चाय पत्ती से करें किचन सिंक की सफाई, कॉकरोच और कीड़े-मकोड़े से भी मिलेगा छुटकारा

रोजाना पानी, डिटर्जेंट और बर्तनों की गंदगी से किचन सिंक में गंदगी जमने लगती है। साथ ही कई बार सिंक जाम भी हो जाते हैं, जिसे ठीक करना बहुत मुश्किल हो जाता है।  

 
cleaning hacks ()

किचन सिंक जिसका मेन काम है, बर्तन, सब्जी और फलों को धोकर साफ करना। रोजाना दिन में चार से पांच बार जब बर्तन धोते हैं, तो बर्तनों के बचे हुए जूठे, साग-सब्जी के मिट्टी और धूल समेत दूसरी गंदगी किचन सिंक को गंदा कर देती है। लोग रोजाना किचन सिंक की सफाई नहीं करते हैं, जिससे गंदगी को और बढ़ावा मिल जाता है और वह काई और पीलेपन का रूप लेकर सिंक की गंदगी को बढ़ा देती है। आज के इस लेख में हम आपको किचन सिंक को साफ करने के कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से सिंक की सफाई कर पाएंगे।

यदि आप रोजाना बर्तन धोने के बाद रात में किचन की सफाई साधारण डिटर्जेंट से साफ करते हैं, तो भी सिंक गंदे नहीं होंगे। किचन सिंक यदि गंदा रहता है तो यह हाइजीन के नजरिये से भी खराब है साथ ही, यदि कोई बाहर का व्यक्ति आपके किचन में आता है और वह आपके गंदे किचन को देखता है, तो उसपे भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। रोजाना बर्तन मांजने वाले स्क्रब से ही किचन सिंक की सफाई कर लेते हैं, तो भी आसानी से हम सिंक को साफ रख सकते हैं।

किचन सिंक की सफाई के लिए सामग्री

kitchen cleaning.. ()

  • एक कप पानी
  • एक चम्मच चाय पत्ती
  • एक से दो कोई भी एक्सपायरी मेडिसिन
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • बाथरूम क्लीनर
  • कास्टिक सोडा

कैसे करें किचन सिंक की सफाई

  • सिंक की सफाई करने के लिए पहले घोल तैयार कर लें।
  • इसके लिए आप एक बर्तन में एक कप पानी चढ़ाएं और उसमें एक चम्मच चाय पत्ती, 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर या जेल, 2 चम्मच बाथरूम क्लीनर, 2 चम्मच कास्टिक सोडा डालकर उबाल लें।
  • जब सभी उबल जाए तो छन्नी से छान लें और उसे सिंक के ऊपर और चारो तरफ गिराकर ब्रश से फैला लें।
  • पानी को डालने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 15 मिनट बाद स्क्रबर या ब्रश से रगड़कर गंदगी को साफ करें।
  • अच्छे से साफ कर लें और पानी से धो लें।

सिंक से कीड़े मकोड़े को आने से रोकने के लिए ये घोल डालें

kitchen tips...

  • अब एक पैन में एक कप पानी डालें।
  • पानी में एक चम्मच चायपत्ती और एक एक्सपायर मेडिसिन डालकर घोल लें।
  • जब मेडिसिन घुल जाए तो पानी को रात में सोने से पहले सिंक में डाल दें।
  • इस पानी के गंध और कड़वाहट से सिंक के रास्ते कीड़े और कॉकरोच नहीं आएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP