herzindagi
How Do I Get My Fridge to Stop Leaking Water

फ्रिज से लीक होने लगा है पानी? इन छोटी-छोटी टिप्स से खुद करें ठीक...नहीं पड़ेगी मैकेनिक बुलाकर पैसे लगाने की जरूरत

How Do I Get My Fridge to Stop Leaking Water: क्या आपके फ्रिज के निचले हिस्से से भी पानी लीक हो रहा है? फ्रिज में कुछ समस्याओं के चलते उससे पानी लीक होने लगता है। इसके लिए आपको मेकैनिक को बुलाने की जरूरत नहीं है। कुछ छोटे-छोटे टिप्स की मदद से आप फ्रिज से लीकेज की समस्या को खुद भी ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, फ्रिज की लीकेज को कैसे सही करें? 
Editorial
Updated:- 2025-07-11, 11:55 IST

Why Would a Refrigerator Leak From the Bottom: सर्दी हो या गर्मी फ्रिज का इस्तेमाल हमेशा ही होता है। भले ही लोग गर्मियों में ठंडा पानी पीने के लिए फ्रिज ज्यादा यूज करते हैं, लेकिन सब्जियों, फलों और खाने की चीजों को स्टोर करने के लिए फ्रिज रोज ही यूज होता है। रेफ्रिजरेटर जितना ज्यादा पुराना होता है, उसमें उतनी ही ज्यादा दिक्कतें आने लगती हैं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पुराने होने पर उनका सही से इस्तेमाल ना करने पर उनमें खराबी आने लगती है। 

कई बार कुछ गलतियों के कारण रेफ्रिजरेटर में लीकेज की समस्या होने लगती है। रेफ्रिजरेटर को अगर आप अचानक से लंबे वक्त के लिए बंद करते हैं, तो उसमें दिक्कतें आ सकती हैं। अगर आपके फ्रिज से भी पानी लीक होने लगा है, तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके उसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, रेफ्रिजरेटर से पानी लीक होने लगे, तो कैसे सही करें?

यह भी देखें- ये 6 गलतियां आपके फ्रिज को जल्दी कर सकती हैं खराब

फ्रिज को करें तुरंत बंद

turn off the fridge immediately

कुछ रेफ्रिजरेटर मॉडल में पानी की लाइन होती है। अगर इस लाइन में किसी तरह की दिक्कत होने लगे, तो रेफ्रिजरेटर के नीचे के हिस्से से पानी लीक होने लगता है। इसकी वजह से रेफ्रिजरेटर में बर्फ भी सही से जम नहीं पाती। ऐसे में सबसे पहले फ्रिज को बंद कर दें। इसके बाद, शट-ऑफ वाल्व चालू कर दें। पानी की लाइन चेक करें। अगर किसी तरह की दिक्कत दिखे, तो प्रोफेशनल मैकेनिक की मदद से उसे चेंज करवा लें। अगर पानी की नली में बर्फ जमने से लीकेज हो रही है, तो रेफ्रिजरेटर को बंद करके बर्फ को पिघलने दें। 

यह विडियो भी देखें

फ्रीजर को बंद करके रखें

रेफ्रिजरेटर में कई बार डीफ्रॉस्ट नाली बंद होने पर रिसाव होने लगता है। इससे फ्रिज में बर्फ नहीं जमती और वो डीफ्रॉस्ट होता रहता है। अक्सर खाना या गंदगी फंसने पर डीफ्रॉस्ट नाली बंद हो जाती है। इसके लिए पाइप क्लीनर या वायर हैंगर से बर्फ को साफ करें। 

फ्रिज को दीवार से रखें दूर

Keep the refrigerator away from the wall

रेफ्रिजरेटर के सामने के हिस्से को छोड़ा ऊपर रखें। इससे कूलेंट अच्छे से काम कर पाता है। कंडेनसर रेफ्रिजरेटर हिस्से में छेद करने लगता है, जिससे लीकेज की दिक्कत होने लगती है। फ्रिज को हमेशा दीवार से दूर रखें। इससे हीट अच्छे से बाहर निकल पाएगी। फ्रिज को हमेशा दीवार से 5-6 इंच की दूरी पर ही रखें।  

यह भी देखें- गर्मियों में फ्रिज नहीं कर रहा है ठीक से काम, तो हो सकते हैं ये कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।