बच गया है अचार का पानी, तो इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

अचार बनाने का सीजन आ गया है, महिलाएं घरों में आम, नींबू, गाजर, गोभी और लहसुन मिर्च समेत कई सारी सब्जियों से अचार बनाते हैं। ऐसे में इन अचार के बचे हुए पानी को Reuse करने के तरीके बताएंगे।

 
Can I reuse pickling liquid for onions,

अचार बनाने का वक्त फिर से आ गया है, वैसे तो महिलाएं हर मौसमी सब्जी से अचार बनाती हैं। अचार बनाने की परंपरा भारतीय संस्कृति में सालों से है। गरीब हो या अमीर हर कोई नींबू, आम, मूली, गाजर और गोभी समेत कई सारी सब्जियों से अचार बनाकर स्टोर करते हैं। सरसों, सिरका, सरसों की दाल, हल्दी, नमक, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, सौंफ, मेथी, चीनी और तमाम तरह के साबूत मसालों की मदद से अचार बनाया जाता है। अचार बनाने के एक से दो दिनों में पानी निकलने लगता है। बता दें कि अचार का यह पानी कई तरह के मसाले, सब्जी का रस, सिरका और नमक मिर्च का मिश्रण होता है। अक्सर लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। बता दें कि इसे फेंकने के बजाए आप अपनी रसोई में इसका कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।

तांबे या पीतल के बर्तन साफ करने के लिए

how do you use leftover pickling liquid

अचार के बचे हुए पानी का स्वाद खट्टा होता है, ऐसे में आप इसका उपयोग पीतल, तांबे और कांसे के बर्तनों को साफ करने (पीतल, तांबे और कांसे के बर्तनों को साफ करने टिप्स) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अचार का यह खट्टा पानी बर्तनों को साफ करने और दोबारा चमकाने के लिए बेस्ट है।

सिरके के स्थान पर करें इस्तेमाल

आप अचार के बचे हुए तेल का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो सिरके के स्थान पर कर सकते हैं। ज्यादातर अचार सिरके से बना हुआ होता है, जिसे आप किसी भी डिश या रेसिपी में सिरके की जगह पर उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बचे हुए अचार के तेल और मसालों को ऐसे कर सकते हैं रियूज

कढ़ी को खट्टा बनाने के लिए

कई बार बाजार में कढ़ी बनाने के लिए खट्टी दही मिल नहीं पाती है और ऐसे में कढ़ी (भिंडी कढ़ी बनाने की रेसिपी) की स्वाद फीका न लगे इसके लिए आप अचार के पानी का उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि आप इस मसाले वाली अचार के पानी को कढ़ी में डालते हैं, तो इससे कढ़ी का स्वाद बढ़ जाएगा।

दोबारा डाल सकते हैं अचार

अचार के बचे हुए पानी को फेंकने के बजाए आप उसे फिर से अचार बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अचार का पानी वेस्ट भी नहीं होगा और दोबारा नया अचार तैयार हो जाएगा।

मैरिनेट के मिश्रण में करें इस्तेमाल

how to Reuse pickle brine,

अचार के पानी का स्वाद मसालों से भरपूर बेहद खट्टा होता है। ऐसे में आप इसे पनीर, चिकन, मटन और कबाब को मैरिनेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। मैरिनेट के मिश्रण में लोग दही का उपयोग करते हैं, ताकी रेसिपी में हल्का खट्टापन स्वाद आ सके।

इसे भी पढ़ें: अचार बनाने में क्यों किया जाता है सरसों के तेल का इस्तेमाल?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP