हमारे घर में किचन एक ऐसी जगह है जहां की साफ-सफाई रोज करने पर भी इसके कई हिस्से चिपचिपी और गंदी हो ही जाती हैं। ऐसा होने का मुख्य कारण खाना बनाने के दौरान बनने वाला धुआं और तेल का जलना है , जो रोजाना सफाई न होने की वजह से किचन में जमने लगते हैं।
जब वीकेंड या छुट्टी वाले दिन महिलाएं किचन की साफ-सफाई में जुटती हैं, तो उन्हें सफाई करने में बेहद परेशानी होती है। ऐसे में महिलाओं के इस समस्या का समाधान हम इस लेख में लेकर आए हैं। दिए गए ट्रिक की मदद से आप आसानी से किचन के साथ-साथ चिपचिपे ग्रिल की सफाई कर सकते हैं। यहां हमने कुछ स्प्रे और सॉल्यूशन बनाने की विधि बताई है। इससे आप पूरे किचन के साथ साथ ग्रिल की सफाई आसानी से कर सकते हैं।
सामग्री
साफ करने का तरीका
एक बाउल में गर्म पानी लें। इसमें डिटर्जेंट पाउडर और सिरका को मिलाकर, मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरें। अब इसे किचन में लगे ग्रिल और जाली पर स्प्रे करें। जाली (जाली वाले दरवाजे की सफाई) और ग्रिल की सफाई करने के लिए ब्रश और स्क्रबर की मदद लें। अच्छे से रगड़ने के बाद स्पंज या कॉटन के कपड़े से इसे साफ करें। पानी निकलने की सुविधा हो, तो पानी से भी ग्रिल और जाली को धो सकते हैं। कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। आप पाएंगे कि आपके किचन की ग्रिल साफ हो गई है।
सामग्री
साफ करने का तरीका
एक कप पानी और आधा कप सिरके को स्प्रे बॉटल में भरें और ग्रिल पर स्प्रे करें। अब एक छोटी कटोरी में बाथरूम क्लीनर लें और इसे ग्रिल पर टूथब्रश की मदद से लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब स्क्रबर से रगड़कर इसे साफ कर लें। इसके बाद, साफ पानी से धो सकते हैं या फिर गीले कपड़े से भी ग्रिल की सफाई करें।
इसे भी पढ़ें: किचन में आ रही है मक्खियां तो इन घरेलू नुस्खे से करें इनका सफाया
यह विडियो भी देखें
सामग्री
इन सभी सामग्री को मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भरें। अब इसे ग्रिल, ग्लास और टाइल्स (टाइल्स की सफाई) पर छिड़कें। कुछ देर गंदगी और सॉल्यूशन को भिगने के लिए छोड़ दें। स्क्रबर और कपड़े धोने के ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। बाद में स्पंज और सूती कपड़े से साफ करलें।
इसे भी पढ़ें: पुराने ब्रश को फेंकने के बजाए किचन की सफाई के लिए ऐसे करें रियूज
इन तीन तरीकों की मदद से आप आसानी से किचन ग्रिल वगैरह की सफाई कर सकते हैं। इन तरीकों में यूज हुए सभी सामग्री आपके घर पर उपलब्ध होंगे। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस लेख को लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- Shutterstock and freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।