फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? तुरंत ट्राई करें ये 5 ट्रिक्स, बच जाएंगे पैसे

अगर एक दिन आपका फ्रिज अचानक कूलिंग करना बंद कर दे, तो क्या होगा? घबराहट, टेंशन और सर्विस सेंटर को कॉल, लेकिन जरा रुकिए और इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करिए।
image

गर्मी में जब पंखा भी साथ छोड़ देता है, तब फ्रिज बहुत ही काम आता है। लाइट भागने पर फ्रिज में रखा पानी, बर्फ से भरी ट्रे, मलाई वाली आइसक्रीम, बासी खाना भी निकालकर खाने में अलग ही मजा आता है। पर जरा सोचिए… अगर एक दिन आपका फ्रिज ठंडा करना ही छोड़ दे तो? सबसे पहले तो हमारे दिमाग में ख्याल आता है कि फ्रिज को घर में निकाल देते हैं। हालांकि, इसके बाद याद आता है कि इसमें कई सारा सामान रखा है, जो खराब हो सकता है। इसलिए हमें जल्दी सोचना होगा कुछ ऐसा जिसमें पैसे और टाइम कर लें।

हो सकता है आपका फ्रिज किसी बड़ी खराबी से नहीं, बल्कि किसी छोटी-सी गलती से ठंडा नहीं कर रहा हो। अगर आप थोड़ी सी समझदारी और देसी जुगाड़ अपनाएं, तो बिना पैसा खर्च किए ही आपका फ्रिज फिर से ठंडा ठंडा कूल कूल हो सकता है। तो चलिए जान लीजिए वो 5 आसान और असरदार ट्रिक जो आपके फ्रिज की कूलिंग वापस ला सकती हैं।

ये देसी जुगाड़ ट्राई करें

  • सबसे पहले बिजली की सप्लाई चेक करें, क्योंकि कई बार प्लग ढीला हो जाता है। सॉकेट में वोल्टेज कम आ रहे हैं, तो भी यह काम नहीं करता है। इसलिए डिवाइस को चेक करें और वायरिंग को भी ठीक तरह से लगाएं।

What is the most common issue with a fridge not cooling

  • अगर फ्रिज का दरवाज़ा थोड़ा भी खुला रह जाए, तो सारी ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और अंदर कूलिंग नहीं हो पाती। इसलिए रबर की सील अच्छी तरह से चेक करें और दरवाजा काम कर रहा है यह भी देखें।
  • फ्रिज के अंदर अगर हर कोना भरा हो, तो हवा को घूमने की जगह नहीं मिलती। ठंडी हवा को सर्कुलेट होने के लिए जगह चाहिए, इसलिए सामान को एकदम पीछे न टिकाएं। साथ ही, एक-दो चीजें हटाकर देखिए, आपको कूलिंग में फर्क नजर आएगा।
  • फ्रिज के पीछे की कॉइल्स पर जब धूल-मिट्टी जम जाती है, तो कंप्रेसर की परफॉर्मेंस गिर जाती है। इसलिए कई बार फ्रिज कूलिंग करना बंद कर देता है। इसलिए 3-6 महीने में एक बार ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। अगर फैन जाम हो रहा हो या आवाज कर रहा हो, तो हल्के हाथों से स्पिन करके चेक करें।
  • कभी-कभी ऑटोमेटिक फ्रिज में डिफ्रॉस्ट सिस्टम जाम हो जाता है और ठंडी हवा आगे तक नहीं पहुंच पाती। अगर ऐसा हुआ है तो फ्रिज को 4-5 घंटे के लिए बंद कर दें और फिर से ऑन करके टेम्परेचर सेटिंग को हाई कूलिंग पर रखें।

कब बुलाएं टेक्नीशियन?

अगर फ्रिज की गैस लीक हो गई है या कंप्रेसर ही खराब हो गया हो, तो आप टेक्नीशियन को बुला सकती हैं। इससे आपका काम बहुत ही जल्द हो जाएगा और यह हैक्स अपनाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

clean refrigerator coils for better cooling

हर बार फ्रिज की खराबी में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती। कई बार ये छोटी-छोटी चीजें ही काम कर जाती हैं। तो अगली बार जब आपका फ्रिज कूलिंग बंद कर दे, तो पहले ये 5 ट्रिक्स जरूर ट्राई करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP