herzindagi
cleaning tips sticky kitchen tiles

गैस स्टोव के सामने की टाइल्स हो जाती है गंदी और चिपचिपी, तो इस तरह से करें साफ

गैस के सामने कुछ भी हो, चाहे टाइल्स हो, कबर्ड हो या दराज, रोजाना खाना बनाने के कारण तेल, मसाले और भाप के कारण टाइल्स चिपचिपी हो जाती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-12, 18:54 IST

गैस स्टोव के सामने रखी हुई कोई भी चीज चिपचिपी हो ही जाती है। चाहे वो बर्तन हो या टाइल्स रोजाना बनने वाले भोजन के तेल, मसाले और छींटे के कारण टाइल्स और आसपास रखे हुए सारे बर्तन गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। बता दें कि जब टाइल्स, बर्तन या डिब्बे समेत कुछ भी जब भाप, तेल और मसाले से चिपचिपी हो जाती है, तो यह गंदी तो हो ही जीती है। साथ ही धूल-मिट्टी और दूसरी गंदगी भी चिपचिपापन के कारण टाइल्स और बर्तनों में जल्दी जमती है। गंदी चिपचिपी टाइल्स को रोजाना साफ करने का वक्त किसी के पास नहीं होता है, बता दें कि लोग हफ्ते या 15 दिनों में टाइल्स की गंदगी और चिपचिपेपन को साफ करते हैं। ऐसे में यदि आप भी 8-15 दिन में टाइल्स और दूसरे चिपचिपे चीजों की सफाई करते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें। बताए गए टिप्स की मदद से आप टाइल्स की गंदगी को तो साफ कर पाएंगे। 

टाइल्स की सफाई कैसे करें?

how to clean stickiness of tiles in front of cooktop

टाइल्स की सफाई के लिए आपको ज्यादा ताम झाम नहीं करना है। इसे आप साधारण सर्फ पाउडर और गर्म पानी से साफ कर सकते हैं। मैं खुद अपने किचन की सफाई हर हफ्ते इसी तरह से करती हूं। बता दें कि हर हफ्ते यदि हम उनकी सफाई करते हैं, तो यह उतने ज्यादा चिपचिपे और गंदे नहीं होंगे। ऐसे में चलिए बिना देर किए जान ले गैस के सामने की चिपचिपी टाइल्स की सफाई की ये देसी और सरल नुस्खा।

  • गर्म पानी आधा लीटर
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • स्टील स्क्रबर

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट में आसानी से किचन की जालीदार खिड़की ऐसे करें साफ 

कैसे करें सफाई

How to remove stickiness from tiles

  • आप साधारण गर्म पानी मेंडिटर्जेंट पाउडरमिलाएं और घोल बना लें।
  • अब इसे पूरे चिपचिपे टाइल्स में छिड़क दें और स्क्रबर में भी डिशवाश बार या जेल लगाकर टाइल्स में लगाएं।
  • डिटर्जेंट लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और स्क्रबर की मदद से साफ करना है।
  • तय समय के बाद आप स्टील के स्क्रबर से टाइल्स को रगड़ना शुरू करें।
  • टाइल्स में लगे सभी छींटे, तेल के निशानऔर चिपचिपापन समेत दूसरी सभी गंदगी को रगड़ना शुरू करें।
  • गंदगी को रगड़ने के बाद एक टावल को गिला करें और टाइल्स को पोंछ लें।
  • दो से तीन बार टावल को साफ पानी से धोने के बाद गंदगी को अच्छे से पोंछ लें।
  • कुछ देर टाइल्स को सूखने दें, फिर किचन का कामकाज शुरू करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: पानी के फिल्टर में जम रहा है कूड़ा? इन तरीकों से करें साफ

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: Freepik,  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।