सिल बट्टे का इस्तेमाल अधिकतर घरों में आज भी किया जाता है। भले ही आज किचन के काम को आसान बनाने के लिए कई तरह के अप्लाइंसेस का इस्तेमाल किया जाने लगा हो। लेकिन फिर भी कुछ महिलाएं चटनी आदि पीसने के लिए सिल बट्टे को ही प्राथमिकता देती हैं। सिल बट्टे पर पीसी हुई चटनी का अपना एक अलग ही स्वाद होता है। चूंकि, सिल बट्टे का इस्तेमाल हर दिन नहीं होता है, इसलिए महिलाएं इसे किचन के एक कोने में रख देती हैं।
हालांकि, सिल बट्टे को रखने का भी अपना एक स्थान होता है। वास्तु में सिर्फ किचन के लिए ही नहीं, बल्कि उसमें रखने वाली चीजों को भी करीने से रखने की सलाह दी जाती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको किचन में सिल बट्टे को रखने के सही स्थान व नियमों के बारे में बता रहे हैं-
सिलबट्टे पर चटनी या मसालों को पीसने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी चीज का संबंध किसी चीज को कूटने या पीसने से हो, उसे कभी भी ईशान-कोण अर्थात उत्तर पूर्व में नहीं रखना चाहिए। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि इन दोनों को हमेशा एक साथ या आसपास ही रखना चाहिए। यह दोनों वास्तव में पेयर हैं और इन्हें एक साथ रखने से ही इनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इसे जरूर पढ़ें-वास्तु के अनुसार किचन को घर में कहां होना चाहिए
अगर आपका मूसल या सोटा लकड़ी का बना है तो ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि वह नीम की लकड़ी का बना हो। नीम में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी माने गए हैं। वहीं, वास्तु शास्त्र में भी लकड़ी से बने मूसल का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। यह आपके भोजन में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करने में मदद करेंगे।
यूं तो चटनी व मसाले पीसने के लिए कई अप्लाइंस हैं, लेकिन फिर भी वास्तु में सिलबट्टे का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। अमूमन सिलबट्टा पत्थर से बना होता है। पत्थर से भोजन में ना केवल भूमि तत्व मिलते हैं व अनजाने में आपको अन्य भी कई सूक्ष्म तत्व शरीर को मिलते हैं। साथ ही, इसमें मसालों को खुले में पीसा जाता है, जिससे प्राणवायु मिलती है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें-वास्तु एक्सपर्ट से जानें, घर में कहां नहीं करना चाहिए ब्लू कलर का इस्तेमाल
तो अब आप भी किचन में सिल बट्टा रखते समय वास्तु के इन नियमों का ध्यान रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।