herzindagi
image

सीजन बदलते ही जूते-चप्पल अलमारी में रखने की ना करें गलती, जानें इन्हें स्टोर करने का सही तरीका

सीजन बदलने पर अक्सर हमारे कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर में भी बदलाव आता है। हालांकि, यह जरूरी है कि आप अपने जूते-चप्पल को भी सही तरह से स्टोर करें, ताकि वे सालों-साल नए जैसे बने रहें।
Editorial
Updated:- 2025-09-21, 13:30 IST

हम सभी सीजन के हिसाब से अपने पसंदीदा कपड़ों को एकदम सही तरह से सहेजते हैं, लेकिन फुटवियर की तरफ भी आपने कभी उतना ध्यान दिया है? फुटवियर को अलमारी में यूं ही पटक दिया जाता है। सर्दी ख़त्म होते ही बूट्स को किसी कोने में पटक देते हैं, इसी तरह, गर्मी जाते ही चप्पल और सैंडल अलमारी के नीचे दबे रह जाते हैं। ऐसे में जब आप उन्हें बाद में पहनने के लिए निकालते हैं तो वे काफी हद तक खराब हो चुके होते हैं। कभी उनकी शेप बिगड़ चुकी होती है तो कभी उनमें से अजीब सी बदबू आ रही होती है। कभी-कभी तो उनमें फंगस भी लग जाती है। ऐसे में अमूमन हमें उन फुटवियर को बाहर ही करना पड़ता है।

ऐसा करने से काफी हद तक पैसों का नुकसान होता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि सीजनल फुटवियर को सही तरह से स्टोर किया जाए, जिससे वे सालों-साल नए जैसे बने रहें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि सीजनल फुटवियर को किस तरह से स्टोर करना चाहिए-

पहले करें साफ

अक्सर हम जूतों को ऐसे ही स्टोर करके रख देते हैं, लेकिन इससे उन फुटवियर में धूल और पसीना रह जाता है। ऐसे में जब आप अगले सीजन में आप उन फुटवियर को बाहर निकालेंगी तो आपको बदबू और फंगस का सामना करना पड़ेगा। आपको यह समझना चाहिए कि साफ जूतों में बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे और लेदर या कपड़ा भी खराब नहीं होगा। इसलिए हमेशा जूतों को स्टोर करने से पहले एक हल्के ब्रश या गीले कपड़े से साफ करो। जब यह पूरी तरह सूख जाए, उसके बाद ही पैक करो।

1 - 2025-09-11T170438.270

अखबार का करें इस्तेमाल

हमेशा फुटवियर को पैक करते समय उसके अंदर थोड़ा अख़बार डाल दें, जिससे उसकी शेप ना बिगड़े। अखबार ना केवल अतिरिक्त नमी सोख लेगा, बल्कि जूते भी दबकर चपटे नहीं होंगे।

2 - 2025-09-11T170436.378

इसे भी पढ़ें: घर में है स्पेस की कमी तो इन जगहों पर लो बजट में बना सकते हैं शू रैक

कपड़े के बैग या बॉक्स में करें स्टोर

जब आप सीजनल फुटवियर को स्टोर कर रही हैं तो उन्हें कभी भी प्लास्टिक कवर में ना रखें। दरअसल, उसमें नमी फंस जाती है। कोशिश करें कि आप इसकी जगह कपड़े या जूट के बैग का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप फुटवियर बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

सही जगह पर करें स्टोर

आप फुटवियर को किस जगह पर स्टोर करती हैं, यह भी बहुत अधिक मायने रखता है। कभी-कभी लोग फुटवियर को स्टोर रूम, बिस्तर के नीचे या अलमारी के कोने में रख देते हैं, जबकि आपको फुटवियर को सूखी और हवादार पर रखना चाहिए। इससे फुटवियर के खराब होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।

3 - 2025-09-11T170439.771

इसे भी पढ़ें: कम स्पेस में इस तरीके से रख सकते हैं जूते-चप्पल, यहां देखें आसान से हैक्स

सिलिका जेल पैकेट का करें इस्तेमाल

अक्सर पानी की बोतल से लेकर नए जूते खरीदते समय उसमें सिलिका जेल का पैकेट होता है, जिसे हम यूं ही फेंक देते हैं। जबकि आप इन्हें फुटवियर स्टोर करते समय डिब्बे में डाल दो। यह सिलिका जेल पैकेट अतिरिक्त नमी को सोख लेगा और आपके जूते हमेशा ऐसे ही फ्रेश बने रहेंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।