herzindagi
fresh edible flowers for cakes

कुकिंग के लिए इन फूलों का होता है इस्तेमाल, आप जानते हैं क्या

ऐसे कई सारे फूल होते हैं जिसे हम गमला सजाने के अलावा भगवान के पूजन के लिए उपयोग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका उपयोग कुकिंग के लिए भी किया जाता है? यदि नहीं तो आइए जानते हैं इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2023-06-12, 19:57 IST

आजतक घरों में फूलों का इस्तेमाल पूजा अनुष्ठानों और घरों के सजावट के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कई सारे फूल हैं, जिनका इस्तेमाल स्वादिष्ट डिशेज, ड्रिंक्स और डेजर्ट बनाने के लिए किया जाता है। आज भी बहुत से लोग कई सारे फूलों से सब्जी बनाते हैं। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे फूले के बारे में बताने वाले हैं जिसे किचन में कुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

गुलाब का फूल

hibiscus flower juice

भगवान के श्रृंगार से लेकर सजावट तक गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किचन में भी किया जाता है। हमारे रसोई में डेजर्ट को गार्निश करने के साथ-साथ इससे चाय और अन्य तरह की ड्रिंक्स बनाई जाती है। आपने गुलाब से बने खुशबूदार गुलकंद का स्वाद तो चखा ही होगा।

केले का फूल

rose flower for cooking

दक्षिण भारत में केले के फूल से कई तरह के रेसिपीज बनाए जाते हैं। केले के बड़े होने से पहले केले के फूल खिलते हैं और केले के पेड़ में एक ही फूल लगते हैं, जिसे समय से पहले तोड़ने पर केला नहीं बढ़ पाता है। आज तक आपने केले के फल से चिप्स से लेकर सब्जी तक बहुत सी डिशेज खाई होगी। ऐसे में आपको बता दें कि इसके फूल से सब्जी भी बनाई जाती है।

गुड़हल का फूल

rose flower for cooking recipe

स्वस्थ सेहत के लिए बहुत से लोग गुड़हल के फूल को चबाकर खाते हैं, साथ ही इससे हर्बल टी (हर्बल टी रेसिपी) बनाई जाती है। गुड़हल चाय बनाने के लिए आप एक बर्तन में दो कप पानी उबाल लें। अब इसमें गुड़हल के फूल डालकर 5-7 मिनट उबलने दें। उबल जाने पर छान ले और स्वादानुसार शहद और नींबू का रस मिलाकर चाय का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों की हीट को बीट करने के लिए कोकम शरबत पीएं, जानें आसान रेसिपी

कमल का फूल

flowers used in cooking

कमल के फूल का उपयोग न सिर्फ पूजा घर में भगवान के पूजन के लिए होता है, बल्कि इससे टेस्टी शरबत भी बनाई जाती है। कमल फूल से शरबत बनाने के लिए एक ग्लास पानी उबाल लें, गैंस बंद कर फूल को पानी में डालें और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। दो घंटे बाद इसे अच्छे से मिक्स करके छान लें और फ्रिज में ठंडा करें (फ्रिज की सफाई कैसे करें)। ठंडा होने के बाद आप चाहें तो शहद मिलाकर इसे सर्व कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

सहजन का फूल

lotus flowers used for cooking

सहजन के फल के अलावा फूल से भी सब्जी बनाई जाती है। इसे बनाने के लिए फूल को साफ पानी से धो लें और 4-5 सीटी में पकाकर पानी अलग करें।

अब एक कढ़ाही में तेल गर्म कर प्याज को सुनहरा होने तक भून लें। प्याज में टमाटर और सूखे मसाले डालकर सभी को अच्छे से पकाएं। मसाले में उबले हुए फूल के पानी को निचोड़ कर डालें। सभी को अच्छे से मैश करने के बाद हरा धनिया डालें। सहजन के फूल की सब्जी तैयार है, रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये पंच पुष्प, जल्द होंगे प्रसन्न

ये रहे वो फूल जिसे सजावट के साथ-साथ किचन में डिशेज बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह लेख पढ़कर कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।