कॉपर यानी तांबे का इस्तेमाल घर को सजाने के लिए किया जाता है। आज भी कई घर ऐसे हैं जहां तांबे की मूर्तियों, बर्तनों और शोपीस का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, आज भी कई ऐसे घर हैं जहां पर तांबे के घर में खाना पकाया और खाया जाता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि तांबे के बर्तन में खाना खाने के कई फायदे हैं, लेकिन तब जब इनको साफ रखा जाए क्योंकि रोजाना इस्तेमाल करने की वजह से बर्तनों की चमक भी कम हो जाती है। अगर आपके घर में मौजूद तांबे के बर्तनों के चमक कम हो गई है, तो उन्हें साफ और चमकदार बनाने के लिए आपको किसी महंगी क्लीनर की जरूरत नहीं है।
आप घर में मौजूद कुछ नेचुरल चीजों की मदद से बर्तनों को आसानी से साफ कर सकती हैं। चलिए जानते हैं तांबे के बर्तन को साफ करने के तरीके-
अगर आप कॉपर के बर्तन साफ रखना चाहते हैं, तो पहले इसकी क्वालिटी चेक करें। अगर बर्तन ज्यादा काले हैं, तो बेहतर होगा कि पॉलिश करवा लें। पॉलिश करवाने से आपको काफी फायदा होगा और बर्तनों का कालापन नुकसानदायक नहीं होगा।
इसे जरूर पढ़ें- How To Clean Electric Kettle: खारे पानी से सफेद हो गई है केतली, तो इन टिप्स से करें सफाई
तांबे के बर्तनों को साफ करने के लिए अब आपको बाहर से क्लीनर खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आसानी से कॉपर से बर्तनों का साफ किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
आप कॉपर की थाली को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधा कप विनेगर और बेकिंग सोडा खरीदने की जरूरत होगी। अब एक बाउल में डालकर दोनों को मिलाएं और इस मिक्सचर को थाली में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
इसके उपर उबलता हुआ गर्म पानी डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादा पानी से धोकर साफ करें। आप देखेंगे कि बर्तन बिल्कुल साफ हो चुके हैं।
इसे जरूर पढ़ें- चांदी की पूजा थाली को चमकाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
सिरका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इतना काम करें कि पानी में सफेद सिरका मिलाकर उसे कुकर के अंदर डालें और इस कुकर को गैस पर रख दें। ध्यान रहे हमें सीटी नहीं लगानी है सिर्फ जला हुआ बर्तन साफ करना है इसलिए इसका ढक्कन न बंद करें।
ऐसा ही आप बाकी बर्तनों के साथ भी कर सकते हैं और आपको ये ध्यान रखना होगा कि कुछ बर्तन जिनमें सिरका रिएक्ट कर सकता है जैसे कास्ट आयरन के बर्तन उनमें ये ट्रिक न आजमाएं। बाकी सभी के लिए ये कारगर साबित हो सकते है।
इन चीजों के उपयोग से तांबे के बर्तन यानी थाली को साफ कर सकते हैं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।