Roti Ko Mulayam Rakhne Ke liye Kya Kare: दाल-चावल और सब्जी के साथ अगर मुलायम-मुलायम रोटियां तो खाने का स्वाद बढ़ जाता हैं। वहीं अगर ये टाइट हो तो न केवल इन्हें तोड़ने में बल्कि चबाने में भी दिक्कत होती है। अगर रोटियां खुली रखी हो, तो यह टाइट हो जाती है, लेकिन क्या हो जब इन्हें कपड़े से लपेटकर और ढककर रखने के बाद ये कड़ी हो जाएं। इस दिक्कत से बचने के लिए अमूमन महिलाएं खाना परोसने के साथ-साथ रोटियां सेंकती हैं। हालांकि यह एक ऐसी समस्या है, जो हर एक गृहिणी के साथ रोजाना होती है। अब ऐसे में अक्सर हम रोटियों को मुलायम रखने के लिए कई तरह के जतन करते हैं, लेकिन इसके बाद यह समस्या बनी रहती है।
अगर आपकी सेंकी गई रोटियां टाइट हो जाती है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ आसान और असरदार हैक्स हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी रोटियों को लंबे समय तक मलमल जैसा मुलायम और ताजा रख सकती हैं। नीचे बताई गई ट्रिक्स इतनी कमाल की हैं कि आपकी देवरानी-जेठानी भी इसके पीछे की सीक्रेट पूछने लगेंगी। तो जानिए,बिना देर किए जानते हैं वे तीन सीक्रेट हैक्स जो आपकी रोटियों को हमेशा सॉफ्ट बनाए रखेंगे।
रोटी को मुलायम रखने के लिए आटे को अच्छे गूथना बहुत जरूरी होता है। अब ऐसे में जब आटा गूथने तो ठंडे पानी के बजाय गुनगुन पानी या गुनगुने दूध का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें- 5 मिनट में आटा गूंथने की ये ट्रिक्स हैं कमाल, मैंने आजमाई अब आपकी बारी!
यह विडियो भी देखें
दूध में मौजूद फैट और प्रोटीन आटे को अंदर से मुलायम बनाते हैं, जिससे रोटियां देर तक नरम रहती हैं। वहीं गर्म पानी से आटा गूथने पर आटे में मौजूद ग्लूटेन प्रोटीन जल्दी एक्टिव होता है।
रोटियों को अगर आप मुलायम बनाए रखने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीका आटे की नमी को लॉक कर देता है, जिससे रोटियां सूखती नहीं हैं।
अगर आप लंबे समय तक रोटी को मुलायम रखना चाहती है, तो दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आटे के ग्लूटेन को नरम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- आटा गूंथने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये ट्रिक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।