ऐसा कई बार होता है कि हम किचन के सिंक को ऊपर से तो साफ रखते हैं, लेकिन उसके बाहरी हिस्से पर ध्यान नहीं देते। सिंक में क्योंकि अक्सर बर्तन धुले जाते हैं, तो उसमें धीरे-धीरे जंग लगने लगता है। यह जंग उसे कच्चा कर देता है और फिर कभी पाइप से तो कभी सिंक के किसी हिस्से से पानी टपकने लगता है।
यह पानी की बर्बादी भी है और फिर किचन के प्लोर में अक्सर गीलापन रहता है। अब ऐसे में बदबू होना भी आम हो जाता है। अब जरा सोचिए कि आपको कहीं अर्जेंट जाना हो, लेकिन पानी का टपकना तेज हो गया हो। ऐसे में तुरंत प्लंबर तो नहीं आ सकता है। लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि कुछ ऐसे आसान तरीके हैं जिनसे आप खुद ही अपने किचन सिंक के लीकेज को ठीक कर सकती हैं, तो क्या कहेंगी? चलिए इस लेख में आप भी उन ट्रिक्स को आजमा सकती हैं।
1. थ्रेड सील टेप (Teflon Tape) का जादुई इस्तेमाल-
थ्रेड सील टेप प्लंबिंग का बेहद शक्तिशाली टूलहै। अक्सर लोग इसे केवल नए कनेक्शनों के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह पुराने, लीक होते जोड़ों को सील करने में भी कमाल का काम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
- सबसे पहले सिंक के नीचे लगे पानी के मेन वॉल्व को बंद करें। इसके बाद, उसे कपड़े से साफ कर लें, ताकि कोई नमी टेप लगाने में मुश्किल न खड़ी करे।
- एक बार देख लें कि पानी का रिसा किस जगह से हो रहा है। यह अक्सर पाइप के नट या फिटिंग के पास होता है।
- प्लायर का उपयोग करके धीरे-धीरे लीक हो रहे जोड़ को खोलें। जोड़ के एक सिरे पर, जहां चूड़ियां होती हैं, थ्रेड सील टेप को कसकर लपेटना शुरू करें। टेप को घड़ी की दिशा में लपेटें, ताकि जब आप जोड़ को कसें तो वह ढीला न हो। 5-7 बार लपेटने के बाद इसे हाथ से कस लें।
- पानी के वॉल्व को फिर से खोलें और देखें कि लीकेज बंद हुआ है या नहीं। आमतौर पर यह तुरंत काम कर जाता है। यह तरीका छोटे-मोटे लीकेज को ठीक करने में बेहद प्रभावी है।
2. पुराने साइकिल ट्यूब या रबर बैंड से करें मरम्मत
अगर आपको तुरंत टेम्पोररी काम करना है, तो यह तरीका आजमा सकती हैं। यह एकदम प्रभावी सॉल्यूशन है, इसे ऐसे आजमाएं-
कैसे करें इस्तेमाल:
- देखें कि पाइप के किस हिस्से से पानी लीक हो रहा है। एक पुरानी साइकिल ट्यूब या कुछ मजबूत, चौड़े रबर बैंड इकट्ठा करें।
- लीक वाले हिस्से को अच्छी तरह से सुखा लें। साइकिल ट्यूब के टुकड़े को लीक वाले हिस्से के चारों ओर कसकर लपेटना शुरू करें। ट्यूब को ओवरलैप करते हुए कसकर लपेटें ताकि कोई गैप न बचे।
- आप चाहें तो इसे और सुरक्षित करने के लिए ऊपर से टेप भी लपेट सकते हैं। पानी चलाकर देखें कि लीकेज बंद हुआ है या नहीं।
3. अंडे की सफेदी करेगी काम
यह ऐसा हैक है जिसके बारे में लोग नहीं जाने हैं लेकिन बहुत ही छोटे-मोटे लीकेज को आप इससे ठीक कर सकती हैं। बारीक रिसाव को यह अस्थायी रूप से फिक्स कर सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
- सबसे पहले, जिस जगह से पानी लीक हो रहा है, उसे अच्छी तरह से साफ करें और पूरी तरह सुखा लें।
- एक छोटे कटोरे में एक अंडे का सफेद हिस्सा लें। सिलिका जेल के छोटे दानों को पीसकर पाउडर बना लें और अंडे में मिलाएं। मिश्रण को तब तक फेंटें जब तक यह एक गाढ़ा, चिपचिपा पेस्ट न बन जाए।
- इस पेस्ट को लीकेज वाले एरिया पर अच्छी तरह से लगाएं। आप एक छोटे ब्रश या अपनी उंगली का उपयोग कर सकते हैं।
- मिश्रण को कम से कम 12-24 घंटे के लिए पूरी तरह से सूखने दें। यह जरूरी इसलिए है, ताकि एक वॉटरप्रूफ सील बन सके। इस दौरान पानी का उपयोग न करें।
- सूखने के बाद, सिंक में थोड़ा पानी चलाकर देखें कि लीकेज बंद हुआ है या नहीं।
ये सारे तरीके आप तब आजमा सकती हैं जब आपको अर्जेंसी हो। सिंक को खुद से फिक्स करने के बाद प्लबंर को जरूर दिखाएं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों