कभी लौटकर नहीं आएंगी छिपकलियां, काम आएगा सुई धागे का ये देसी जुगाड़

अक्सर खाने की खुशबू से छिपकलियों की भीड़ आसपास मंडराने लगती है। ऐसे में यही डर लगा रहता है कि कहीं यह खाने में न गिर जाएं, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए आप हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 
image

इस मौसम में छिपकलियों का होना आम बात है, लेकिन किचन में जरूरत से ज्यादा दिखना अच्छी बात नहीं। किचन बहुत ही साफ जगह होनी चाहिए, क्योंकि इसमें खाना बनाया जाता है। जरा-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। हालांकि, किचन में एक-आधा छिपकली होना आम बात है लेकिन खाना बनाते वक्त एकदम भीड़ नजर आए तो चीख निकल जाती है।

कई बार डर के मारे हम खाना नहीं बना पाते, तो कई बार छिपकलियों को झाड़ू या चप्पल से भगाने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी प्लेटों या खाना रखने वाली जगहों के पास पहुंच जाना किसी के भी लिए घिनौना हो सकता है।

वैसे तो बाजार में छिपकलियों को भगाने के लिए कई तरह के केमिकल स्प्रे या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन वे महंगे होते हैं और कई बार बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। ऐसे में देसी नुस्खे आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं, यह न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि मददगार भी साबित हो सकते हैं।

क्या है सुई-धागे वाला देसी जुगाड़?

Insect Killer Spray नहीं.. अब बिना खर्च किए इन देसी नुस्खों से छिपकलियों को  भगाएं कोसों दूर | how to get rid of lizards without spending money |  HerZindagi

यह नुस्खा बहुत ही पुराना है, जिसे छिपकलियों को भगाने के लिए किया जाता था। हालांकि, अब वक्त के साथ-साथ इस्तेमाल कम किया जाने लगा है। इस टिप को अपनाने के लिए आप काले रंग का धागा लें और इसमें एक सुई पिरोकर किसी दीवार के कोने में टांग दें। खासकर इस जगह पर जहां छिपकलियां ज्यादा आती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: बाथरूम में रखी इन 2 चीजों से चमकाएं लोहे का काला तवा, आप भी ट्राई करें यह वायरल हैक

कैसे काम करता है यह नुस्खा?

कहा जाता है कि छिपकलियों को लगता है कि यह कोई खतरा है और इसे देखकर वो दूर भाग जाती हैं। पुराने लोग मानते हैं कि दीवार पर लटका हुआ सुई वाला धागा छिपकली को भ्रमित करता है। उन्हें लगता है कि यह सांप या शिकारी की पूंछ हो सकता है और वे उस स्थान से दूर रहना पसंद करती हैं।

हालांकि, यह कोई वैज्ञानिक तरीका नहीं है, लेकिन कई घरों में इसे अपनाकर अच्छे रिजल्ट देखे गए हैं। इसलिए आप भी इस टिप को अपना सकती हैं और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ साझा कर सकती हैं।

सुई धागे में लटकाएं प्याज के छिलके

छिपकलियों से हैं परेशान, तो घर से भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके | how to get  rid of lizard from house | HerZindagi

अगर इसके बाद भी छिपकलियां नहीं जा रही हैं, तो आपको और एक्सपेरिमेंट करने होंगे। आप प्याज के छिलके से भी छिपकलियों को भगा सकते हैं, कहा जाता है इसकी बदबू से छिपकलियां दूर भाग जाती हैं।

इस टिप को अपनाने के लिए आपको सुई-धागे में प्याज के छिलकों को डालकर माला तैयार कर लेनी है। अब इस माला को लटका कर टांग दें, यकीनन कुछ ही दिनों में फायदा होगा।

इन टिप्स को भी अपनाएं

How to Get Rid of Lizards: छिपकली नहीं आएगी कभी घर के अंदर, बस एक स्प्रे  बनाकर छिड़क दें दीवारों पर | easy tips to get rid of lizards with  naphthalene balls

  • आप छिपकलियों को भगाने के लिए नारियल का तेल और तंबाकू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको तेल में थोड़ा-सा तंबाकू मिलाकर इस्तेमाल करना होगा।
  • लहसुन-अदरक भी बहुत ही मददगार साबित हो सकता है, जिसके टुकड़े आपको इस्तेमाल करने होंगे। कहा जाता है इसकी बदबू से छिपकलियां दूर भागती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में छिपकलियों ने किचन को बना रखा है डेरा, तो रात को करें ये काम

  • आप तंबाकू के साथ कॉफी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों को मिलाकर आपको गोलियां बनानी होंगी और उस जगह पर रखना होगा जहां पर छिपकलियां बिल्कुल भी न आएं।
  • अंडों के सूखे छिलकों को खिड़की या दरवाजों के पास रखें। यकीनन एक दिन में ही छिपकलियां दूर भाग जाएंगी। आप पुदीना का तेल भी इसके साथ डाल सकते हैं।

इन टिप्स को आपको खाने की जगह के बिल्कुल पास नहीं करना है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • छिपकलियों का सबसे किन चीजों से डर लगता है?

    छिपकलियों को तेज बदबू वाली चीजें या ठंडी और खुली जगहों से डर लगता है जैसे- कपूर या लहसुन।