दाल, चावल, आलू की भुजिया और अचार के साथ-साथ टेस्टी पापड़ खाने के लिए मिल जाए तो फिर अधिक बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। साइड डिश के रूप में पापड़ को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी पापड़ को खाना पसंद करते हैं। भारतीय लोग पुलाव या खिचड़ी आदि के साथ पापड़ खाना बेहद ही पसंद करते हैं। हालांकि, महिलाएं बाज़ार से ही पापड़ को खरीदकर लाती हैं, लेकिन इस लेख को पड़ने के बाद आपको बाज़ार जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस लेख में हम आपको टेस्टी मूंग दाल के पापड़ की रेसिपी बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
बनाने का तरीका
- मूंग दाल पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मूंग दाल, उड़द दाल और बेसन के पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
- दाल और बेसन को एक साथ मिक्स करने के बाद इसमें लाल मिर्च, नमक, हींग, जीरा और नमक को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए।

- अब इस मिश्रण में ज़रूरत के हिसाब से पानी को डालकर आटे को अच्छे से गूंथ लीजिए। आटे को अच्छे से गूथने और कूटने के लिए आप बेलन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके बाद आटे में से लेकर छोटी-छोटी लोइयां बना लीजिए और गोल बेलकर पापड़ को एक दिन धूप में सूखने के लिए धूप में रख दें। (चना दाल का पापड़)
- अगले दिन एक कढ़ाही में तेल गर्म करके पापड़ को अच्छे से तल लीजिए या फिर एक पैन को गर्म करके पापड़ को सेक लीजिए।
मूंग दाल पापड़ Recipe Card
टेस्टी पापड़ खाने का मन है तो इस आसान विधि से बनाएं मूंग दाल के पापड़।
- Total Time :
- 15 min
- Preparation Time :
- 10 min
- Cooking Time :
- 5 min
- Servings :
- 4
- Cooking Level :
- Medium
- Course:
- Others
- Calories:
- 125
- Cuisine:
- Indian
- Author:
- Sahitya Maurya
सामग्री
- मूंग दाल-500 ग्राम
- उड़द दाल- 200 ग्राम
- नमक-स्वादानुसार
- काली मिर्च-1/2 चम्मच
- हींग-1 चम्मच
- हल्दी-1/2 चम्मच
- जीरा-1 चम्मच
- ऑयल- 1 कप
- बेसन-1 चम्मच
- मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
विधि
- Step 1
- सबसे पहले मूंग दाल, उड़द दाल और बेसन पाउडर को एक बर्तन में डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
- Step 2
- इसके बाद इस मिश्रण में नमक, काली मिर्च, हींग और मिर्च पाउडर आदि को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
- Step 3
- अब ज़रूरत के हिसाब से मिश्रण में पानी को डालकर अच्छे से गूंथ लीजिए।
- Step 4
- अच्छे से गूथने और काटने के लिए आप बेलन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इससे आटा नर्म हो जाएगा।
- Step 5
- इसके बाद आटे में से लेकर लोई बना लीजिए और गोल-गोल बेल लीजिए और धूप में सूखने के लिए रख दें।
- Step 6
- अगले दिन एक कढ़ाही में तेल गर्म करके पापड़ को तल लीजिए या फिर आप सेक भी सकती हैं।
- Step 7
- अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।