'कोकम शरबत' एक हेल्दी और फ्रेश कूल ड्रिंक के रूप में फेमस है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ शरीर को कूलिंग इफेक्ट देता है। गर्मियों में आपको ठंडा रखने के लिए एक परफेक्ट ड्रिंक। यह न केवल आपकी प्यास बुझाता है, बल्कि गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन और सनस्ट्रोक को रोकने में भी मदद करता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कोकम का शरबत न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं जैसे कि डाइजेशन और भूख को बेहतर बनाता है, आपको एसिडिटी, पेट फूलना और कब्ज जैसी गैस्ट्रिक समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। इसलिए आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको इसे घर में बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं ताकि गर्मियों में स्वाद के साथ-साथ सेहत भी बेहतर रहें और गर्मियों की हीट को आप आसानी से बीट कर पाएं। ये रेसिपी हमें सेलिब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट यास्मीन कराचीवाला के इंस्टाग्राम को देखने के बाद पता चली हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए इस रेसिपी को शेयर किया है। वह भी अपने फैन्स को गर्मियों में फिट रहने के लिए इसे पीने की सलाह देती हैं।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों