herzindagi
types of fafda

दीपावली के लिए बनाएं एक या दो नहीं बल्कि पांच तरह का फाफड़ा

स्नैक्स में आप सभी ने कभी न कभी फाफड़ा का स्वाद जरूर चखा होगा। फाफड़ा को अक्सर जलेबी के साथ सर्व किया जाता है और यह एक गुजराती स्नैक्स है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-17, 13:47 IST

शाम का सैनैक्स हो या साधारण चाय की चुस्की जलेबी और फाफड़ा एक परफेक्ट पेयर है। गुजराती डिश होने के साथ साथ फाफड़ा एक बहुत ही बढ़िया और हेल्दी स्नैक है जिसे आप कभी भी बनाकर इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं।  फाफड़ा जो कि एक गुजराती व्यंजन है जिसे अहमदाबाद शहर में खूब पसंद किया जाता है। फाफड़ा को क्रिस्प और कुरकुरेपन के लिए जाना जाता है। बाजार में आपको कई तरह के फाफड़ा खाने को मिलेंगे, ऐसे में आज हम आपको 5 तरह के फाफड़ा के बारे में बताएंगे, जिसे आप जरूर ट्राई करें।

पारंपरिक या अजवाइन फाफड़ा

यह फाफड़ा का क्लासिक वर्जन है जिसे बनाने के लिए बेसन, मसाले और पानी का उपयोग किया जाता है। अजवाइन के बीज के स्वाद से भरपूर यह एक साधारण और स्वादिष्ट फफड़ा का प्रकार है, जो आपको कहीं भी आसानी से टेस्ट करने के मिल जाएगा।

मेथी फाफड़ा

fafda

मेथी फाफड़ा में कसूरी मेथी या सूखे मेथी को आटा में मिक्स गूंथा जाता है। हल्के कसैले और कड़वे स्वाद के साथ इस मेथी फाफड़ा को हर कोई खाना पसंद करते हैं। कच्चे या सूखे मेथी के पत्तों को बारीक काटकर इसे आटा में मिलाया जाता है फिर आटे से फाफड़ा तैयार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: दीपावली में मेहमानों के लिए जरूर बनाएं यह खास बंगाली मिठाई 

मसाला फाफड़ा

fafda recipe

मासाला फाफड़ा एक नाश्ते के लिए बेस्ट और परफेक्ट है। साधारण फाफड़ा नहीं पसंद है तो यह मसाले वाला फाफड़ा आपको जरूर पसंद आएगा। लाल मिर्च, धनिया और दूसरे सीजनिंग मसाले के साथ इसे तैयार किया जाता है।

धनिया फाफड़ा

धनिया पाउडर के स्वाद से भरपूर यह फाफड़ा खाने में बेहद टेस्टी लगता है। बनाने में बेहद आसान इस फाफड़ा को बनाने के लिए आप पहले आटा को गूंथ लें और उसमें धनिया पाउडर या हरी धनिया को मिक्स करके गूंथ लें। बाद में फाफड़ा सीट बनाकर तल लें और खाने के लिए सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

करी पत्ती वाला फाफड़ा

fafda making tips,

करी पत्ती और लहसुन मिर्च के स्वाद से भरपूर इस फाफड़ा के स्वाद को हर कोई पसंद करेगा। खाने में बेहद स्वादिष्ट चटपटा मसालेदार यह फाफड़ा बनाने में भी आसान है। इस फाफड़ा को बनाने के लिए आप पहले करी पत्ता, लहसुन और हरी मिर्च को पीसकर आटे में मिक्स करके गूंथ लें और फाफड़ा बनाकर तलें।

इसे भी पढ़ें: भाई दूज में भाई के लिए जरूर बनाएं ये स्वादिष्ट बंगाली मिठाई

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।