Beetroot Recipe: चुकंदर खाते समय सिकोड़ती हैं मुंह-नाक? ये 5 तरीके करें ट्राई, खुशी-खुशी कटोरी कर देंगी चट

खून बढ़ाने के लिए डॉक्टर चुकंदर खाने की सलाह देते हैं, लेकिन इसे खाते वक्त मुंह न बने ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर आप चुकंदर खाने से कतराती हैं, तो इस लेख में बताए गए 5 तरीके अपना सकती हैं।
healthy beetroot recipes
healthy beetroot recipes

What is the best way to consume beetroot:चुकंदर देखने में गोल-मटोल शंख के आकार में होता है। इसका सेवन न केवल स्वस्थ बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर शरीर में खून की कमी है, तो डॉक्टर चुकंदर का जूस, सलाद खाने की सलाह देते हैं। लेकिन इसके तीखे और अजीब स्वाद के कारण अधिकतर लोग इसे खाने से कतराते हैं। मम्मी अगर इसे काटकर दे भी दे तो नाक-मुंह सिकोड़ते हुए इसे चखते हैं। अगर आपके साथ भी चुकंदर को लेकर कुछ ऐसा ही हाल है, लेकिन खाना जरूरी है। अब ऐसे में अगर आपको पता चले कि चुकंदर को केवल काटकर ही नहीं बल्कि अलग-अलग तरीके से खा सकती हैं, तो शायद आप अपनी सोच बदल देंगी।

अगर आप उन लोगों में से हैं जो चुकंदर का नाम सुनते ही भागने लगती है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ट्राई कर आप खुशी-खुशी इसकी कटोरी चट कर देंगी।

चुकंदर क्यों फायदेमंद होता है?

चुकंदर में आयरन, विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो खून बढ़ाने और पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद करते हैं। अब ऐसे में न केवल यह आपके लिए बल्कि बच्चों-बड़े-बुजुर्ग के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यहां हम आपको चुकंदर को थाली में रखते ही कैसे चट कर सकते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

यकीन मानिए इन तरीकों को अपनाने के बाद आप अपने बच्चों और परिवार को भी इसे खिलाने में कामयाब हो जाएंगी। साथ ही अपने दैनिक आहार का हिस्सा बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इस बार ट्राई करें चुकंदर और दही से बनी हेल्दी डिप, जानें रेसिपी

चुकंदर खाने के लिए ट्राई करें ये 5 तरीके

How to make Beetroot Paratha

हम सभी खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए रायता खाना पसंद करते हैं। अब ऐसे में आप रायता में खीरा, बूंदी या अन्य चीजें डालने के बजाय चुकंदर और गाजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • चुकंदर रायता बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छीलकर काट लें।
  • इसके बाद चुकंदर से कम मात्रा में गाजर का टुकड़ा लेकर इसे छील लें।
  • अब इन दोनों चीजों को कद्दूकस करके दही में मिलाएं।
  • फिर नमक और हल्का लाल मिर्च डालकर मिक्स करते हुए सर्व करें।

सलाद की तरह

खाने के साथ या फिर सुबह नाश्ते में हम सभी सलाद खाना पसंद करते हैं। अगर आप डेली रूटीन में चुकंदर शामिल करना चाहती हैं, तो चुकंदर और गाजर को छोटे-छोटे टुकड़े में काटें। अगर आप इसे और आसानी से खाना चाहती हैं, तो इसके साथ खीरा भी लें।

  • चुकंदर, गाजर और खीरा को छीलकर धुलें।
  • इसके बाद छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर एक कटोरी में निकालें।
  • अब इसमें नींबू की कुछ बूंदे और नमक डालकर मिलाएं।
  • इसके बाद आप इसे आसानी से खा सकती हैं।

उबालकर चुकंदर खाएं

How to make Beetroot Salad

अगर आप ऊपर बताए गए दोनों तरीके ज्यादा समय वाले लग रहे हैं, तो आप चुकंदर को उबालकर भी खा सकती हैं। इसके लिए बस नीचे बताया गया तरीका अपनाएं

  • सबसे पहले चुकंदर को छीलकर अच्छे से धुल लें।
  • इसके बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़े में काटें।
  • अब इसे पानी में डालकर उबाल लें।
  • फिर इसे मैश करके नींबू का रस और नमक डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे आप आसानी से खा सकती हैं।

चावल के साथ करें चुकंदर ट्राई

चुकंदर को खाने के लिए आप इसे खाने में जोड़ सकती हैं। इसके लिए बस आप इसे आप चावल के साथ खा सकती हैं। नीचे देखिए तरीका-

  • चुकंदर को आप चावल के साथ फ्राई करके डाइट में शामिल कर सकती हैं।
  • इसके लिए गाजर और चुकंदर को कद्दूकस कर लें।
  • अब पैन में तेल या घी डालकर जीरा, हींग डालकर ब्राउन कर कद्दूकस किया गाजर और चुकंदर मिक्स कर पकाएं।
  • 2-3 मिनट पकाने के बाद इसमें चावल डालकर उसमें नमक और लाल मिर्च मिक्स करें।
  • 5 मिनट के बाद इसे टिफिन या लंच बॉक्स में पैक करके ले जाएं या फिर खा लें।

पराठा बनाकर करें चुकंदर ट्राई

Beetroot Paratha recipe

चुकंदर को अगर आप छोटे-छोटे टुकड़े या उबाल के नहीं खाना चाहती हैं, तो इसे कद्दूकस करके पराठा बनाने में इस्तेमाल करें।

  • इसके लिए चाहे तो आप चुकंदर को कद्दूकस कर लें या फिर जूस निकाल कर इस की मदद से आटा गूंथ लें।
  • स्वाद बढ़ाने के लिए अजवाइन, मसाला, मिर्च और अन्य मसाले इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब इसकी रोटी या पराठा बनाकर खाने में इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-गर्मियो में चुकंदर को इस तरह से करें डाइट में शामिल, हाइड्रेशन के साथ ताकत भी मिलेगी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चुकंदर में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं?

    चुकंदर में आयरन, विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो खून बढ़ाने और पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद करते हैं।
  • चुकंदर को कैसे खाएं?

    चुकंदर का रायता बनाकर इसे आसानी से खा सकती हैं।