बारिश के दिनों में नमी और धूप की कमी के कारण फफूंदी की समस्या बढ़ जाती है। अनाज, कपड़े, दीवार, स्लैब के अलावा प्लास्टिक और लकड़ी की चीजों में बहुत तेजी से फफूंदी लगती है। फफूंदी से छुटकारा पाना आसान नहीं है, ऐसे में यदि आपके सूप और टोकरी में फफूंद लग गया है और उसे साफ करना चाह रहे हैं, तो इन तरीकों को अपनाएं और फफूंद को साफ करें।
फफूंदी साफ करने के तरीके:
धूप में सुखाएं:
सबसे पहले, लकड़ी की टोकरी और सूप को धूप में रखें। धूप में रखने से नमी कम होगी और फफूंदीभी सूख जाएगी। धूप में अच्छे से सूखाने के बाद फफूंदी को कपड़े या ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
विनेगर का इस्तेमाल करें:
एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल को फफूंदी वाली जगहों पर स्प्रे करें और कुछ समय के लिए छोड़ दें। फिर एक साफ कपड़े से पोंछ लें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल:
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को फफूंदी वाली जगहों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद, एक सूती के कपड़े को पानी से गिला करें और पेस्ट को पोंछकर धूप में सुखाएं।
इसे भी पढ़ें: किचन ग्लव्स को इस तरह से रखें साफ, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब
ब्रश से साफ करें:
एक मुलायम ब्रश का उपयोग करके फफूंदी को धीरे-धीरे रगड़कर साफ करें। फफूंदी को स्क्रब करें, ताकि फफूंदी के सभी कण निकल जाएं। आप चाहें तो उसे धूप में भी सुखोकर फफूंदी को झाड़ सकते हैं।
टी ट्री ऑयल स्प्रे करें:
टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गुण होते हैं। इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और फफूंदी वाली जगह पर छिड़काव करें। कुछ देर बाद उसे पोंछ लें। इसके अलावा आप रूई में टी ट्री ऑयल लगाकर सूप या टोकरी में लगाएं, इससे दोबारा फफूंदी नहीं लगेगा।
इसे भी पढ़ें: किचन कैबिनेट को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां
एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन:
एक एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन (जैसे कि डेटॉल या सेवलॉन) का उपयोग करके भी फफूंदी को साफ किया जा सकता है। इसे पानी में मिलाकर लकड़ी की टोकरी या सूप को धोएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
फफूंदी से बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके:
सुखाकर रखें:
मानसून के दौरान लकड़ी की वस्तुओं को अच्छी तरह से धूप दिखाकर सूखा लें। नमी को दूर रखने के लिए टोकरी और सूप को अच्छी तरह हवादार जगह पर रखें, ताकी फफूंद न लगे।
एंटी मोल्ड स्प्रे:
बाजार में उपलब्ध एंटी मोल्ड स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे रोजाना या हफ्ते में लकड़ी की वस्तुओं पर छिड़कने से फफूंदी बनने की संभावना कम होती है और लकड़ी की चीजें सुरक्षित रहती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों