herzindagi
image

दिवाली डेकोरेशन में इस्तेमाल किए गए फूलों को न समझें बेकार, इन 5 तरीके से करें रीयूज; सालभर आएंगे काम

दिवाली के मौके पर मंदिर से लेकर घर के बाहर बालकनी और छत को सजाने के लिए फूलों और पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन त्योहार बीतने के बाद अमूमन लोग इन्हें निकालकर फेंक देते हैं। पर क्या आपको पता है कि इनका इस्तेमाल साल भर भी कर सकती हैं। नीचे पढ़ें कैसे-
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 11:54 IST

Diwali Ke Baad Phoolon ka Kaise Istemal Kare: दिवाली के मौके पर घर को सजाने के लिए लोग फूल से बनी लड़ियां, तोरण और रंगोली बनाते हैं। वहीं त्योहार बीतने के अगले दिन फूल के मुरझाने पर लोग इन्हें बेकार समझकर फेंके देते हैं। पर क्या आप जानती हैं कि सजावट और पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को कूड़ेदान में डालने के बजाय इन्हें दोबारा से इस्तेमाल कर सकती हैं। खास बात यह है कि इसे आप पूरे साल इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप भी इन्हें बेकार समझती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इन्हें घर के कामों में यूज कर सकती हैं।

पौधों के लिए खाद (Organic Compost and Fertilizer)

compost from flowers

सभी फूलों की पंखुड़ियों और पत्तियों को इकट्ठा करें। इन्हें अच्छी तरह से धूप में सुखा लें, ताकि इनमें नमी न रहे। सूखने के बाद, इन्हें सीधे अपने घर के गमलों की मिट्टी में मिला दें या इन्हें कम्पोस्ट बनाने वाले गड्ढे या बिन में डालें। ये धीरे-धीरे गलकर पौधों के लिए प्राकृतिक खाद का काम करते हैं, जो मिट्टी की उर्वरता क्षमता को बढ़ाते हैं।

इसे भी पढ़ें- बच्चों के बेहद काम आ सकता है मिठाई का खाली डिब्बा, जानें कैसे

सुगंधित हर्बल धूपबत्ती या हवन कप (Herbal Dhoop or Havan Cups)

मुरझाए हुए फूलों की मदद से आप सुगंधित हर्बल धूपबत्ती और हवन कप बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फूलों को पूरी तरह से सुखा लें। सूखे फूलों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर में चंदन पाउडर, कपूर और हवन सामग्री (जैसे लोबान या गुग्गुल) मिलाएं। बाइंडिंग के लिए थोड़ा सा देसी घी या शहद डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण से छोटी-छोटी धूपबत्ती या हवन कप की शेप बनाकर धूप में सुखा लें।

प्राकृतिक रंग और डाई (Natural Colors and Dye)

पूजा और सजावट में इस्तेमाल हुए गेंदा और गुड़हल के फूलों को सुखाकर इसकी मदद से आप नेचुरल रंग और डाई बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए गेंदा या गुड़हल जैसे गहरे रंग के फूलों की पंखुड़ियों को सुखाकर बारीक पीस लें। इन्हें आप सीधे नेचुरल गुलाल के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इन फूलों को पानी में उबालकर एक नेचुरल डाई तैयार कर सकती हैंष। इसका उपयोग कॉटन या रेशम के कपड़े को रंगने के लिए किया जा सकता है, जो फैब्रिक को एक अनोखा और हर्बल टच देता है।

होममेड फेस पैक(Homemade Face Pack)

Homemade Face Pack

साफ और मुरझाए फूलों को इस्तेमाल करके आप होममेड फेस पैक बना सकती हैं। इसके लिए सुगंधित फूलों की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें। इस पाउडर को चंदन पाउडर, बेसन या मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करें।

सजावट में करें इस्तेमाल (Decoration Items) 

Decoration Items

इस्तेमाल हुए फूलों को दोबारा से सजावट में रीयूज कर सकती हैं। इसके लिए गुलाब, चमेली और अन्य खुशबूदार फूलों की पंखुड़ियों को सुखाकर एक सुंदर कटोरी में रखें। इसमें दालचीनी के टुकड़े, लौंग या कुछ खसखस मिलाएं। यह एक बेहतरीन पॉटपुरी बन जाएगी। साथ ही इन फूलों को आप ग्रीटिंग कार्ड, बुकमार्क या फोटो फ्रेम को सजाने के लिए भी कर सकती हैं। इन्हें किताबों के बीच दबाकर सुखाने से ये प्रेस किए हुए फूलों की तरह सजावट के काम आते हैं।

इसे भी पढ़ें- डिटर्जेंट पाउडर स्पून को बेकार समझने की ना करें गलती, इन स्मार्ट हैक्स से करें इन्हें इस्तेमाल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik,gemini


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।