herzindagi
cnf to na know here all numbers and codes meaning on ticket in detail

CNF से लेकर NA तक टिकट पर लिखे नंबर और कोड का क्या होता है मतलब, यहां जानें डिटेल

अगर आपको ट्रेन टिकट पर लिखी जानकारी के बारे में पता नहीं होगा, तो आपको यात्रा में परेशानी हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार आपकी टिकट पर ऐसे टर्म लिखे होते हैं, जिसका मतलब होता है कि आपकी सीट कन्फर्म नहीं है। ऐसे में आपको फाइन देना पड़ सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-03-05, 14:12 IST

ट्रेन से पहली बार यात्रा करने वाले लोगों को टिकट पर लिखी डिटेल्स समझने में दिक्कत होती है। इतना ही नहीं, जो यात्री महीने में 1 से 2 बार ट्रेन से यात्रा करते भी होंगे, लेकिन उन्हें भी टिकट पर लिखे कोट और नंबर के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। यही कारण है कि कई बार यात्री RAC टिकट के साथ सफर कर रहे होते हैं और उन्हें लगता है कि पूरी सीट पर उनका अधिकार है। वहीं, इस टिकट से आप केवल बैठकर ही यात्रा कर सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक सीट पर 2 यात्री बैठकर सफर करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकट पर लिखे कोड और सभी कोड के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इससे आपको यात्रा करते हुए परेशानी नहीं होगी।

ऑनलाइन टिकट पर लिखी डिटेल्स के बारे में जानें

cnf to na know here all numbers and codes meaning on ticket in detail2

  • जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो ऊपर दी गई तस्वीर की तरह ही आपका भी टिकट दिखता है।
  • इसमें सबसे ऊपर टिकट ट्रेन का नाम लिखा हुआ होता है। उदाहरण के लिए आपने वंदे भारत ट्रेन में टिकट बुक की है, इसलिए ऊपर ट्रेन का नाम दिया गया है।
  • ट्रेन के नाम के साइड में आपको ट्रेन नंबर दिया हुआ है। ट्रेन नंबर 5 अक्षरों का होता है, यह नंबर आपको प्लेटफॉर्म और ट्रेन के ऊपर भी लिखा हुआ मिलेगा।
  • अक्सर स्टेशन पर ट्रेन के नाम के साथ-साथ ट्रेन नंबर भी अनाउंस किया जाता है। इससे यात्रियों को अपनी ट्रेन के बारे में पहचान करने में आसानी होती है। आप ट्रेन नंबर की मदद से अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन भी चेक कर पाते हैं।
  • PNR- ट्रेन टिकट पर आपको PNR लिखा हुआ भी नजर आता होगा। यह ट्रेन टिकट पर लिखा जाने वाला 10 अंकों का होता है। पीएनआर नंबर की मदद से, ट्रेन की सीट जारी की जाती है। यह टिकट के ऊपरी बाएं कोने पर छपा होता है। इसकी मदद से आप अपनी टिकट की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं। अगर आप ट्रेन टिकट रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको रिफंड के बारे में जानने के लिए PNR नंबर की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़ें-गोल्डन चैरियट ट्रेन में आप भी करना चाहते हैं सफर? जानें कैसे कर सकते हैं टिकट बुक

ट्रेन में NA का मतलब क्या होता है?

train na

इसके बाद आपको टिकट पर NA लिखा हुआ नजर आ रहा है। कई लोग इसका मतलब Not Available समझते हैं। जबकि इसका अर्थ ट्रेन चलने के समय से होता है। इसका अर्थ है कि जिस स्टेशन से ट्रेन चलने वाली है, अभी उसका समय निर्धारित नहीं किया गया है। यानी ट्रेन के चलने के समय में बदलाव हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के स्लीपर कोच में अगर आपकी सीट से नहीं उठ रहे हैं बिना टिकट वाले यात्री, तो जानें कहां कर सकते हैं शिकायत

ट्रेन टिकट पर लिखे इन शब्दों का क्या है अर्थ

cnf to na know here all numbers and codes meaning on ticket in detail

  • डब्ल्यूएल (WL 56)- अगर टिकट पर WL के आगे कोई नंबर लिखा हुआ है, इसका अर्थ है कि आपकी सीट अभी कन्फर्म नहीं है। इसके साथ ही WL के आगे हमेशा नंबर लिखा होता है, जिसका अर्थ है कि 56 सीटें वेटिंग में हैं।
  • आरएसी (RAC)- RAC का अर्थ है कि आपकी सीट पूरी कन्फर्म नहीं है। इसमें आपको बैठकर यात्रा करनी पड़ेगी, क्योंकि आपकी सीट पर एक और यात्री सफर करेगा।
  • CNF- आपके नाम के नीचे CNF लिखा है, तो इसका अर्थ है कि आपकी सीट कन्फर्म है।
  • इसके बाद आप ट्रेन का कोच नंबर लिखा होता है, जैसे SL, S1 और B1। इसके बाद आपको सीट नंबर दिया जाता है।
  • सीट नंबर के बाद सीट की स्थिति के बारे में लिखा जाता है। जैसे UB- अपर बर्थ, LB-लोअर बर्थ और SU- साइड अपर।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- hzi, freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।