बादाम, पिस्ता और अखरोट तोड़ने में होती है परेशानी, तो इन ट्रिक्स को अपनाएं

ड्राई फ्रूट खाना हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन ऐसे कई सारे ड्राईफ्रूट्स होते हैं जिसके छिलके निकलने में हमें बहुत परेशानी होती है। इस लेख में हम आपको छिलके निकालने के टिप्स बताएंगे।

how to crack almonds with a nutcracker

नट्स खाना हमारे सेहत के लिए नट्स या ड्राई फ्रूट्स का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। हमारे किचन में ऐसे कई सारे ड्राई फ्रूट्स मौजूद होते हैं, जिसे साधारण खाने के अलावा पानी में भिगोकर और मिठाई या डिशेज बनाकर खाया जाता है। नट्स हमारे सेहत के लिए फायदेमंद तो है लेकिन इसे खाने में सबको एक परेशानी ये होती है कि इसे कैसे आसानी से घर पर जोड़ें, ताकि बाजार से महंगे में बिना छिलके वाले ड्राई फ्रूट खरीदना न पड़े। आज के इस लेख में हम आपको छिलके वाले बादाम, पिस्ता और मूंगफली को छीलने या उसका छिलका को तोड़ने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे। जिससे आप बहुत ही आसानी से छिलका निकाल सकते हैं।

नट क्रैकर से छीलें

how to crack peanuts with a nutcracker

बहुत ही आसानी से आप नटक्रैकर की मदद से छील सकते हैं। बाजार में या ऑनलाइन मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। आप इससे बहुत ही आसानी से कठोर छिलके को निकाल सकते हैं। आप इसे नट्स को छीलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। (बादाम के फायदे)

अखरोट छीलने का तरीका

अखरोट को देखें जिसमें एक तरफ होल होता है और दूसरी तरफ नुकीला। आप होल वाले साइड में चाकू या मोटी छेदने की कोई चीज घुसाएं और उसे ट्विस्ट करें इससे अखरोट छील जाएंगे। आपका अखरोट दो भागों में बट गया है इसके गिरियां निकालें और अलग प्लेट में स्टोर करें। आप अखरोट को नाखून की मदद से भी छील सकते हैं वो भी बिना चोट और कचड़ा फैलाएं गिरियां निकालें।

इसे भी पढ़ें: भीगी मूंगफली से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, डाइट में जरूर करें शामिल

बादाम कैसे छीलें

nut cracker tool

बादाम छिले हुए हैं तो आपको ये बाजार में बहुत महंगा पड़ेगा। ऐसे में आप छिलके वाला बादाम खरीदें हैं और उसे तोड़ने में परेशानी हो रही है और साबुत बादाम छीलने में परेशानी होती है, तो एक छोटा हथौड़ी या भारी चीज लेकर बादाम को उंगलियों में खड़ी पकड़ें और पत्थर से मारें। बादाम (बादाम खाने के फायदे) छीलकर दो टुकड़ों में बट जाएगा।

पिस्ता कैसे छीलें

how to crack nuts without a nutcracker

पिस्ता छीलने के लिए करना कुछ नहीं है बस छिले हुए हिस्से को दोनों हाथ से पकड़ लें और छिलें। बहुत ही आसानी से पिस्ता (पिस्ता खाने के फायदे) छिलेगा।

मूंगफली कैसे छिलें

almond pistachio and walnut cracking trick

मूंगफली छीलने बहुत से लोगों के लिए आसान होता है तो बहुत से लोगों के लिए मुश्किल ऐसे में मूंगफली के बीच से पकड़कर छिलका दबाएं मूंगफली छील जाएगा। इसके अलावा मूंगफली को खड़ी रखकर किसी भारी चीज से वार करें। इससे भी आसानी से छिलके निकल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: पिस्ता खरीदते वक्त इन बाइंग टिप्स की लें मदद, नहीं होगी चुनाव करने में परेशानी

ये रहे बादाम, अखरोट, पिस्ता और मूंगफली छिलने के कुछ तरीके जिससे आप आसानी से इनके छिलके निकाल सकते हैं। यह लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP