फ्राइंग पैन खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान

किचन में रखे फ्राइंग पैन का उपयोग कई तरह के डिशेज बनाके लिए यूज किया जाता है। फ्राइंग पैन अच्छा हो यह बहुत जरूरी है साथ ही बहुत से लोगों को पैन खरीदने नहीं आता है उनके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं।

 
frying pan buying tips

फ्राइंग पैन किचन के जरूरी बर्तनों में से एक है, जिसमें ऑमलेट से लेकर पास्ता तक कई तरह के डिशेज बनाए जाते हैं। डिशेज को परफेक्ट बिना जलाए बनाने के लिए सही फ्राइंग पैन का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आजकल के बहुत से लोगों को फ्राइंग पैन खरीदने की समझ नहीं होती है, इसलिए वे सही पैन नहीं खरीद पाते हैं। कई बार पैन की क्वालिटी सही नहीं होने के कारण या तो पैन जल्दी खराब हो जाते हैं, नहीं तो कोई भी डिश बनाने पर वे जल जाते हैं। ऐसे में सही पैन का होना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपके लिए इस लेख में कुछ टिप्स लेकर आए हैं, इसकी मदद से आप सही और परफेक्ट पैन खरीद सकेंगे।

फ्राइंग पैन खरीदते वक्त किन बातों का रखें खास ध्यान?

stainless steel frying pan

ब्रांड देखें

पैन खरीदते वक्त बैंड का पता जरूर लगाएं, साथ ही ऐसे ब्रांड के पैन खरीदें जो अपने क्वालटी के लिए मशहूर हो। ब्रांडेड क्वालिटी के पैन जल्दी खराब नहीं होते और उसमें बनने वाली डिश भी सही से बनती हैं। अभ जब भी दुकान जाएं तो पैन खरीदते वक्त हाई और पॉपुलर क्वालिटी के पैन खरीद कर लाएं।

वजन देखें

stainless steel frying pan non stick

चाहे पैन हो या दूसरा बर्तन वजन पर खास ध्यान दें। हल्के वजन के पैन में कोई भी डिश जल्दी चिपकता और जलता है। साथ ही ये महंगे तो होते हैं, लेकिन टिकाउ नहीं इसलिए हलके वजन का पैन न खरीदें। भारी तले के पैन में डिशेज भी सही बनते हैं और वह जल्दी टूटते भी नहीं। (चिपचिपे पैन को साफ करने के टिप्स)

आकार का ध्यान रखें

पैन के आकार के ऊपर ध्यान देना भी जरूरी है। आप यदि एक से दो लोग बस रहते हैं तो आपको छोटे आकार का पैन खरीदना चाहिए और यदि जॉइंट फैमली हैं तो बड़े साइज का पैन लें।

इसे भी पढ़ें: मानसून में किचन डस्टबिन को जर्म्स और ओडोर फ्री बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

प्राइज देखें

कई बार पैन के प्राइज में ठग जाते हैं। इसलिए ठगी से बचने से पहले जो भी ब्रांड के पैन खरीद रहे हैं ऑनलाइन (ऑनलाइन शॉपिंग के टिप्स) उस पैन के दाम चेक करें। ऑनलाइन दाम जांचने के अलावा एक से दो दुकान में भी जा के देख लें कि वहां पैन के क्या दाम है।

मैटल देखें

frying pan buying tips in hindi

पैन के मैटल पर भी खास ध्यान देना जरूरी है, ये आपको पता होगा कि आपकी जरूरत क्या है। बाजार में आपको स्टील, एल्यूमीनियम (एल्यूमीनियम के बर्तन में न पकाएं ये चीजें) और नॉनस्टीक जैसे कई तरह के पैन मिल जाएंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार फ्राइंग पैन खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नए फ्लैट में शिफ्ट हो रहे हैं बैचलर, तो किचन के लिए ये चीजें जरूर खरीदें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP