herzindagi
cheese powder making tips in hindi

घर पर चीज़ पाउडर बनाना सीखें, नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

अगर आप खाने को मजेदार बनाना चाहते हैं, तो चीज़ मसाला इस्तेमाल करें। बेहतर होगा कि चीज़ पाउडर बाहर से खरीदने की बजाय इन आसान स्टेप्स से घर पर ही बनाएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-19, 13:25 IST

वैसे तो चीज़ का इस्तेमाल अक्सर फास्ट फूड बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही, खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए भी चीज़ का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। इतना ही नहीं, इसका सेहत पर भी अपना अलग प्रभाव पड़ता है।  मसलन, चीज़ में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में होता है, इसलिए इसके सेवन से हड्डियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

साथ ही साथ, चीज़ में पाए जाने वाले राइबोफ्लेविन माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि चीज़ ना केवल टेस्ट को बढ़ाता है, बल्कि इसके अपने फायदे और नुकसान हैं। पर चीज़ का फ्लेवर हर डिश में अच्छा नहीं लगता, तो ऐसे में इसका पाउडर बनाकर इस्तेमाल किया जाए।

जी हां, आपने सही सुना आज हम आपके लिए घर पर चीज़ पाउडर बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से सिर्फ 10 मिनट तैयार किया जा सकता है। साथ ही, हम आपको इसे रखने के टिप्स भी साझा करेंगे।

क्या है चीज़ पाउडर? 

cheese powder recipe in hindi

जब चीज़ को सुखाया जाता है, तो यह पाउडर जैसा बन जाता है। इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है, जिसमें कई तरह से मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल न सिर्फ डिशेज बनाने में बल्कि पिज्जा, पूड़ी या पराठे का आटा गूंथते वक्त आसानी से किया जा सकता है। 

हालांकि, यह आपके ऊपर कि आप इसका इस्तेमाल कैसे और कब करना चाहते हैं। चूंकि इस मसाले में लगभग सभी साबुत मसालों को शामिल किया जाता है, तो आप इसका बडा बैच भी बना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- मसालों को इन 2 तरीके से करें स्टोर, शेफ पंकज भदौरिया से जानें ये किचन टिप्स

चीज़ मसाला बनाने के लिए जरूरी इंग्रीडिएंट्स 

Homemade cheese powder

चीज़ मसाला बनाने के लिए आपको चीज़ और कई तरह के मसालों की जरूरत पड़ती है। इसमें से काफी कुछ साबुत मसाले और कुछ पिसे हुए मसाले होते हैं। ध्यान रखें कि इसके लिए जो मसाले आप ले रहे हैं वो सभी फ्रेश होने चाहिए। आपको इसके लिए जिन इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी वो इस प्रकार हैं-  

यह विडियो भी देखें

सामग्री

  • चीज़- 2 क्यूब
  • मक्के का आटा- 2 चम्मच
  • ऑरिगेनो- 2 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार या आधा छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
  • लहसुन का पाउडर- 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • जायफल पाउडर- आधा चम्मच
  • अदरक का पाउडर- आधा चम्मच
  • चिल्ली फ्लेक्स- 1 चम्मच

विधि 

  • पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्री को तैयार कर लें। साथ ही, चीज़ को सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • चीज़ को सुखाने के लिए ओवन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रिल करने से चीज़ को एक बाउल में डालें और ऊपर से 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर डालकर 10 सेकेंड तक ग्रिल करें। 
  • फिर इसे अच्छी तरह से मिलाएं और साइड में रख दें। फिर गैस पर पैन गर्म करने के लिए रख दें। जब पैन गर्म हो जाए, तो सभी मसाले को हल्की आंच पर रोस्ट करें।  
  • मसाले डालकर लगातार चलाते रहना है, ताकि ये नीचे लगे ना। इसके बाद मसाले को ठंडा होने दें।
  • फिर चीज के साथ सभी मसाले मिक्सर ग्राइंडर में डालें और दरदरा पीस लें। जब मसाले पीस जाएं तो एक जार में निकालकर स्टोर करें और इस्तेमाल करें। 

कैसे स्टोर करें चीज़ मसाला

how to make perfect cheese powder in hindi

इस वक्त तो भयंकर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में मसालों को बहुत ध्यान से रखा जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो न सिर्फ मसाले खराब हो जाते हैं बल्कि इसमें नमी भी पैदा हो जाती है। यह मसाला तो वैसे भी चीज़ से बना है, जिसकी खराब होने की संभावना अधिक है। इसलिए मसाले को इन टिप्स से स्टोर करें। 

इसे जरूर पढ़ें- किचन में मसालों को इस तरह से करें स्टोर, सालों तक नहीं होंगे खराब

टिप्स 

  • जब आप इस मसाले को बना लें, तो उसे तुरंत किसी एयरटाइट कंटेनर या जार में स्टोर करें और कमरे के तापमान पर एक महीने तक के लिए रख दें। 
  • अगर मसाले को एक महीने से ज्यादा दिन तक स्टोर करना चाहते हैं, तो डिब्बे को फ्रिज में रख दें और इस्तेमाल करें।  
  • मसाले के डिब्बों को रखते वक्त बीच में नमक डाल दें। नमक से मसाला लंबे समय तक खराब नहीं होगा। (किचन के नॉर्मल कंटेनर को बनाएं एयरटाइट)
  • मसाला गैस के आसपास ना रखें इसके अलावा इस बात पर भी ध्यान दें कि मसाले के डिब्बे पर सीधे धूप की रोशनी ना पड़े। 

     

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आप किसी अन्य तरह का मसाला रेसिपी जानना चाहें तो हमें कमेंट कर बताएं। हम आपको उसकी रेसिपी भी जरूर बताएंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही मसालों की रेसिपीज के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit- (@Freepik) 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।