Viral hacks to remove ants: हमारे घर की किचन में खाने-पीने का सामान भरा रहता है। ऐसे में हमें इनको चींटी और कीड़े-मकौड़ों से बचाना भी जरूरी होता है। अन्यथा थोड़ी चूक होती ही यह हमारे खाद्य पदार्थों में अपने डेरा जमाने लगते हैं। बारिश, उमस और गर्मी के मौसम में ये ऐसी दिक्कतें ज्यादा देखने को मिलती हैं। खासकर चीटियों का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। आप किचन में किसी भी जगह पर जरा सी मीठी चीज रख देते हैं तो वहां तुरंत चीटियों की रेल बनने लग जाती है। ऐसे में यह हमारे खाने की चीजों को दूषित कर देती हैं। इसके चलते हमें इनको रखने के लिए कोई सुरक्षित स्थान खोजना पड़ता है। जहां चीटियां नहीं पहुंच पाएं।
आपकी रसोई में भी रखे चीनी, शरबत, जैम सॉस और अन्य मीठी चीजों के कंटेनर पर चीटियां चिपकने लगती होंगी। देखते ही देखते ये छोटी-छोटी चीटियां आपके किचन में लाइन बनाकर घूमने लगती हैं। ऐसे में बार-बार सफाई के बावजूद यह दोबारा वहां आ जाती हैं। ऐसे में इनका जड़ से सफाया करने का तरीका खोजना पड़ता है ताकि यह हमारी खाने की चीजों को खराब नहीं करें। ऐसे में आप अब इनके लिए बाजार में मिलने वाली कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। इसके बजाय आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ होममेड घरेलू स्प्रे लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आपके किचन में रखे कंटेनर पर एक भी चींटी नजर नहीं आएगी।
चींटियों को भगाने के 3 होममेड स्प्रे (Homemade spray for ants
आप किचन में चींटियों को भगाने के लिए नीचे बताए जा रहे हैं होममेड स्प्रे को घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं बनाने का तरीका।
1 बेकिंग सोडा, नमक और नींबू का होममेड स्प्रे
आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 चम्मच नमक
- आधा नींबू का रस
- सरसों का तेल
बनाने का तरीका
- इसके लिए आपको एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेना है।
- अब आप इसमें थोड़ा नमक और नींबू डालकर मिक्स करें।
- इसके बाद आपको इसमें सरसों का तेल डालकर इसका एक पतला घोल तैयार कर लेना है।
- आप चाहे तो थोड़ा पानी भी मिक्स कर सकती हैं।
- इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में भरें और जिस भी कंटेनर पर चींटी चिपकती हैं वो छिड़कें।
2 पुदीने का तेल, लौंग से बना होममेड स्प्रे

आवश्यक सामग्री
- 4 चम्मच पुदीने का तेल
- आधा कटोरी लौंग का पानी
- स्प्रे बोतल
बनाने का तरीका
- आपको एक स्प्रे बोतल में थोड़ा पुदीने का तेल डालना है।
- इसके बाद आप एक बर्तन में थोड़ा पानी डालकर उसमें लौंग को उबालें।
- पानी ठंडा हो जाने के बाद आपको इसे छानकर स्प्रे बोतल में डाल देना है।
- बोतल को थोड़ा शेक करें और आपका होममेड स्प्रे बनकर तैयार है।
- पुदीने और लौंग की तेज स्मेल से चींटियां पास नहीं आएंगी।
3 हल्दी, दालचीनी से बना होममेड स्प्रे

आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच हल्दीपाउडर
- 2 बड़े चम्मच दालचीनी का पाउडर
- पानी
बनाने का तरीका
- आपको एक बर्तन में पानी लेकर उसमें हल्दी पाउडर डालनी है।
- अब मिक्सर जार में दालचीनी डालकर उसे पीस लें।
- इस पाउडर को भी हल्दी वाले पानी में डालकर उबाल लें।
- उबल जाने के बाद इस पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भरें।
- अब आप इसको आराम से चींटी के आने वाली जगहों पर छिड़क सकती हैं।
- हल्दी और दालचीनी की तेज गंध चींटियों को पसंद नहीं होती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों