herzindagi
ways to clean water filter at home

पानी के फिल्टर में जम रहा है कूड़ा? इन तरीकों से करें साफ

क्या आपका वॉटर फिल्टर भी गंदा पानी दे रहा है। क्या पानी में से बदबू भी आने लगी है? समय है कि आप अपने वॉटर फिल्टर को साफ करें। उसे साफ करने के लिए इन ट्रिक्स को आजमा सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-11, 16:30 IST

अगर पानी गंदा हो, तो पेट खराब हो सकता है और आपके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। जरूरी है कि आप साफ-सुथरा पानी पिएं। मगर साफ पानी तभी आएगा, जब आपका वॉटर फिल्टर साफ होगा। वैसे तो फिल्टर को साफ करने के लिए घर पर मेंटेनेंस वाले आते ही हैं, मगर कभी वो न आए तो आप क्या करेंगे?

आपको बता दें कि केमिकल प्रोडक्ट्स के अलावा आप घरेलू तरीकों से भी फिल्टर की गंदगी को साफ कर सकते हैं। आपके किचन में रखी हुई चीजें मिनटों में फिल्टर को साफ कर सकती हैं। चलिए आपको ऐसे ट्रिक्स बताएं जिनकी मदद से आप वॉटर फिल्टर को मिनटों में साफ कर सकते हैं। 

पानी के फिल्टर को क्यों साफ रखना चाहिए?

why should we clean water filter

एक साफ फिल्टर आपको साफ और स्वच्छ पानी देता है। इस तरह से फिल्टर में कभी भी मोल्ड और बैक्टीरिया का बिल्डअप नहीं होता है और इससे पानी की गुणवत्ता भी बढ़िया रहती है। सही तरह से रखरखाव फिल्टर के जीवनकाल को बढ़ाता है, जिससे रिप्लेसमेंट का खर्च भी बचता है।

इसे भी पढ़ें: Water Purifier को ऐसे करेंगी साफ तो चलेगा लंबा

पानी के फिल्टर को साफ करने के लिए घरेलू उपाय

1. सिरके के घोल से करें सफाई

सिरका एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक और बढ़िया क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसके साथ ही इससे पानी से निकला मिनरल भी अच्छी तरह से साफ हो जाएगा और बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकता है।

क्या करें- 

  • बराबर मात्रा में सफ़ेद सिरका और गर्म पानी मिलाएं।
  • फिल्टर को निकालें और सिरके के घोल में डुबोकर कम से कम 1 घंटे तक भीगने दें।
  • बचे हुए किसी भी जमाव को धीरे से साफ करने के लिए मुलायम ब्रश या कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • विनेगर को हटाने के लिए फिल्टर को बहते पानी के नीचे अच्छी तरह से धोएं।

यह विडियो भी देखें

water filter cleaning

2. बेकिंग सोडा पेस्ट

बेकिंग सोडा हल्का अपघर्षक है जो फिल्टर को प्रभावी ढंग से साफ करेगा। इसके साथ ही बैक्टीरिया से होने वाली गंध को भी यह दूर करता है।

क्या करें-

  • बेकिंग सोडा को पर्याप्त पानी के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • पेस्ट को फिल्टर पर अच्छी तरह से लेप लें और फिर किसी सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से इसे साफ करें। 
  • बेकिंग सोडा को हटाने के लिए पहले गर्म पानी से फिल्टर को धोएं और उसके बाद ठंडे पानी से फिल्टर को धोकर सुखा लें।

3. नींबू का रस

नींबू का रस एसिडिक होता है और इसमें प्राकृतिक जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो इसे साफ करने और गंध हटाने के लिए प्रभावी बनाता है। आप इसके छिलके और रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या करें-

  • नींबू के रस और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं।
  • फिल्टर को नींबू के रस के घोल में लगभग 30 मिनट तक भिगोएं।
  • फिल्टर को मुलायम ब्रश या कपड़े से धीरे से रगड़ें और फिर पानी से धो लें। 
  • आप फिल्टर को नींबू के छिलके से रगड़कर भी साफ कर सकते हैं। 

4. हाइड्रोजन पेरोक्साइड

clean water filter with hydrogen peroxide

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक है, जो फिल्टर में जमा हुए बैक्टीरिया और फफूंदी को मिटाने का काम करता है।

क्या करें-

  • सबसे पहले एक बड़े भगोने में एक भाग हाइड्रोजन पेरोक्साइड को दो भाग पानी में डालकर मिला लें।
  • फिल्टर को घोल में डुबोएं और इसे लगभग 30 मिनट तक भीगने दें।
  • पेरोक्साइड घोल को हटाने के लिए फिल्टर को बहते पानी के नीचे अच्छी तरह से धोएं।

इसे भी पढ़ें: पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स

5. नमक और सिरके का मिश्रण बनाएं

नमक और सिरके का मिश्रण प्रभावी रूप से जिद्दी दाग और जमा हुए मिनरल्स हटा सकता है। इसके साथ ही,  यह मिश्रण बदबू को भी दूर करता है।

क्या करें-

  • 1/2 कप नमक को 1 कप सफेद सिरके में डालकर मिलाएं और इसका गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • इसमें फिल्टर को डालें और अच्छी तरह से लेप लगाएं। इसे लगभग 1 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • किसी भी बचे हुए मलबे को साफ करने के लिए एक नरम ब्रश का उपयोग करें।
  • गर्म पानी से अच्छी तरह से धोएं और प्यूरीफायर में लगाकर इसका इस्तेमाल करें।

फिल्टर को साफ खने के लिए महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ करें। किसी भी तरह के नुकसान को देखने के लिए फिल्टर की जांच करनी चाहिए। अगर आपक फिल्टर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो इसे मोल्ड और बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए एक साफ और ड्राई जगह पर स्टोर करें।

 

आप भी घर पर इन पांच तरीकों को आजमाएं और अपने फिल्टर की सफाई करें। पानी की गुणवत्ता को बेहतर करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं। हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।