herzindagi
cooking methods to keep healthy food

Cooking Methods: इन ट्रिक्स से बनाएं खाना, हार्ट रहेगा सेहतमंद 

अगर आप रोजाना फ्राइड खाना खाती हैं, तो अब ऐसा न करें क्योंकि ऐसा करने से बॉडी का फैट बढ़ सकता है और आपको परेशानी हो सकती है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-19, 14:00 IST

एक बहुत पुरानी कहावत है जो स्‍वाद मां के हाथ के बने खाने में होता है वह किसी और के हाथ में कहां.... । खाने का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। खाना बनाने का शौक अक्सर महिलाओं में पाया जाता है और महिलाओं को कुकिंग में बहुत आनंद आता है। मगर आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम इतना बिजी हो गई हैं कि खाना बनाने के बेसिक टिप्‍स भी भूल गए हैं। 

खाने को जल्दबाजी में बनाते हैं, जिसकी वजह से यह अनहेल्दी हो जाता है। वहीं, अगर आप हार्ट को हेल्‍दी रखना चाहते हैं, तो ज्‍यादा तेल, म‍िर्च, नमक और मसालों से बचें। इन सभी चीजों का ज्‍यादा सेवन करने से हार्ट बीमार हो सकता है। हार्ट को हेल्‍दी रखने के ल‍िए हेल्‍दी कुक‍िंग मेथड्स अपनाएं। इन उपायों की मदद से आप, खाने को ज्‍यादा पौष्‍ट‍िक बना सकते हैं। 

ग्र‍िल‍िंग कुकिंग मेथड

grilled methods

आप खाने को पकाने के ल‍िए डीप फ्राई करने के बजाय ग्र‍िल‍िंग तकनीक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कई बार ज्यादा तेल हमारी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि कभी कम तेल में सब्‍ज‍ी और मीट को पकाया जाए और यह एक अच्‍छा उपाय है। च‍िकन या सैंडव‍िच को आप ग्र‍िल करके खा सकते हैं। ध्‍यान रखें क‍ि हार्ट को हेल्‍दी रखने के ल‍िए हेल्‍दी इंग्रीड‍िएंट्स का ही इस्‍तेमाल करें। 

स्टीमिंग कुकिंग मेथड 

स्‍ट‍िम‍िंग तकनीक की मदद से खाने का नेचुरल स्‍वाद बना रहता है। स्ट‍ि‍म‍िंग के ल‍िए ज्यादा तेल डालने की जरूरत नहीं पड़ती। हार्ट को हेल्‍दी रखने के ल‍िए यह कुक‍िंग का एक बेहतरीन तरीका है। इडली को भी स्‍टीम‍िंग तकनीकसे तैयार क‍िया जाता है। आप भी इसका इस्तेमाल अपने व्यंजन बनाने के लिए कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- इन बेकिंग टिप्स को अपनाकर घर पर भी बनेगा परफेक्ट केक

बेक‍िंग कुकिंग मेथड

cooking methods

खाने को हेल्दी बनाने के ल‍िए ब‍ेक‍िंग तकनीक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस तकनीक में ब्रेड, मीट या अन्‍य चीज को फुलकर पकने के ल‍िए उसे माइक्रोवेव में डाल द‍िया जाता है। बेक‍िंग मेथड में तापमान का ख्‍याल रखना पड़ता है और फ‍िर एक स्‍वाद‍िष्‍ट ड‍िश तैयार हो जाती है।  

स्टिर फ्राई कुकिंग मेथड

baked cooking methodes

स्टिर फ्राई तकनीक में, तेल की कम मात्रा में खाने को हाई हीट पर पकाया जाता है। इस तकनीक में तेल का इस्‍तेमाल aहोता है इसल‍िए आप कनोला ऑयल या ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से आप लो-फैट च‍िकन, टोफू, ब्राउन राइस और अन्‍य चीजें बनाकर खा सकते हैं।     

पोच‍िंग कुकिंग मेथड

पोच‍िंग एक कुक‍िंग मेथड है ज‍िसमें उबलते हुए पानी या ग्रेवी में खाने को पकाया जाता है। यह एक लो-फैट कुक‍िंग मेथड है। इस मेथड से आप फ‍िश या च‍िकन बना सकते हैं। पोच‍िंग तकनीक की मदद से खाने में पर्याप्‍त नमी रहती है और इसमें अलग से तेल भी नहीं डालना पड़ता। यह हार्ट के ल‍िए एक हेल्‍दी ऑप्‍शन है। 

इसे जरूर पढ़ें- छोटे-छोटे कुकिंग टिप्‍स नॉर्मल खाने में भी ला सकते हैं गजब का स्‍वाद

कुकिंग टिप्स

  • आप अपने फूड आइटम में हर्ब्स के टेस्ट और फ्लेवर को एड करने के लिए आप चारकोल पर ही कुछ हर्ब्स को शामिल करें।
  • यह भी एक अमेजिंग हैक है, जो आपके ग्रिल्ड फूड को सूखा होने से बचाता है। मसलन, अगर आप टिक्की को ग्रिल कर सकते हैं तो कोल्ड बटर का एक टुकड़ा उस टिक्की पर रखें।
  • पहली बात जो आपको जान लेना जरूरी है वह यह है कि आपको खाना स्टीम करने के लिए अलग से किसी स्टीमर मशीन की जरूरत नहीं है। आप किसी भी बर्तन में स्टीम कर सकते हैं।
  • बात चाहे स्टीमिंग की हो या उबालने की, हमें पानी की मात्रा को नापकर रखना चाहिए। दोनों ही चीजें अलग-अलग है लेकिन पानी मात्रा की बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।  
  • पुराना फूड या ओवर-राइप्ड फ्रूट आपके केक को वह फ्लेवर नहीं देंगे, जो आप वास्तव में चाहती हैं। इसलिए केक को बेक करते समय आप फ्रेश इंग्रेडिएंट्स का ही इस्तेमाल करें। खासतौर से, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा फ्रेश ही हो। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।