herzindagi
all time kitchen hacks in hindi

किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे

अगर आपका किचन लाख कोशिशों के बाद भी गंदा रहता है, तो आपके इस लेख में बताए गए टिप्स काम आ सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-08, 10:40 IST

किचन अगर गंदा होता है तो खाना बनाने का मन करता है। इसलिए महिलाएं अपने किचन की वॉल, किचन के सामान के ऑर्गनाइजेशन, किचन के अप्लायंस आदि पर काफी ध्यान देती हैं। लाख कोशिशों के बाद भी कई बार किचन गंदा हो जाता है और पूरे घर के लुक को खराब करने का काम करता है।

हालांकि, किचन की सफाई करना महिलाओं के लिए किसी टास्क से कम नहीं है क्योंकि महिलाओं के पास किचन को साफ करने के अलावा और भी बहुत सारे काम होते हैं जैसे खाना बनाना, बच्चों को संभालना, कपड़े धोना आदि। इसलिए महिलाएं किचन को अच्छी तरह से क्लीन नहीं कर पाती हैं क्योंकि उन्हें बहुत आलस आता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप परेशान न हों क्योंकि आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन क्लीनिंग टिप्स और हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने किचन को चमका सकती हैं।

सिंक की सफाई करने के हैक्स

kitchen cleaning hacks ()

सामग्री

  • 1 कप- डिटर्जेंट
  • 6 चम्मच- सफेद सिरका
  • 1 बोतल- हल्का गुनगुना पानी
  • 1- ब्रश

बनाने का तरीका

  • इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बोतल में डिटर्जेंट डाल दें। (किचन सिंक खोलने के तरीके)
  • फिर इसमें हल्का गर्म पानी डालकर बोतल बंद कर दें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद बोतल में सफेद सिरका डाल दें और इसे सिंक की नाली में डालें।
  • आप इसका इस्तेमाल लगभग दिन में दो बार करें।
  • ऐसा करने से आपका किचन का सिंक बिल्कुल साफ हो जाएगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-गंदे किचन सिंक को बेकिंग सोडा से करें साफ, मिनटों में आ जाएगी चमक

शीशे के सामान को साफ करने का तरीका

Kitchen miror cleaning hacks

अपने कांच और शीशे को साफ करने के लिए कपड़े का उपयोग किया होगा। ऐसा करने से कई बार शीशे साफ होने के बजाय और गंदे नजर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े के धागे शीशे पर चिपक जाते हैं। इसकी वजह से महिलाओं का और काम बढ़ जाता है और सारी मेहनत की बेकार हो जाती है। इसलिए आप शीशे को अखबार की सहायता से साफ कर सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

यह विडियो भी देखें

क्या करें

  • एक खाली स्प्रे बोतल लें और फिर उसमें 50% सफेद सिरका और 50% पानी भर लें।
  • फिर इसे अच्छी तरह हिला लें और शीशे पर स्प्रे करें, जिसे आपको साफ करना है।
  • अब एक अखबार की मदद से इसे साफ कर लें।

टाइल्स की सफाई करने के हैक्स

baking soda for cleaning

आजकल हर किचन में टाइल्स लगे होते हैं क्योंकि यह किचन को एक खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। मगर उन्हें साफ करना भी बहुत मुश्किल होता है। अगर आपके लिए भी टाइल्स साफ करना सबसे मुश्किल काम है, तो आप उन्हें इन ट्रिक्स की सहायता से चुटकियों में साफ कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

क्या करें

  • एक स्प्रे बोतल में 1 कप सिरके के साथ 1 ¼ कप बेकिंग सोडा मिला लें।
  • टाइल्स पर इस लिक्विड का स्प्रे करें और इसे टूथब्रश से हल्का-हल्का साफ करें।
  • अगर इससे भी गंदगी नहीं निकलती है, तो आप घोल में ½ कप लिक्विड साबुन भी मिला सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्‍स आजमाएं

किचन से जंग को साफ करने के हैक्स

Kitchen tiles cleaning

आप किचन में लगे जंग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा के अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्‍स कर लें। अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें। (ओवन की ग्रिल को साफ करने के हैक्स)

इसके बाद जंग वाली जगह को इस घोल की सहायता से साफ करें। इसके बाद टूथब्रश से जगह को रगड़ें और साफ पानी से धो लें। आपकी जगह अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक भी आ जाएगी।

उम्मीद है कि आपको इस लेख में बताए गए हैक्स पसंद आएंगे। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह की कुकिंग टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।