सभी घरों में पीतल, तांबे और कांसे के बर्तन होते ही हैं। दीपावली का त्योहार आ ही गया है और साफ सफाई भी लगभग सभी घरों की शुरू हो चुकी है। बता दें कि पूजा रूम में भी ज्यादातर तांबे, कांसे और पीतल के बर्तन होते हैं। इन बर्तनों का उपयोग हम भगवान को जल चढ़ाने और प्रसाद लगाने के लिए करते हैं। बता दें कि रोजाना यदि इसकी ठीक से सफाई न की जाए तो यह हवा और पानी संपर्क में लगातार आ कर काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको इनकी सफाई के लिए एक बहुत ही बढ़िया तरकीब बताएंगे, जिससे आप कम मेहनत में ही अपने कांसे और पीतल के बर्तनों की सफाई कर सकते हैं।
तांबे, पीतल और कांसे के बर्तनों को साफ करने के लिए सामग्री
- नींबू का अचार और गाढ़ा रस
- मिट्टी
- बाथरूम क्लीनर
- राख या डिश वॉश क्लीनर
कैसे बनाएं बर्तनों को चमकाने के लिए पेस्ट
इस पेस्ट को बनाने के लिए आप एक बाउल में 4-5 चम्मच मिट्टी, दो से तीन चम्मच नींबू के अचार का रस, एक से दो नींबू का अचार, दो से तीन चम्मच बाथरूम क्लीनर, इन सभी अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। पेस्ट की मात्रा को आप अपने बर्तन के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : जली हुई काली कड़ाही को इस जादुई पाउडर से करें साफ
कैसे करें तांबे, पीतल और कांसे के बर्तनों की सफाई
- बर्तनों की सफाई के लिए आप बर्तनों का पानी में धो लें फिर स्क्रबर में बनाए हुए पेस्ट को लगाकर सभी बर्तनों में लगाकर हल्के हाथों से रगड़ना शुरू करें।
- एक से दो मिनट रगड़ने के बाद बर्तनों की मैल निकलनी शुरू हो जाएगी और कुछ ही देर में मैल धुल कर साफ हो जाएगी।
- मैल धुलने के बाद बर्तनों को पानी में धो लें और सभी को एक बार राख और डिटर्जेंट पाउडर या फिर लिक्विड डिश वॉश से भी रगड़कर साफ कर सकते हैं।
- आपके बर्तनों में मौजूद सभी तरह की गंदगी इस पेस्ट से जल्दी साफ हो जाएंगे और हफ्ते भर तक आपको इसे डीप क्लीन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- डिटर्जेंट से बर्तनों की सफाई करने के बाद सूती के कपड़ोंसे सभी बर्तनों को पोंछ लें ताकि पानी के छींटों के दाग न बने।
- कपड़े से पोंछने के बाद बर्तनों को धूप में सुखा लें।
नोट- बाथरूम क्लीनर का उपयोग इस पेस्ट में जरूरत से ज्यादा न करें, नहीं तो आपके हाथ ड्राई हो सकते हैं और बर्तन जल्दी काले पड़ सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik and shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों