किचन के चिपचिपे कपड़े की सफाई के लिए 5 असरदार तरीके

गंदा स्लैब साफ करना हो या फिर डिब्बों पर जमा तेल। किचन के कपड़े बहुत काम के साबित होते हैं, लेकिन ये उतने ही गंदे भी हो जाते हैं। इन्हें काम का बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स जरूर जान लीजिए। 

How to clean dirty kitchen cloth

किसी भी भारतीय किचन की जान होते हैं उसके अंदर मौजूद सफाई के कपड़े। आपने देखा होगा कि तरह-तरह के कपड़े आपके किचन के अंदर रहते हैं जो अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल होते हैं। किसी से प्लेटफॉर्म की सफाई होती है, किसी से सिंक को चमकाया जाता है, कोई गैस पर से बर्तन उठाने के काम आता है, तो किसी से बर्तनों का पानी सुखाया जाता है। किचन के कपड़े बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं, लेकिन जब ये गंदे हो जाते हैं, तो इनकी सफाई बहुत ही मुश्किल होती है।

ऐसे कितने ही किचन के कपड़े होंगे जिन्हें साफ करने के आलस में आपने फेंक दिया हो? ऐसे में अगर इनकी सफाई का कोई अच्छा तरीका बताया जाए, तो कैसा रहेगा? आज हम आपको वही तरीके बताने जा रहे हैं।

किचन के कपड़े पीले और चिपचिपे हैं, तो क्या करें?

  • पैन हमेशा स्टील का लें ना कि एल्यूमीनियम या लोहे का।
  • इसके बाद आप पानी को उस पैन में उबालें और दो चम्मच डिटर्जेंट भी लें।
  • अब किचन का कपड़ा इस गर्म पानी में डिप करें और इसे कम से कम 5 मिनट तक गैस पर रहने दें। आपको ध्यान देना होगा क्योंकि पानी पैन से बाहर जरूर आएगा।
  • अगर किचन टॉवल बहुत ज्यादा गंदा है, तो एक बार पानी निकालकर दोबारा साफ पानी भरें और फिर से 5 मिनट के लिए बॉयल कर दें। ऐसा तब करें जब किचन के कपड़ों में बहुत ही ज्यादा चिपचिपाहट भरी हुई हो।
  • इस तरीके से किचन के कपड़े का सारा मैल निकल जाएगा। आपको कुछ और इंग्रीडिएंट डालने की जरूरत नहीं है और आप पाएंगी कि किचन के कपड़े से पीले दाग भी अच्छी तरह से निकल गए हैं।
cleaning dirty kitchen cloth

इसे जरूर पढ़ें- किचन की चिपचिपी ग्रिल की सफाई करें इन आसान टिप्स से

अगर वॉशिंग मशीन में धोती हैं किचन के कपड़े, तो क्या करें?

किचन के कपड़े अगर वॉशिंग मशीन में धुलते हैं, तो उनके लिए हॉट वॉटर साइकिल का इस्तेमाल करें। मान लीजिए आपकी वॉशिंग मशीन ऑटोमैटिक नहीं है, तो आप पानी के साथ थोड़ा सा सफेद सिरका और डिटर्जेंट के साथ 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर किचन के कपड़ों को उस मिक्सचर में भिगोकर रखें और सबसे लंबी वॉश साइकिल में इन्हें धोएं। इस तरीके से कपड़ों की चिपचिपाहट ठीक तरह से निकल जाएगी। हालांकि, आपको इसके बाद भी चिकनाई निकालने के लिए कपड़ों को ब्रश से घिसना पड़ सकता है।

kitchencloths and wash

कितने दिनों में साफ करने चाहिए किचन के गंदे कपड़े?

अगर आप रोजाना उन कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं, तो किचन डस्टर को हर दो दिन में साफ करें। चाहे वो प्लेटफॉर्म साफ करने वाला कपड़ा हो या फिर बर्तनों को पोंछने वाला। ऊपर बताए गए तरीके को अगर आप हफ्ते में एक बार भी करती हैं, तो भी चलेगा, लेकिन हर दो दिन में नॉर्मली कपड़े को साबुन और ब्रश से धो ही लें।

अगर किचन के कपड़े काले हो गए हैं, तो क्या करें?

चिकनाई बहुत ज्यादा जमने पर किचन के कपड़ों पर काली परत जम जाती है। ऐसे कपड़ों को साफ करना बहुत ही मुश्किल होता है और इन कपड़ों को किसी भी हाल में आप वॉशिंग मशीन में नहीं धो सकती हैं। ऐसे कपड़ों के लिए बेकिंग सोडा, सफेद सिरका और डिटर्जेंट मिलाकर गुनगुने पानी में घोलें और उन्हें कम से कम 40 मिनट के लिए इनमें डुबोकर रख दें। इसके बाद आपको इन्हें वैसे ही पानी में उबालना होगा जैसे ऊपर बताया गया है।

dirty kitchen cloth washing

इसे जरूर पढ़ें- किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे

अगर बहुत समय नहीं है, तो कैसे किचन के कपड़े से दाग निकालें?

इसके लिए घरों में इस्तेमाल होने वाला ब्लीच बहुत कारगर साबित हो सकता है। आपको बस करना ये है कि ठंडे पानी में ब्लीच घोलना है और फिर कपड़ों को थोड़ी देर के लिए भिगो देना है। इसके बाद आप इन्हें वॉशिंग मशीन में भी धो सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP