herzindagi
delhi trade fair things to buy

Delhi Trade Fair 2025: दिल्ली ट्रेड फेयर में इन्‍हें देखते ही खुश हो जाएगा दिल, ये 5 चीजें बिलकुल मिस न करें

दिल्ली ट्रेड फेयर 2025 में शॉपिंग, फूड, कल्चरल इवेंट्स और इंटरनेशनल स्टॉल्स का मिले अनोखा अनुभव। जानें वे 5 चीजें जिन्हें इस बार ट्रेड फेयर में बिल्कुल मिस न करें। सभी उम्र के लिए मज़ेदार और शॉपिंग-फ्रेंडली जगह।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 14:50 IST

सालभर के इंतजार के बाद आखिरकार 19 नवंबर से 44वां इंडिया इंटरनेश्‍नल दिल्‍ली ट्रेड फेयर आम लोगों के लिए खुल चुका है। आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी आपको यहां ढेरों एक्‍साइटिंग चीजें देखने को मिलेंगी। बता दें कि यहां पर भारत के 30 राज्‍य और दुनिया भर से 13 देशों ने हिस्‍सा लिया है।

अगर आप वीकेंड पर शॉपिंग करने का प्‍लान बना रही हैं, तो दिल्‍ली ट्रेड फेयर आ जाएं। शायद ही यहां आपको कोई ऐस चीज होगी जा न मिले। डिजाइनर कपड़ों से लेकर ज्‍वेलरी, होम डेकोर का सामान और खाने पीने तक के आइटम्‍स मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, शॉपिंग के साथ-साथ आप यहां पर कुछ वक्‍त आराम से कलचरल इवेंट्स का भी मजा ले सकती हैं। इतना ही नहीं, बच्‍चों के लिए भी यहां बहुत कुछ इंटरेस्टिंग हैं। अगर आपके बच्‍चे शॉपिंग से बोर हो रहे हैं, तो उनके लिए यहां सेल्‍फी जोन और प्‍ले जोन बनाए गए हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप इस वीकेंड प्रगति मैदान में लगे दिल्‍ली ट्रेड फेयर जा रही हैं, तो क्‍या चीजें आपको बिल्‍कुल भी मिस नहीं करनी है।

यहां आएगी फॉरन में शॉपिंग करने जैसी फीलिंगी

ट्रेड फेयर में भारत के अलावा 12 अन्‍य देशों के स्‍टॉल्‍स भी लगे हैं, जिनमें नेपाल, थाईलैंड, दुबई, ईरान, अफगानिस्तान, कोरिया, तुर्की, इजिप्ट और ट्यूनीशिया जैसे देशों के 100 से भी ज्‍यादा स्‍टॉल्‍स हैं और इनमें आपको उन देशों की आर्टिस्टिक और रोजमर्रा में इस्‍तेमाल की जाने वाली चीजें मिल जाएंगी। इन चीजों को आप अपने लिया या गिफ्ट करने के लिए खरीद सकती हैं। केवल सामान ही नहीं बल्कि इन देशों के फूड आइटम्‍स के स्‍टॉल भी आपको बहुत आकर्षित करेंगे। खासतौर पर ईरान और अफगानिस्‍तान के ड्राई फ्रूट्स के स्‍टॉल्‍स पर आप खुद को जाने से नहीं रोक पाएंगे। यह स्‍टॉल्‍स आपको भारत मंडपम के हॉल नंबर 1 के ग्राउंड फ्लोर पर मिल जाएंगे।

iitf 2025 delhi

सरस पवेलियन जरूर जाएं

दिल्‍ली ट्रेड फेयर के हॉल नंबर 8, 9 और 10 में लगा सरस पवेलियन भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां जा कर आपको सबसे पहली फीलिंग तो यही आएगी कि देश की महिलाएं कितनी ज्‍यादा सशक्‍त हो चुकी हैं। उनका हुनर आपका दिल जीत लेगा। यहां भारत सरकार की 'लखपति दीदियां योजना' के तहत, भारत के कई राज्‍यों से आई महिलाओं ने अपने-अपने सामान के स्‍टॉल लगाए हैं और इन स्‍टॉल्‍स में आपको भारत में पनप रहीं अनगिनत कलाओं के दर्शन होंगे। इन स्‍टॉल्‍स में आपको सुंदर-सुंदर हैंडी क्राफ्ट आइटम, कपड़े और ज्‍वलरी आदि मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- भारत की यह हैंडीक्राफ्ट आइटम्स दुनिया भर में हैं मशहूर, जानिए इनके बारे में

india international trade fair 2025

यूपी के 'लोकल टू ग्लोबल' स्‍टॉल्‍स में जरूर जाएं

जरूरी नहीं कि आप हर चीज खरीदने के उद्देश्‍य से ही किसी स्‍टॉल में जाएं। दिल्‍ली ट्रेड फेयर में आपको नई वस्‍तुओं को खरीदने के साथ-साथ नई चीजों को देखने और समझने का मौका भी मिलेगा। यहां उत्‍तर प्रदेश के कुछ स्‍टॉल्‍स में आप असली बनारसी साड़ी, भदोही के कार्पेट, मेरठ के स्‍पेशल क्रिकेट बैट और अन्‍य खेल के सामान और कानपुर के विश्‍व प्रसिद्ध चमड़े के सामान को देखकर आश्‍चर्यचकित रह जाएंगे।

delhi trade fair must visit stalls

खाने-पीने का अच्‍छा इंतजाम

ट्रेड फेयर में भारत के कोने-कोने से आकर लोगों ने अपने फूड स्‍टॉल्‍स लगा हैं। यहां पर आपको कई राज्‍यों के फूड आइटम्‍स का स्‍वाद चखने को मिलेगा। जैसे राजस्‍थानी थाली, गुजराती नमकीन और उत्‍तर प्रदेश का मलाई मक्‍खन तक खाने को मिलेगा। जब आप शॅपिंग करके थक जाएं, तब आप पेट पूजा के लिए इन स्‍टॉल्‍स में जा सकती हैं।

delhi trade fair 2025

कलचरल इवेंट्स

केवल हैंडी क्राफ्ट आइटम्‍स और फूड के स्‍टॉल्‍स ही नहीं बल्कि आपको यहां अलग-अलग स्‍टेस्‍ट के कलचरल इवेंट्स भी देखने को मिल जाएंगे। आप यहां उनके पारंपरिक नृत्‍य को देखने और संगीत को सुनने का आनंद ले सकती हैं। यह आपके लिए नया होने के साथ ही मेडिटेटिव भी होगा।

इसे जरूर पढ़ें- कम खर्च में घर पर रखे सामान से बनाएं ये 21 DIY हैंड क्राफ्ट

delhi trade fair highlights 2025

सेल्‍फी पॉइंट्स

बच्‍चों और यंगस्‍टर्स के लिए ट्रेड फेयर में कई जगह इंटरेस्टिंग सेल्‍फी प्‍वॉइंट्स बनाए गए हैं। यहां आप बहुत अच्‍छी-अच्‍छी तस्‍वीरें ले सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर उन्‍हें शेयर कर सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पर इंडिया गेट, राजस्‍थानी थीम पर सजे सेल्‍फी प्‍वॉइंट्स के अलावा कुछ विदेशी थीम वाले सेल्‍फी प्‍वॉइंट्स भी मिल जाएंगे। जहां फोटो क्लिक करने के बाद कोई भी धोख खा जाएगा कि आप इंडिया में हैं या विदेश में हैं।

international stalls in delhi trade fair

तो देर किस बात की 27 नवंबर तक यह ट्रेड फेया आम जनता के लिए खुला हुआ है। अगर आप भी शॉपिंग के लिए क्रेजी हैं, तो इससे अच्‍छा मौका आपको नई-नई चीजों को खरीदने का नहीं मिलेगा। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।