herzindagi
aloe vera for smooth lips

लिपस्टिक से पहले होंठों पर जरूर लगाएं यह 1 चीज, सर्दियों में नहीं फटेंगे Lips

सर्दियों में फटे और ड्राई होंठों से परेशान हैं, बार-बार लिप बाम लगाने के बाद भी होंठ ड्राई रहते हैं? लिपस्टिक लगाने से पहले एलोवेरा लगाएं। यह नेचुरल उपाय होंठों को तुरंत सॉफ्ट, स्मूद, गुलाबी और हेल्दी बनाता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-14, 20:20 IST

सर्दियों में होंठों का फटना सबसे आम समस्‍या है। ड्राई और फटे होंठों पर फेवरेट लिपस्टिक भी फीकी, पैची और असमान दिखने लगती है। कई बार तो दिन-भर लिप बाम लगाने के बावजूद भी होंठों में नमी वापस नहीं आती है।

ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि इसका एक आसान, नेचुरल और असरदार उपाय आपके घर के किचन गार्डन में ही मौजूद है। इसे आप लिपस्टिक से ठीक पहले लगाकर होंठों को तुरंत सॉफ्ट, स्मूद और हेल्दी बना सकती हैं। इससे आपके होंठ फटेंगे भी नहीं।

इस उपाय को मैंने खुद इस्तेमाल किया है और मुझे इससे काफी फायदा मिला है, इसलिए इसे आपके साथ शेयर कर रही हूं। अगर आप होंठ भी सर्दियों में बार-बार ड्राई और फटते हैं, तो यह उपाय जरूर ट्राई करें।

जी हां, हम एलोवेरा की बात कर रहे हैं। घर के गमले में आसानी से उगने वाला यह चमत्कारी पौधा सर्दियों में होंठों के लिए नेचुरल लिप केयर ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। एलोवेरा होंठों को मॉइस्चराइज करता है और मुलायम, हेल्दी और गुलाबी बनाए रखता है।

aloe vera benefits for lips

लिपस्टिक लगाने से पहले लगाएं एलोवेरा जेल

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और होंठ न फटें, तो लिपस्टिक लगाने से पहले एलोवेरा जेल की थोड़ी मात्रा होंठों पर लगाएं। एलोवेरा में अद्भुत गुण होते हैं।

  • हाइड्रेशन- यह तुरंत नमी देता है, जिससे ड्राई होंठ मुलायम हो जाते हैं।
  • प्राइमिंग- लिपस्टिक लगाने से पहले एलोवेरा नेचुरल प्राइमर की तरह काम करता है, जिससे लिपस्टिक आसानी से फैलती है और होंठों की दरारों में नहीं जमती।

इसके अलावा, नाइट स्किन केयर रूटीन में इसका इस्‍तेमाल करना होंठों को फटने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपके होंठ दर्द कर रहे हैं या फटे हुए हैं, तो एलोवेरा जेल किसी चमत्कार की तरह काम करता है। यह डैमेज स्किन टिश्‍यु को रिपेयर करता है। रात को सोने से पहले शुद्ध एलोवेरा जेल की थोड़ी मात्रा लगाएं।

यह भी पढ़ें- लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर जरूर लगाएं ये 4 चीजें, मुलायम और स्वस्थ रहेंगे आपके Lips

aloe vera lip treatment at home

एलोवेरा होंठों के लिए फायदेमंद क्यों है?

एलोवेरा फटे और ड्राई होंठों के लिए बेस्‍ट माना जाता है।

  • नमी- एलोवेरा त्वचा में नमी खींचता है। यह विटामिन A, E, और C जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो होंठों को स्‍मूथ और हेल्‍दी बनाते हैं।
  • ड्राईनेस से आराम- इसमें म्यूकोपॉलीसेकेराइड्स होते हैं, जो नमी को त्वचा से बांधते हैं, जिससे ड्राई होंठों को तुरंत पोषण और आराम मिलता है।
  • सेंसिटिव त्‍वचा के लिए-होंठों की त्वचा पतली और सेंसिटिव होती है। एलोवेरा अपने सूदिंग गुणों के कारण सेंसिटिव त्वचा के लिए बेस्‍ट है।

इस सर्दी अपनी लिपस्टिक का जादू बरकरार रखने के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले एलोवेरा की एक पतली परत लगाएं और रात को सोते समय इसे लगाकर सोएं।

यह भी पढ़ें- मक्खन जैसी मुलायम स्किन के लिए सर्दियों में आजमाएं ये खास होममेड क्रीम, कम खर्च में होगा काम

सावधानी

हालांकि, एलोवेरा आम तौर पर सुरक्षित होता है, फिर भी इसे लगाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें। यदि कोई एलर्जी दिखे, तो डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या एलोवेरा फटे होंठों को ठीक कर सकता है?
एलोवेरा ड्राई होंठों के लिए अच्‍छा होता है, क्‍योंकि इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। 
क्या मैं रात भर होंठों पर एलोवेरा लगा सकती हूं?
सोने से पहले शुद्ध एलोवेरा जेल लगाएं और अपने होंठों की त्वचा को इसे सोखने दें।  
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।