आजकल अधिकांश लोगों के घर में आपको मॉड्यूलर किचन दिखाई देगा। अब बर्तन रखने के लिए आपको अलग से बर्तन स्टैंड नहीं लेने पड़ते बल्कि स्लैब के नीचे ही कैबिनेट बना दिए जाते हैं। ऐसे में आपको चम्मच, कटोरी, प्लेट, आदि निकालने में आसानी होती है, क्योंकि सब आपकी नजरों के सामने होता है।
कुछ काम आपके लिए आसान होते हैं, तो कुछ मुश्किल है। अब बर्तन निकालना आपके लिए आसान हो जाता है, लेकिन ट्रॉली कई बार चिपचिपी और गंदी हो जाती है। उसमें से बदबू आने लगती है। अगर आप भी कैबिनेट ट्रॉली की बदबू से परेशान हैं, तो इन ट्रिक्स को आजमाकर जरूर देखें।
नेचुरल फ्रेशनर से दूर करें बदबू
- आप कैबिनेट ट्रॉली की बदबू को दूर करने के लिए नेचुरल फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनी कैबिनेट को खाली कर दें। सारे बर्तन हटाकर उसे अच्छी तरह से साफ कर लें।
- इसके बाद आप एक कॉटन बॉल में कोई भी पसंदीदा एशेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर उसे ट्रॉली में रख सकते हैं।
- इसके अलावा आप लैवेंडर, रोजमेरी या तेजपत्ता जैसी ड्राई हर्ब्स ट्रॉली में डालकर उसकी बदबू को दूर कर सकते हैं।
मॉइश्चर न होने दें
- कैबिनेट में जरा-सी भी नमी रह जाए, तो उसमें से बदबू आने लगती है। इतनी ही नहीं, कैबिनेट में फफूंदी भी लग सकती है, जिससे न सिर्फ लकड़ी खराब होगी बल्कि बदबू बढ़ जाएगी।
- ट्रॉली को साफ करने के बाद, उसमें कोई भी बर्तन गीला न रखें। पहले उन्हें सूखने दें उसके बाद ही सामान को पूरी तरह से ट्रॉली में रखें।
- अतिरिक्त नमी को सोखने के लिए ट्रॉली में सिलिका जेल पैक रखें। सिलिका जेल पैक नमी को सोखकर बदबू को भी दूर करते हैं।
बेकिंग सोडा और नमक का करें इस्तेमाल
- बेकिंग सोडा और नमक कैबिनेट की गंध से निपटने के लिए प्रभावी और प्राकृतिक तरीके हैं। आप इनसे सफाई के साथ-साथ बदबू भी दूर कर सकते हैं।
- इसके लिए कैबिनेट से सभी आइटम हटा दें। सभी बर्तन, बर्तन, पैन और अन्य स्टोर्ड आइटम बाहर निकालें।
- एक कटोरे में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और 2 बड़े चम्मच नमक को एक चौथाई गर्म पानी के साथ मिलाएं। इसमें डिश सोप डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- कैबिनेट की इनर सरफेस को साफ करने के लिए तैयार घोल का उपयोग करें। इसे स्पंज से अच्छी रह से रगड़कर साफ करें।
- इसके बाद इसे गीले कपड़े से साफ करें। कैबिनेट के अंदरूनी हिस्से को अच्छी तरह से सुखाने के लिए ड्राई तौलिये का इस्तेमाल करें।
- सफाई के बाद, बची हुई गंध को सोखने के लिए बेकिंग सोडा और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कैबिनेट के अंदर बेकिंग सोडा और नमक से भरे छोटे कटोरे को रातभर के लिए रख दें। यह बदबू को सोखने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें :Kitchen hacks: किचन कैबिनेट की ऐसे करें सफाई, नहीं जाएगी चमक
विनेगर की मदद से दूर करें बदबू
- सिरका एक शक्तिशाली और प्राकृतिक दुर्गन्धनाशक है जो कैबिनेट्स से गंध को प्रभावी ढंग से दूर कर सकता है। इसकी अम्लीय प्रकृति गंध को अवशोषित करने में मदद करती है।
- सबसे पहले आप सारे बर्तनों को बाहर करके इंटीरियर को कपड़े से साफ कर लें।
- एक स्प्रे बोतल में, सफेद सिरका और पानी के बराबर भागों को मिलाएं। कैबिनेट को अंदर से साफ करने के लिए सिरका के घोल का उपयोग करें।
- स्पंज या कपड़े का उपयोग करके अच्छी तरह से कोने से गंदगी को साफ करें। इसे फिर नम कपड़े से पोंछें।
- गंध को और भी बेअसर करने के लिए, आप सिरके का इस्तेमाल दुर्गंध दूर करने के लिए कर सकते हैं। सफेद सिरके को छोटे कटोरे में रखकर कैबिनेट के अंदर रखें।
- रात भर या कम से कम 24 घंटे तक इसे कैबिनेट में रहने दें। इससे गंदगी बदबू दूर हो जाएगी।
- आप विनेगर के कटोरे में लैवेंडर, नींबू या पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल डालकर इसे कैबिनेट में छोड़ दें।
इसके अलावा कोशिश करें कि आप रोजाना किचन कैबिनेट को साफ करें। इसके अलावा शेल्फ लाइनर्स का उपयोग करें जिन्हें आप आसानी से सफाई के लिए हटा सकते हैं। वहीं, कुछ देर के लिए कैबिनेट को खुला छोड़ दें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों