भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य और शहर में देशी व्यंजन से लेकर विदेशी व्यंजन का स्वाद चख सकते हैं। खासकर देश की राजधानी दिल्ली में तो हर राज्य और हर विदेशी व्यंजन को आसानी से चख सकते हैं। दिल्ली में आप चाइनीज से लेकर मैक्सिकन फूड का स्वाद किसी भी कोने में आसानी से बैठकर परिवार के साथ खा सकते हैं।
ऐसे में अगर आपको इटालियन फूड्स खाना पसंद है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप एक से एक लजीज इटालियन फूड्स का स्वाद चख सकते हैं। इन जगहों पर सिर्फ अकेले ही नहीं बल्कि परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ खाने के लिए भी पहुंच सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।
अगर आप दिल्ली के आनंद विहार या इसके आसपास रहते हैं तो आपको इटालियन फ़ूड खाने के लिए किसी अन्य जगह नहीं जाकर आपको कैफे विंक ज़रूर जाना चाहिए। हालांकि, यह एक छोटी जगह है लेकिन लजीज इटालियन व्यजन के लिए ये जगह दूर-दूर तक फेमस है। यहां आप जिम्मी fav, चीज वेजिटेबल नाचोस, Zabaglione स्वीट और तिरामिसू आदि कई लजीज फूड्स का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
पत्ता-गैलेक्सी कॉम्प्लेक्स,आनंद विहार, नई दिल्ली-110092
इसे भी पढ़ें:लजीज अंडा भुर्जी का स्वाद चखना है तो बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इटालियन फूड्स खाने का मन तब और अधिक हो जाता है जब होटल या जगह की इंटीरियर डिजाइन भी इटालियन अंदाज में हो। जी हां, अगर आप भी कुछ इसी तरह की जगह पर इटालियन फूड्स का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आपको ला पियाजा ( La Piazza) ज़रूर पहुंचना चाहिए। इटालियन रिसोट्टो, पॉलेन्टा, ब्रुशितो और लज़ान्या आदि कई लजीज फूड्स को आप ट्राई कर सकते हैं।(दिल्ली में साउथ इंडियन व्यंजन खाने की जगहें)
यह विडियो भी देखें
पत्ता-रिंग रोड, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली-110029
नेहरू प्लेस, मुनिरका और हौज खास के साथ-साथ अगर आप ग्रेटर कैलाश के आसपास रहते हैं तो फिर आपको Spago रेस्टोरेंट में इटालियन फूड्स खाने के लिए आपको ज़रूर जाना चाहिए। यहां आप इटालियन राइस, इटालियन पास्ता, रिसोट्टो अल्ला Milanese के साथ-साथ आप इटालियन पिज़्ज़ा को भी आप चख सकते हैं। (मूंग दाल का पापड़) इसके अलावा ग्रील्ड किंग झींगा और ग्रिल्ड आर्टिचोक हार्ट्स को भी आप ट्राई कर सकते हैं।
पत्ता-एन-ब्लॉक, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली-110048
इसे भी पढ़ें:बचे हुए उपमा से बनाएं ये लजीज स्नैक्स की रेसिपीज, सभी करेंगे पसंद
अगर आप दिल्ली में मौजूद खान मार्केट या इसके आसपास घूमने के लिए निकले हैं तो फिर आपको द बिग चिल में इटालियन फ़ूड का स्वाद चखने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए। अगर आप प्रॉन खाने का शौक रखते हैं तो यहां एक नहीं बल्कि चार से पांच तरीके से तैयार प्रॉन का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा पेपरोनी पिज्जा, ब्लूबेरी चीज केक और लजीज चॉकलेट डिकेडेंस भी खाने में शामिल कर सकते हैं। यहां आप दोस्तों और पार्टनर के साथ भी खाने के लिए जा सकते हैं।
पत्ता-खान मार्केट- नई दिल्ली-110003
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।