा मुलायम

अगर आप लंबे समय तक रोटी को मुलायम रखना चाहती है, तो दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आटे के ग्लूटेन को नरम करने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक कटोरी में दही लें।
  • इसके बाद इसे अच्छे से फेंट लें।
  • अब 1-2 चम्मच दही को आटे में डालकर मिक्स करते हुए गूंथ लें।

रोटी को मुलायम रखने के लिए ध्यान रखें ये बातें

how to make chapati stay soft for 3 hours

  • रोटियों को बहुत पतला और रगड़ कर न बेलें।
  • रोटी को सेंकने के बाद उसे सफेद कपड़े के ऊपर रखकर अच्छे से ढकें।
  • इसके बाद किसी प्लेट या ढक्कन की मदद से ढक कर रखें।

इसे भी पढ़ें- आटा गूंथने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये ट्रिक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

FAQ
रोटी को ज्यादा देर तक मुलायम कैसे रखें?
रोटी को बहुत देर तक मुलायम रखने के लिए आटे को 10-15 मिनट के लिए गूथ कर रख दें।
रोटी को सूखने से कैसे बचाएं?
रोटी को सूखने से बचाने के लिए उन्हें सूती कपड़े से ढककर रखें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।