हिमाचल प्रदेश के इन थिएटर में अपने पार्टनर के साथ उठाएं फिल्म देखने का लुत्फ

अगर आप हिमाचल प्रदेश में घूमने के साथ-साथ फिल्म देखने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप इन सिनेमाघर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

 
best movie theaters in himachal pradesh in hindi

Theatre in Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। क्योंकि हिमाचल में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर आप प्रकृति सौन्दर्य से लेकर खाने और कई तरह के एडवेंचर्स चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने अपने पार्टनर के साथ गए हैं, तो आप यहां पार्टी डांसिंग या फिर रोमांटिक फिल्म भी देखने के लिए जा सकते हैं।

जी हां, ऐसी जगह की तलाश में हैं, तो आप परेशान न हों क्योंकि आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के कुछ ऐसे थिएटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने दोस्तों, परिवार, पार्टनर आदि के साथ फिल्म देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

रिट्ज सिनेप्लेक्स, हिमाचल प्रदेश (Ritz Cineplex)

Ritz cinema

अगर आप फिल्म देखने की शौकीन हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ रिट्ज सिनेप्लेक्स जरूर जाना चाहिए। यहां खुशनुमा माहौल में आप अपना सारा तनाव भूल जाएंगे। आप यहां अपनी पसंद की कोई भी फिल्म देख सकते हैं जैसे- रोमांटिक फिल्म, कॉमेडी फिल्म आदि। (बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में) यहां का दीवाना कर देने वाले नजारा और खानपान के साथ आप जमकर मस्ती कर सकते हैं। बता दें कि ये सिनेमाघर शिमला में है और ये यहां के सबसे अच्छे थिएटर में आता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-नाइटलाइफ के लिए बेहतरीन हैं दिल्ली के ये क्लब, आप भी जरूर जाएं

पूर्णम सिनेमा, हिमाचल प्रदेश (Purnam Cinema)

पूर्णम सिनेमा की देश कई शाखाएं हैं, लेकिन अगर आप हिमाचल प्रदेश अपने पार्टनर के साथ घूमने गए हैं तो आप पूर्णम सिनेमा में कोई रोमांटिक फिल्म देख सकते हैं। बता दें कि ये थिएटर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में है, जो यहां का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय सिनेमाघर है। साथ ही, इसकी सजावट मुख्य रूप से ग्रैफिटी, पॉप कल्चर और कॉमिक्स से प्रेरित है। यहां आपको बहुत अच्छा लगेगा एक बार आप अपने पार्टनर के साथ यहां जरूर आएं।

गोल्ड मल्टीप्लेक्स सिनेमा, हिमाचल प्रदेश (Gold Multiplex Cinema)

Gold cinema

अगर आप अपने पार्टनर के साथ हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला गए हैं और फिल्म देखना चाहते हैं तो आप गोल्ड मल्टीप्लेक्स सिनेमा जा सकते हैं। (धर्मशाला के 3 प्लेसेस) खूबसूरत वादियों में बसा ये थिएटर न सिर्फ आपके मन को शांत करने का काम करेगा बल्कि आपको फिल्म देखने का भी मौका मिलेगा। आप यहां हॉरर मूवीज भी देख सकते हैं और आपके यहां खाने-पीने के भी कई आइटम मिल जाएंगे। अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आप खाना-पीना भी कर सकती हैं।

शाही थिएटर, हिमाचल प्रदेश (Shahi Theatre)

Shahi cinema in himachal

हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर लोग शिमला जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ शिमलागए हैं, तो आप घूमने के साथ-साथ शाही थिएटर में घूमने का लुत्फ उठा सकती हैं। क्योंकि थिएटर में आपको कई तरह की फिल्म देखने का मौका मिलेगा, लेकिन बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर के साथ यहां कोई रोमांटिक सी फिल्म देखें।

इसे ज़रूर पढ़ें-हिमाचल की इन जगहों पर जरूर गुजारें गर्मी के कुछ दिन

हालांकि ऊपर बताए गए थिएटर के अलावा भी हिमाचल प्रदेश में और भी खूबसूरत सिनेमाघर हैं, आप वहां भी जा सकते हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Trivago, Freepik and Travel blog)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP