herzindagi
how to clean kettle calcium

How To Clean Electric Kettle: खारे पानी से सफेद हो गई है केतली, तो इन टिप्स से करें सफाई

सर्दियां आ गई है और इस मैसम कोई भी ठंडा पानी नहीं पीता। बार-बार पतीले में पानी गर्म करने का भी चलन जा चुका है। लोग इलेक्ट्रीक केतली से पानी गर्म कर पीते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-11, 18:10 IST

पानी गर्म करने के लिए अब ज्यादातर घरों में पतीले या बर्तन के बजाए इलैक्ट्रीक केतली का उपयोग करते हैं। इलैक्ट्रिक केतली हमारे लिए सहुलियत से भरपूर है। केतली में पानी भरो और स्वीच ऑन करों कुछ ही मिनट में पानी गर्म हो जाती है। गैस की भी बचत होती है और मेहनत की भी। सहुलियत को देखते हुए लोग अब केतली का इस्तेमाल करने लगे हैं। केतली का उपयोग हमारे लिए फायदेमंद तो है, लेकिन रोज-रोज पानी गर्म करने से केतली के बेस में सफेद चूना या नमक जम जाता है, जिसे साफ करना साधारण डिशवॉश बार या स्क्रबर के बस की नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आपके केतली में जमे खारे पानी के दाग झटपट साफ हो जाएंगे।

बाथरूम क्लीनर से करें केतली साफ

How to Remove Limescale from your Kettle

  • केतली की सफाई के लिए बाथरूम क्लीनर बेस्ट है। क्लीनर में एसिड के अलावा और भी दूसरे सफाई वाले कैमिकल मौजूद होते हैं, जो जिद्दी से जिद्दी दाग या गंदगी को साफ करने में मददगार होता है। 
  • केतली में जमे सफेद गंदगी को साफ करने के लिए केतली के वायर को अलग कर लें।
  • अब केतली में 4-5 चम्मच बाथरूम क्लीनर डालें और अच्छे से ब्रश की मदद से सभी ओर लगा लें।
  • बाथरूम क्लीनर लगाने के बाद केतली को 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें ताकी गंदगी अच्छे से साफ हो।
  • अब स्टील वाला स्क्रबर लें और उससे केतली में जमी गंदगी को रगड़ना शुरू करें।
  • स्क्रबर से रगड़ने से गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी, फिर आप उसे पानी से धोकर गंदगी को फेंक दें।
  • एक बार फिर साफ पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ कर धूप में सुखा लें।
  • नोट- केतली साफ करते वक्त वायर या इलेक्ट्रीक मशीन वाली जगह पर पानी न डालें, नहीं तो करंट का खतरा बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: मात्र 1 रुपये में अब चुटकियों में साफ कर सकेंगे गंदे से गंदा तवा, जानें आसान तरीका

वीनेगर और बेकिंग सोडा से करें केतली की सफाई

how to remove limescale from kettle with baking soda

  • सिरके का उपयोग (सिरके का उपयोग ) न सिर्फ अचार या चाइनीज बनाने के लिए किया जाता है, बल्कि महिलाएं इससे कई चीजों की सफाई के लिए युज करती हैं।
  • केतली साफ करने के लिए केतली में सिरका, बेकिंग सोड़ा और एक गिलास पानी भी डालें।
  • सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद केतली का स्वीच ऑन करें और पानी को गर्म होने दें।
  • पानी में उबाल आ जाए तो स्वीच ऑफ कर 10-15 मिनट के लिए केतली को छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद पानी फेंक दें और स्क्रबर से केतली में जमे चूना और गंदगी को रगड़कर साफ कर लें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: नाली और किचन सिंक से आ रहे हैं कॉकरोच तो इस फ्री के स्प्रे से मिलेगा छुटकारा

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।