herzindagi
wall dust cleaning tips in hindi

दीवारों पर चिपकी धूल खराब कर रही है घर का लुक? इन तरीकों से चमकाएं लंबी-लंबी Walls

अगर आप महंगी-महंगी पेंट वाली दीवारों पर चिपकी धूल को दूर करना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 12:11 IST

अक्सर लोग अपने घर में महंगा-महंगा इंटीरियर लगाते हैं, जिससे कि उनके घर का लुक सबसे शानदार लगे। लेकिन दीवारों पर चिपकी धूल घर के लुक को खराब कर सकती है। ऐसे में महिलाओं को समय रहते हैं इस धूल को साफ करना जरूरी है वरना इसके कारण दीवारों पर निशान भी जम सकते हैं। बता दें, कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपनी दीवारों से चिपकी धूल को हटा सकती हैं। ऐसे में इनके बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं, इन तरीकों के बारे में... 

दीवारों पर चिपकी धूल को कैसे दूर करें?

दीवारों को साफ करने के दो तरीके हैं। पहला- बिना पानी के दीवारों को साफ करना और दूसरा- पानी के साथ दीवारों को साफ करना।

wall dust clean tips

ऐसे में साफ करने के तरीके निम्न प्रकार हैं-

बिना पानी के कैसे साफ करें दीवार?

  • इन दीवारों से धूल मिट्टी को दूर करने में माइक्रो फाइबर कपड़ा आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप इस कपड़ें को एक डंडे पर बांधें और बड़ी-बड़ी दीवारों पर ऊपर से नीचे तक पोछा लगाएं। ऐसा करने से धूल हट सकती है।  
  • वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करके भी दीवार पर चिपकी धूल और निशान को काफी हद तक साफ किया जा सकता है। ऐसे में वैक्यूम क्लीनर के ब्रश का इस्तेमाल आप दीवारों पर करें। ऐसा करने से चिपकी धूल और निशानों को साफ किया जा सकता है।
  • सूखे मॉप के इस्तेमाल से दीवार पर चिपकी धूल और निशान दोनों को साफ किया जा सकता है। ऐसे में आप मॉप को सूखा ही दीवार पर लगाकर पोंछ लें। ऐसा करने से दीवारें चमकने लगेंगी।

इसे भी पढ़ें - How To Hide Damp Stains: सीलन के धब्बों से हैं परेशान? ये होम डेकोर हैक्स बनाएंगे दीवारों को फिर से नया जैसा

पानी से कैसे साफ करें दीवार?

  • बेकिंग सोडा और पानी, दोनों के मिश्रण से दीवारों को साफ किया जा सकता है। ऐसे में आप बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब बने पेस्ट को दीवार पर लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद एक साफ कपड़े से दीवारों को पोंछ लें। ऐसा करने से फायदा होगा।

यह विडियो भी देखें

wall dust clean

  • सफेद सिरका भी दीवारों को साफ करने में आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप पानी में थोड़ा सा व्हाइट विनेगर मिलाएं और एक घोल तैयार करें। अब इस घोल को दीवार पर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। थोड़ी देर बाद एक साफ कपड़े से दीवारों को पोंछ लें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है। 
  • केवल पानी के माध्यम से भी दीवारों को साफ किया जा सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले एक जग पानी लें और उसे सीधे तौर पर दीवारों पर डालें। आप चाहें तो एक पानी वाले पाइप की मदद से दीवारों पर पानी डाल सकती हैं और फिर सूखे कपड़े से साफ करें। आप देखेंगी कि दीवारें एकदम चमकती नजर आ रही हैं। 

इसे भी पढ़ें - किचन में यूज़ होने वाले विनेगर और बेकिंग सोडा से साफ करें घर की दीवारें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।