गर्मी इस कदर पड़ रही है कि बिना एयर कंडीशनर के चैन ही नहीं है। एक मिनट के लिए एसी बंद होता है, तो लगता है जैसे, आस पास आग जल रही है। चैन की नींद पाने के लिए लोग ज्यादातर रातभर एसी चलाकर ही सोते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि एसी चलते ही बढ़िया नींद आती है, लेकिन क्या आप जानती हैं, कि रातभर ऐसी चलाकर सोना कितना नुकसानदाय साबित हो सकता है। हम इस आर्टिकल में इससे होने वाले नुकसान जानेंगे और इससे बचने के उपाय भी। चलिए जानते हैं।
यह भी पढ़ें-कूलर की हवा में सोने से चेहरे पर सूजन क्यों आ जाती है?
इन सभी समस्याओं से आप बच सकती हैं। इसके लिए आप छोटा सा उपाय करें। जिस कमरे में आप रातभर एसी चलाकर सोती हैं, वहां एक गमले या बालती में भर कर पानी रख लें। इससे कमरे में नमी बनी रहेगी। दरअसल यह एक तरह से नेचुरल ह्यूमिडिफायर का काम करता है। इससे नींद अच्छी आती है।
दूसरा उपाय यह है कि आप एसी का तापमान 23-24 पर ही रखें। यह शरीर के तापमान के लिए सही होता है, और इससे आप बीमार नहीं पड़ सकती हैं। साथ ही साथ शरीर को हाइड्रेट करती रहें।
तीसरा यह है कि आप सीधे ऐसी की हवा में न सोएं। कुछ लोगों की आदत होती है, की एसी का हवा डायरेक्ट मुंह या सिर पर लगता है, तो अपनी पोजिशन चेंज करके सोएं, और हो सके, तो एसी ब्लैंकेट रख लें।
रातभर एसी चलाने के बजाए, टाइमर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी नींद लग जाएगी, तो आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।