घर का हर एक हिस्सा एक समय के बाद गंदा हो जाता है। ऐसे में हम उसे साफ करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। अब आप रसोई की अलमारियों को ही देख लिजिए। खाना बनाते वक्त निकलने वाली भाप की वजह से इन अलमारियों पर लगी सनमाइका चिकनी हो जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको इन अलमारियों पर लगी चिकनाहट को सर्दियों में साफ करने के लिए कुछ हैक्स बताने वाले हैं।
करें गर्म पानी और डिटर्जेंट से साफ
गर्म पानी और डिटर्जेंट की मदद से आप सर्दियों में रसोई के हर एक हिस्से को साफ कर सकते हैं। रसोई की अलमारी पर लगी सनमाइका को साफ करने के लिए सबसे एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें डिटर्जेंट मिलाएं। अब आपका लिक्विड तैयार हो जाएगा जिसकी मदद से आप आसानी से सफाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें क्योंकि रफ कपड़े से सनमाइका पर निशान पड़ सकते हैं।
घर पर बनाएं क्लीनर
गंदी रसोई को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा, शैंपू और सिरका मिलाकर क्लीनर भी तैयार कर सकते हैं। इन तीनों चीजों को पानी में बराबर मात्रा में मिलाएं और लिक्विड तैयार करें। अब इस लिक्विड को आप चिकनाहट पर स्प्रे करें और कपड़े के रब करें। आपकी रसोई की सारी चिकनाहट गायब हो जाएगी।
टिशू पेपर की मदद से ऐसे करें साफ
टिशू पेपर की मदद से भी आप आसानी से सनमाइका को साफ कर सकते हैं। आपको बस टिशू को बेकिंग सोडा के पानी में गिला कैबिनेट पर रब करना है। एक साथ 4-5 टिय़ू पेपर लेकर यह ट्रिक अपनाएं। इससे चिकनाहट उभर जाती है और फिर आसानी से निकल जाती है।
जुराब की मदद से करें साफ
बर्तन धोने वाले साबुन को जुराब पर लगाकर भी आप रसोई की चिकनाहट भगा सकते हैं। आपको बस जुराब को गिला करके सनमाइका पर हल्के हाथ से घूमना है।
इसे भी पढ़ेंःकिचन की चमचमाती सफाई के लिए घर पर बनाएं ये क्लीनिंग स्प्रे
ये थे कुछ ट्रिक्स और टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से रसोई की सफाई कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ और जानने के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Justdial, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों