herzindagi
kitchen cabinet mistakes

किचन कैबिनेट को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां

रोजाना किचन के साथ-साथ इससे जुड़ी चीजों की भी सफाई की जाती है। मगर कई बार यह सफाई भारी पड़ जाती है, जिससे कई सामान खराब भी हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप कैबिनेट साफ कर रहे हैं, तो इन गलतियों को करने से बचें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-12, 07:00 IST

आजकल घर के साथ-साथ किचन फर्नीचर का डिजाइन और कैबिनेट का डिजाइन, किचन की वॉल और सामान के ऑर्गनाइजेशन आदि पर काफी ध्यान दिया जाने लगा है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी किचन के कैबिनेट या फिर सामान गंदे हो जाते हैं। 

हम कैबिनेट में मसाले, दाल, चावल व अन्य कई इंग्रीडिएंट रखते हैं। कैबिनेट को अगर नियमित रूप से साफ नहीं किया जाए तो फूड स्टेन, मसाले के दाग, गैस की गर्माहट के दाग आदि लग जाते हैं। इसलिए इन्हें रोजाना साफ किया जाता है। 

हालांकि, कैबिनेट की सफाई में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है अंदर से कैबिनेट का कालापन हटाना। कई बार इसकी सफाई करने के लिए हम ऐसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कैबिनेट खराब होने लगते हैं। अगर आप चाहते हैं आपके साथ ऐसा न हो, इस लेख में बताई गई बातों को ध्यान में रखें। 

हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना

cabinet cleaning hacks

कई बार कैबिनेट को हम बहुत ध्यान से धोते हैं, लेकिन फिर भी कैबिनेट और उसका कलर खराब हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि कई बार हम इसे साफ करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमालकरते हैं। हार्ड डिटर्जेंट की वजह से कैबिनेट खराब होने लग जाता है। 

इसलिए आप जब भी घर पर अपनी कैबिनेट की अलमारी को क्लीन करें, तो हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। साथ ही, बाजार में आपको कई तरह के डिटर्जेंट मिल जाएंगे, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा क्योंकि आम डिटर्जेंट से बार-बार वॉश करने से यह जल्दी खराब हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- किचन कैबिनेट अंदर से हो गई है चिपचिपी तो करें ये काम

ब्रश का इस्तेमाल करना

जब भी आप कैबिनेट को साफ करें, तो ब्रश का इस्तेमाल करने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रश से कैबिनेट की सनमाइका खराब हो सकती है। साथ ही, लकड़ी खुदरी-खुदरी भी हो सकती है। इसलिए जब भी आप अपनी आप लकड़ी को साफ करें, तो हल्के हाथों से ही रगड़ें। 

यह विडियो भी देखें

ऐसा करने से आपका कैबिनेट साफ भी हो जाएगा और उसे कोई नुकसान भी नहीं होगा। आप सॉफ्ट स्पंज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर इसे भी साफ करने से पहले एक बार टेस्ट जरूर करके देख लें, ताकि कैबिनेट को कोई नुकसान न हो।  

ज्यादा पानी इस्तेमाल करना 

how to clean cabinets

लकड़ी के कैबिनेट्स पर अधिक पानी का इस्तेमाल करने से लकड़ी फूल सकती है और यह खराब हो सकती है। इसलिए अगर आप ज्यादा पानी का इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो बहुत कम पानी का इस्तेमाल करें। आप क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, सफाई करने के बाद कैबिनेट को तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ लें। 

इससे आपकी कैबिनेट साफ भी हो जाएगी और लकड़ी खराब भी नहीं होगी। सफाई करने के बाद एक बार ड्रायर भी किया जा सकता है। इससे आपको काफी हेल्प मिलेगी और आपका वक्त भी बचेगा। 

अलमारी को साफ करने का तरीका

kitchen cabinets cleaning tips

यह हैक लकड़ी की अलमारी को साफ करनेके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। अलमारियों के साथ समस्या यह होती है कि हम इन्हें बहुत ज्यादा पानी से साफ नहीं कर सकते इसलिए आपको कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें- Kitchen hacks: किचन कैबिनेट की ऐसे करें सफाई, नहीं जाएगी चमक

कैसे करें?

  • स्प्रे बोतल में सिरके और गर्म पानी को 50/50 की मात्रा में लें। 
  • घोल को सीधे किचन की अलमारी पर स्प्रे करें और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें।
  • कपड़े को गर्म पानी में गीला करें, फिर कपड़े को अच्छी तरह से धो लें क्योंकि बहुत ज्यादा पानी लकड़ी के कैबिनेट को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • ग्रीस के दाग हटाने के लिए अलमारी को गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • जिद्दी दागों को हटाने के लिए सिरका और नमक का पेस्ट बनाएं।
  • फिर दागों को किसी पुराने टूथब्रश से साफ करें।
  • कपड़े की जगह यहां पर भी स्क्रबर का ही इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसे में आपको बहुत ही जल्दी रिजल्ट दिखेंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।