अब बिना घिसे ऐसे साफ होगी जली हुई कड़ाही, बस इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल

आप बिना जोर से घिसे घर में मौजूद कड़ाही को कुछ आसान हैक्स की मदद से साफ कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ आइडियाज बताने वाले हैं। 

 

remove blackness from kadhai

कढ़ाही का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। कढ़ाही में रोजाना खाना बनने के कारण यह काफी ज्यादा गंदा हो जाता है। वहीं लापरवाही के चलते कई बार हमारी कड़ाही जल भी जाती हैं। कई लोग जले हुए कड़ाही पर तब तक ध्यान नहीं देते हैं, जब तक यह देखने में गंदा ना लगने लगें। अगर आप भी कड़ाही की सफाई समय- समय पर नहीं करती हैं तो यह देखने में काफी गंदा लगने लगता है। आप चाहे तो कुछ आसान टिप्स की मदद से जली हुई कढ़ाही को भी मिनटों में चमका सकती हैं। इसे चमकाने के लिए आपको केवल 3 चीजों की जरूरत होगी।

खपरैल से करें कड़ाही की सफाई

खपरैल की मदद से आप अपने जले हुए कड़ाही की सफाई मिनटों में कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल बालू लेना होगा। पहले बालू को कड़ाही पर लगाएं और फिर खपरैल की मदद से कड़ाही की सफाई करें। ऐसा करने पर आपका कड़ाही साफ हो जाएगा।

राख से करें कड़ाही की सफाई

aluminium kadhai cleaning tips

जले हुए लकड़ी जिसे आम भाषा में राख कहा जाता है इसकी मदद से भी आप चाहे तो कड़ाही की सफाई कर सकती हैं। राख की मदद से कड़ाही की सफाई मिनटों में हो जाती हैं। अगर आपका कड़ाही काफी ज्यादा जल गया है तो आपको अपने कड़ाही को राख की मदद से साफ करना चाहिए। खपरैल लें और फिर राख लगाएं ऐसे में आपका कड़ाही मिनटों में साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः सब्जी से लेकर खीर तक, खाना बनाने के लिए करें इन डिफरेंट कड़ाही का इस्तेमाल

सैंड पेपर से करें कड़ाही की सफाई

सैंड पेपर की मदद से आप चाहे तो कड़ाही की सफाई मिनटों में कर सकती हैं। सैंड पेपर का इस्तेमाल केवल घर की सफाई के लिए ही नहीं बल्कि कड़ाही की सफाई के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि आपको ज्यादा जोड़ लगाकर सैंड पेपर से कड़ाही की सफाई नहीं करना चाहिए। इससे आपका कड़ाही खराब हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः जली हुई काली कड़ाही को इस जादुई पाउडर से करें साफ

इन बातों का रखें ध्यान

  • कड़ाही की सफाई करते समय ग्लव्स जरूर पहनें
  • कड़ाही की सफाई हार्ड चीजों से ना करें
  • कड़ाही की सफाई करते समय ज्यादा प्रेशर कड़ाही पर ना दें
  • कड़ाही जलने के तुरंत बाद ही कड़ाही की सफाई करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP