Best Markets For Diwali Gift: दिवाली का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है और भला हो भी क्यों न जल्द ही यह त्योहार आने वाला है। 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों, परिवार वालों, रिश्तेदारों और ऑफिस कलीग को बेहतरीन उपहार देना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन एक साथ इतने सारे लोगों के लिए गिफ्ट खरीदना,वह भी बजट में रहते हुए, किसी चुनौती से कम नहीं है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में हैं और ऑफिस से लेकर मेहमानों सभी के लिए शानदार, किफायती और थोक में दिवाली गिफ्ट्स खरीदना चाहती हैं, तो दिल्ली और नोएडा की मार्केट एक्सप्लोर जरूर करें। इस लेख में आज हम आपको ऐसी ही मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं।
दिल्ली और नोएडा में ऐसे कई बाजार हैं जो दिवाली गिफ्ट आइटम्स के लिए बेस्ट माने जाते हैं। यहां आपको सजावटी दीयों से लेकर फैंसी क्रॉकरी, ड्राई फ्रूट्स के खूबसूरत हैंपर्स, और यूनिक हैंडीक्राफ्ट्स तक, सब कुछ थोक के दाम पर मिल सकता है।
थोक सामान के लिए मशहूर सदर बाजार गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां से आप दीये, मोमबत्तियां, सजावटी लाइट्स और फैंसी पैकिंग का सामान कम पैसे में खरीदकर ला सकती हैं। इसके अलावा छोटे ड्राई फ्रूट पैक्स, मोमबत्तियां/टी-लाइट होल्डर, किफायती बर्तन सेट और घर की सजावट की छोटी-छोटी चीजें खरीद सकती हैं। सदर बाजार का नियर मेट्रो स्टेशन तीस हजारी या आर.के. आश्रम है।
चांदनी चौक मार्केट में दिवाली के दौरान लाइट्स और रंगोली सामग्री देखने को मिलती है। यहां से आप मिठाई और ड्राई फ्रूट्स के फैंसी डिब्बे, पूजा के चांदी के छोटे आइटम्स, सजावटी दीये और हैंडीक्राफ्ट्स खरीद सकती हैं। यहां का नियर मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है।
करोल बाग मार्केट में आपको प्रीमियम रेंज के गिफ्ट आइटम्स मिल जाएंगे। कपड़ों, ज्वेलरी और घर की सजावट के सामान के लिए मशहूर इस बाजार से आप गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी, ब्रांडेड क्रॉकरी, मग, ट्रे और डिजाइनर गिफ्ट हैंपर खरीद सकती हैं। इस जगह का नजदीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग है।
अगर आप हैंडमेड पेंटिंग्स, सजावटी हैंडीक्राफ्ट्स, और कम बजट वाले फैंसी एक्सेसरीद खरीदना चाहती हैं, तो जनपथ मार्केट एक अच्छा ऑप्शन है। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है।
दीवाली के खास मौके पर सेक्टर 32 में अक्सर दिवाली मेला का आयोजन होता है। यहां पर उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के कारीगर अपने हाथ से बने सामान बेचते हैं। ऐसे में आप यहां से हैंडीक्राफ्ट वाली चीजें, कोल्हापुरी चादर, मिट्टी के सजावटी दीये और यूनिक होम डेकोरेशन आइटम्स ले सकती हैं।
नोएडा की अट्टा मार्केट को छोटा सरोजिनी के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको डिजाइनर कपड़ों से लेकर होम डेकोरेशन, बर्तन और गिफ्ट्स तक सब कुछ मिल जाएगा। गिफ्ट के लिए आप यहां से लाइट्स, सोफा कवर, बर्तन, चादर और सामान्य डेकोरेशन के सामान ले सकती हैं।
खाने-पीने के लिए मशहूर ब्रह्मपुत्र मार्केट कपड़ों और घर के सामान के लिए भी लोकप्रिय है। यहां भी आपको दिवाली की खरीदारी के लिए किफायती दाम में मिल जाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik, gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।