herzindagi
homemade Indian bread

Cooking Tips: अब सर्दियों में भी रोटियां बनेंगी रुई की तरह सॉफ्ट, अपनाएं ये टिप्स

Easy tips to make soft roti in winter: अगर आप भी सर्दियों के मौसम में एकदम मुलायम रोटी का मजा लेना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप सॉफ्ट चपाती बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 11:55 IST

भारतीय रसोई में हर दिन रोटी जरूर बनती है। सब्जी हो या दाल हर किसी के संग गर्मागर्म रोटियां खाते ही मजा आ जाता है। वहीं रोटियां जब तक फूली और सॉफ्ट न हों तो खाने में टेस्ट नहीं आता है। आपने देखा होगा अक्सर सर्दियों के मौसम में कुछ लोगों की रोटियां बनाकर रख देने पर टाइट हो जाती हैं। ऐसी रोटियां खाने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं। साथ ही, इनको चबाने में भी काफी मुश्किल होती है। अगर आपके साथ भी इसी तरह की समस्या आती है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप भी ठंड के दिनों में गर्मागर्म फूली और रुई की तरह एकदम सॉफ्ट रोटी बना सकती हैं। यह रोटी गर्म और ठंडी हो जाने पर भी बिल्कुल सख्त नहीं होंगी। बस आपको इस आर्टिकल में बताए जा रहे कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा।

सर्दी में रोटी सॉफ्ट बनाने के टिप्स

आप नीचे बताए जा रहे इन तरीकों को अपनाकर एकदम मुलायम चपाती का मजा ले सकती हैं। बस इसके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स अपनाने होंगे।

गर्म पानी से आटा गुंथे

सर्दियों में आप जब भी आटा गूंथे तो उसको हमेशा गर्म पानी की मदद से ही लगाएं। ऐसा करने से आटा रखने के बाद भी एकदम मुलायम रहेगा और जब आप इससे रोटियां बनाएंगी तो वो भी एकदम मुलायम बनेंगी।

soft roti tips

तेल लगाएं

इसके साथ ही आटा गूंथ लेने के बाद उसके ऊपर हमेशा हाथ में थोड़ा देसी घी लेकर उसे जरूर लगा दें। ऐसा करने से आटा एकदम सॉफ्ट रहेगा। साथ ही, इससे बनी रोटी भी काफी मुलायम होंगी।

ये भी पढ़ें: फूली और सॉफ्ट रोटी बनाने के लिए मम्मी के टिप्स आएंगे काम, आटा गूंथते वक्त डाले यह चीज

बेलने का तरीका

रोटी, पूड़ी या पराठे का आटा गूंथने का तरीका अलग होने के साथ बेलने का तरीका भी डिफरेंट होता है। ऐसे में हमेशा रोटी को चारों तरफ से एकसमान रखना चाहिए। यदि आप ज्यादा पतली रोटी बेल देंगी तो वो सेककर रख देने के बाद एकदम पापड़ की तरफ टाइट हो जाएगी तो ध्यान रहे रोटी को ज्यादा पतला नहीं बेलना चाहिए।

winter roti recipe

सेकने के तरीका

चपाती को जब भी आप गैस पर सेकें ओट उसको एक तरफ से थोड़ी ज्यादा और दूसरी साइड से थोड़ा कम ही सेकना चाहिए। ऐसा करने से रोटी सॉफ्ट रहती हैं और अच्छी तरह फूली हुई रोटी बनती हैं।

ये भी पढ़ें: Tips To Make Soft Roti: रोटी बनेगी एकदम सॉफ्ट आटे में 1 चम्मच डालें यह चीज, चपाती को पैक करने के ये हैक्स भी आएंगे काम

fluffy chapati guide

कपड़े में दबाकर रखें

सर्दियों में यदि आप एकदम गर्मागर्म और सॉफ्ट रोटी का मजा लेना चाहती हैं तो उसके लिए आपको रोटी सेकने के बाद घी लगाकर उसे तुरंत किसी कॉटन कपड़े में दबाकर रखना चाहिए।

homemade Indian bread

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।