herzindagi
Hardened Coffee Problem in hindi

मिनटों में पाउडर बन सकती है जमी हुई कॉफी, ये आसान तरीके आएंगे काम

Soften Hardened Coffee Powder: अगर आप जमी हुई कॉफी को ठीक करना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ आसान से तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-19, 17:41 IST

अकसर आपने देखा होगा कि कॉफी के डिब्बे में जब कॉफी जम जाती है, तो उसे निकाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में महिलाएं उस डिब्बे को तो फेंक देती हैं और दूसरा कॉफी का डिब्बा ले आती है। बता दें कि अब आपको जमी कॉफी को फेंकने की जरूरत नही है, बल्कि आप कुछ तरीकों को अपनाकर इसे न केवल बाहर निकाल सकती हैं बल्कि जमी कॉफी का पाउडर भी बना सकती हैं। और जमी कॉफी आसानी से बाहर भी आ सकती हैं। ये तरीके बेहद आसान हैं। जानते हैं, इनके बारे में...

जमी कॉफी को कैसे ठीक करें?

  • सबसे पहले आप जमी हुई कॉफी को एक प्लेट में फैला लें। अब तेज धूप में थोड़ी देर के लिए रख दें। उसके बाद आप देखेंगी की कॉफी से नमी दूर हो रही है। ऐसे में कॉफी को तोड़ना आसान हो जाएगा। अब आप कॉफी के डेले को  मिक्सी में डालें और पीस लें। ध्यान दें कि जिस भी मिक्सी में आप कॉफी को पीसें वो गीला नहीं होना चाहिए। वरना पाउडर नहीं बनेगा। 

coffee (2)

  • अगर आप कॉफी को धूप में नहीं सुखा पा रही हैं तो ऐसे में आप इसे पंखे की हवा में भी फैलाकर सुखा सकती हैं। हालांकि आप भूलकर भी एसी की हवा में कॉफी को न रखें। बता दें कि एसी की हवा में नमी होती है जो कॉफी को और सख्त न गीला कर सकती है। ऐसे में आप कॉफी को केवल पंखे की हवा में रखें। उसके बाद जब कॉफी से नमी दूर हो जाए तो एक मिक्सी के जार में पीस लें। ऐसा करने से फायदा होगा। 

इसे भी पढ़ें - दिन के इन 3 समय पर भूल से भी न पिएं कॉफी, एक्सपर्ट बता रहे हैं नुकसान

  • आप गर्म तवे की मदद से भी जमी कॉफी की समस्या को दूर कर सकती हैं। ऐसे में आप गर्म तवे के ऊपर एक प्लेट रखें और उसमें सेहतमंद कॉफी को फैलाएं। ध्यान दें कि आप सीधे तौर पर कॉफी को गर्म तवे पर  नहीं रखना है वरना इससे कॉफी पिघल सकती है। अब आप गर्म तवे के ऊपर रख दें। अब आप देखेंगी कि कुछ ही सेकंड्स में कॉफी की नमी उड़ जाएगी और डेले ढीले होते नजर आएंगे। अब आप एक मिक्सी के जार में इन्हें पीस लें।

किन बातों का रखें ख्याल?

  • कॉफी को हमेशा कांच के कंटेनर में रखें।

coffee (3)

  • इसे निकालने के लिए गीली चम्मच का इस्तेमाल न करें।
  • कॉफी के डिब्बे को टाइट बंद करके रखें।

इसे भी पढ़ें- 90% लोग नहीं जानते बिना मशीन के ब्लैक कॉफी को बनाने का सही तरीका, कहीं आप भी तो नहीं करती ये गलतियां

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।