आज के समय में लोग अपनी हेल्थ और डाइट को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस हो गए है। यही वजह है कि ग्लूटेन फ्री डाइट फॉलो करना काफी अच्छा माना जाने लगा है। हालांकि, ग्लूटेन-फ्री आटे से रोटी बनाना इतना भी आसान नहीं होता। ग्लूटेन-फ्री आटा बेलते समय चिपक जाता है, कभी टूट जाता है और बेलन से आसानी से फैलता नहीं। जिसकी वजह से रोटी गोल बन ही नहीं पाती है। कभी रोटी बनाते समय वह पत्थर जैसी सख्त हो जाती है।
दरअसल, ज्वार, बाजरा, रागी या चावल के आटे में इलास्टिसिटी नहीं होती है और इसलिए बेलते समय रोटी जल्दी फट जाती है। हो सकता है कि आप भी इन दिनों ग्लूटेन फ्री डाइट पर हों, लेकिन ग्लूटेन फ्री रोटियां बनाना काफी मुश्किल लग रहा हो। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से ग्लूटेन फ्री रोटियां आसानी से बना सकती हैं-
ग्लूटेन फ्री आटे में कोई बाइंडिंग एजेंट नहीं होता है और इसलिए रोटियों बेलना काफी मुश्किल होता है। बेलते समय रोटी फट जाती है। जबकि गेंहू के आटे में ग्लूटेन होने की वजह से ये समस्या नहीं होती है। इसलिए, अगर आप ग्लूटेन फ्री आटे से रोटी बना रही हैं तो बाइंडिंग एजेंट के रूप में 1-2 चम्मच इसबगोल या 2-3 बड़े चम्मच उबला आलू या शकरकंद मैश करके डालें। इससे रोटी को बेलना काफी आसान हो जाएगा।
ग्लूटेन फ्री रोटी को बेलन की मदद से बेलना काफी मुश्किल होता है। बेलन से रोटी अक्सर टूट जाती है। इसलिए, आप इसे हाथ से दबाकर रोटी बनाएं। हाथ से दबाने पर दबाव बराबर पड़ता है और रोटी बिना फटे गोल आकार में बन जाती है। रोटी बनाने के लिए आप आटे की लोई को बटर पेपर या प्लास्टिक शीट के बीच रखकर हाथ से धीरे-धीरे दबाकर फैलाओ।
इसे भी पढ़ें: गुड़ और बासी रोटी को मिलाकर तैयार किए जा सकते हैं कई व्यंजन, मीठा खाने के शौकीन करें ट्राई
एक बार जब आप आटा गूंथती हैं तो उसके बाद उसे करीबन 10-15 मिनट ढककर रख दो। जब आप आटे को रेस्ट करने देती हैं तो इससे इसबगोल या आलू जैसे बाइंडिंग एजेंट अच्छे से एक्टिव हो जाते हैं और आटा पूरा पानी सोखकर सेट हो जाता है। इससे रोटी बेलते समय दरारें कम पड़ती हैं। आप चाहें तो आटा गूंथते समय एक चम्मच तेल या घी आटे में मिला सकती हैं। इससे भी फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: कड़ाही को उल्टा करके बनाएं होटल स्टाइल तंदूरी रोटी, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
जब आप ग्लूटेन फ्री रोटी बना रही हैं तो आपको तवे के तापमान का भी ध्यान रखना चाहिए। ध्यान दें कि तवा मीडियम-हाई आंच पर गरम हो। अगर तवा ठंडा होगा तो रोटी चिपक जाएगी, और अगर बहुत गरम होगा तो रोटी जल जाएगी। वहीं, मीडियम-हाई आंच पर रोटी फूलती है और मुलायम भी बनती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।