गैस स्टोव के सामने रखी हुई कोई भी चीज चिपचिपी हो ही जाती है। चाहे वो बर्तन हो या टाइल्स रोजाना बनने वाले भोजन के तेल, मसाले और छींटे के कारण टाइल्स और आसपास रखे हुए सारे बर्तन गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। बता दें कि जब टाइल्स, बर्तन या डिब्बे समेत कुछ भी जब भाप, तेल और मसाले से चिपचिपी हो जाती है, तो यह गंदी तो हो ही जीती है। साथ ही धूल-मिट्टी और दूसरी गंदगी भी चिपचिपापन के कारण टाइल्स और बर्तनों में जल्दी जमती है। गंदी चिपचिपी टाइल्स को रोजाना साफ करने का वक्त किसी के पास नहीं होता है, बता दें कि लोग हफ्ते या 15 दिनों में टाइल्स की गंदगी और चिपचिपेपन को साफ करते हैं। ऐसे में यदि आप भी 8-15 दिन में टाइल्स और दूसरे चिपचिपे चीजों की सफाई करते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें। बताए गए टिप्स की मदद से आप टाइल्स की गंदगी को तो साफ कर पाएंगे।
टाइल्स की सफाई कैसे करें?
टाइल्स की सफाई के लिए आपको ज्यादा ताम झाम नहीं करना है। इसे आप साधारण सर्फ पाउडर और गर्म पानी से साफ कर सकते हैं। मैं खुद अपने किचन की सफाई हर हफ्ते इसी तरह से करती हूं। बता दें कि हर हफ्ते यदि हम उनकी सफाई करते हैं, तो यह उतने ज्यादा चिपचिपे और गंदे नहीं होंगे। ऐसे में चलिए बिना देर किए जान ले गैस के सामने की चिपचिपी टाइल्स की सफाई की ये देसी और सरल नुस्खा।
- गर्म पानी आधा लीटर
- डिटर्जेंट पाउडर
- स्टील स्क्रबर
कैसे करें सफाई
- आप साधारण गर्म पानी मेंडिटर्जेंट पाउडरमिलाएं और घोल बना लें।
- अब इसे पूरे चिपचिपे टाइल्स में छिड़क दें और स्क्रबर में भी डिशवाश बार या जेल लगाकर टाइल्स में लगाएं।
- डिटर्जेंट लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और स्क्रबर की मदद से साफ करना है।
- तय समय के बाद आप स्टील के स्क्रबर से टाइल्स को रगड़ना शुरू करें।
- टाइल्स में लगे सभी छींटे, तेल के निशानऔर चिपचिपापन समेत दूसरी सभी गंदगी को रगड़ना शुरू करें।
- गंदगी को रगड़ने के बाद एक टावल को गिला करें और टाइल्स को पोंछ लें।
- दो से तीन बार टावल को साफ पानी से धोने के बाद गंदगी को अच्छे से पोंछ लें।
- कुछ देर टाइल्स को सूखने दें, फिर किचन का कामकाज शुरू करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों