herzindagi
kitchen essentials list

नए फ्लैट में शिफ्ट हो रहे हैं बैचलर, तो किचन के लिए ये चीजें जरूर खरीदें

बहुत से बैचलर पीजी या घर छोड़ नए फ्लैट में शिफ्ट होते हैं, ऐसे में वे बाकी चीजें तो खरीद लेते हैं, लेकिन किचन का सामान नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए हम आपके किचन को सेट करने के लिए लिस्ट लाए हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-21, 20:26 IST

आजकल बैचलर और स्टूडेंट पढ़ाई या जॉब के लिए घर से दूर बड़े शहरों में शिफ्ट होते हैं। ऐसे में वे शुरू में तो पीजी या हॉस्टल में रह लेते हैं, लेकिन कुछ दिनों में वहां के माहौल और खाने से उनका मन भर जाता है। इसके बाद वे नए फ्लैट की तलाश करते हैं, ताकि अपनी इच्छा अनुसार रह सकें। नए फ्लैट में शिफ्ट होना तो आसान है, लेकिन फ्लैट को सेट और मेंटेन करना आसान नहीं है। घर को तो आप सजा सकते हैं, लेकिन किचन को सेट करना मुश्किल है, क्योंकि हमें किचन के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है, जिससे हम उसे अच्छे से बिना किसी कमी के सेट कर पाएं। इसलिए बैचलर और फ्लैट में शिफ्ट हो रहे नए लोगों के लिए हम एक लिस्ट लाए हैं, जिससे आप अपने किचन में इस्तेमाल होने वाले सभी बेसिक चीजों को खरीद सकें। 

किचन अप्लायंस

indian kitchen items list for new home

रसोई के लिए आप गैस-चूल्हा, मिक्सी, हो सके तो माइक्रोवेव, प्रेशर कुकर और ब्लेंडर जैसे कुछ अप्लायंस खरीदें। ये ऐसे जरूरी सामान हैं, जो किचन में होने चाहिए। यदि ये आपके किचन में हैं, तो आपके काम-काज में बहुत आसानी होगी और यदि आप कभी ऑफिस या क्लास के लिए लेट भी हो रहे हों,  तो इनकी मदद से आपका खाना जल्दी बनेगा।

किचन यूटेंसिल्स

indian kitchen food items list

किचन में खाना बनाने से लेकर खाने के लिए जरूरी बर्तन जैसे थाली, चम्मच, कटोरी, ग्लास, कड़ाही, तवा, टॉन्ग, चिमटा, बेलन, भगोनी, कलछी, चाकू, पिलर, ग्रॉसरी रखने के लिए बॉक्स सेट, वेजिटेबल (मानसून में वेजिटेबल की सफाई) रखने के लिए टोकरी और बाउल जैसे दूसरे बर्तन आपके किचन में जरूर होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें : ऑफिस के बाद थक गई हैं, तो फटाफट डिनर बनाने के लिए इन टिप्स को जरूर अपनाएं

किचन क्लीनिंग मटेरियल

kitchen shopping list for bachelor ()

खाना बनाएंगे तो किचन का गंदा होना स्वाभाविक है और इसकी साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है। ऐसे में सफाई के लिए किचन क्लॉथ या टावल, वाइपर, माइक्रोफाइबर कपड़ा, झाड़ू, पोछा लगाने का कपड़ा, डिशवाश बार, बर्तन स्टैंड या टोकरी आदि जरूर खरीदें।

ग्रॉसरी

grocery items list

जब किचन के जरूरी बर्तन और सामान की खरीदारी हो जाए तो अब बारी है आपके लिए ग्रॉसरी खरीदने की ग्रॉसरी में हम आपको बहुत बेसिक बताएंगे जो सभी रसोई में होने चाहिए बाकी आप अपने पसंद से चीजें कम और ज्यादा कर सकते हैं। राशन के लिए दाल, चावल, आटा, शक्कर, चाय पत्ती, कॉफी, घी, तेल, नमक ,मिर्च, जीरा, सरसों, हल्दी, मिर्च, गरम मसाले, सांभर मसाले, पोहा, पास्ता, मैगी, सॉस,नूडल्स, बेकिंग सोडा, सिरका, अचार, लहसुन, प्याज, आलू और दूसरे खाद्य सामग्री जिसकी आपको जरूरत हो वो खरीद सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : घुन लगे अनाज को फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज

 

ये रहे सामान के कुछ लिस्ट जो आपको अपने किचन के लिए जरूर खरीदने चाहिए। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।