herzindagi
how to make gujarati style methi thepla easily know the important ingredients

Gujarati Style मेथी थेपला बनाना मुश्किल हो रहा है? जानें कहां कर रही हैं गलती

गुजराती स्टाइल मेथी थेपला की खासियत उसकी सॉफ्टनेस, हल्की मसालेदार खुशबू और हल्का मीठा- खट्टापन है। इसे बनाते समय केवल गेहूं का आटा ही नहीं, बल्कि बेसन का सही मात्रा में इस्तेमाल करना भी पता होना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 17:21 IST

Gujarati Style मेथी थेपला, भले ही गुजरातियों की डिश हो, लेकिन इसका टेस्ट इतना लाजवाब होता है कि हर कोई थेपला बनाने की कोशिश करता है। अगर आपने एक बार इसे सही तरीके से बनाना सीख लिया, तो फिर आपको बाजार से मेथी थेपला खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर इसे बनाने के लिए पूरी मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बाद भी यह वैसे टेस्ट में नहीं बन पाता। कभी थेपला ज्यादा सूखा हो जाता है, तो कभी बेलते वक्त टूटने लगता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आप इसे बनाने में कुछ गलती कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गुजराती स्टाइल थेपला बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मेथी को ठीक से न निचोड़ना

अक्सर लोग मेथी को धोने के बाद सीधा उसे आटे में गूंथने लग जाते हैं। उन्हे लगता है कि आटे में पानी डालना ही होगा, तो अगर पत्तों में पानी लगा है, तो कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, ऐसा नहीं होता। मेथी धोने के बाद अगर उसका पानी नहीं निचोड़ा गया, तो आपको पानी कितना डालना है, समझ नहीं आता, इससे आटा ज्यादा गीला हो जाता है। यही कारण है कि थेपला टाइट बनता है।

how to make gujarati style methi thepla easily know the important ingredientssd

दही और तेल कम डालना

थेपला सॉफ्ट बनाने के लिए इसमें को कई लोग तेल के साथ दही भी डालते हैं। दही और तेल दोनों ही बहुत ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप थेपला का आटा गूंथते समय इसमें तेल- दही कम डालेंगी, तो थेपला तवे पर ही टाइट हो जाएगा। यह खाने में भी सूखा और सख्त लगेगा।

इसे भी पढ़ें- मेथी को आटे में गूंथना क्यों? भरवां पराठे बनाने के 5 आसान स्टेप्स पढ़ें यहां, कभी नहीं फटेंगे

how to make gujarati style methi thepla easily know the important ingredientssd

सिर्फ गेहूं का आटा इस्तेमाल करना

थेपला केवल गेहूं के आटे से नहीं बनता। इसमें बेसन डालना भी जरूरी होता है। केवल गेहूं के आटे से थेपला टाइट बन सकता है। बेसन, ज्वार या बाजरे का आटा नहीं मिलाएंगी, तो यह सॉप्ट नहीं बनने वाला।

आटा ज्यादा सख्त गूंथना

थेपला बनाने के लिए आटा गूंथते समय भी सॉफ्टनेस का ध्यान रखना चाहिए। अगर आटा बहुत टाइट गूंथा गया, तो थेपला बेलते वक्त टूटेगा और सेकने के बाद हार्ड हो जाएगा। इसके साथ ही कई लोग आटा गूंथने के बाद तुरंत इसे बेलने लग जाते हैं। आटे को 15 से 20 मिनट रेस्ट देना जरूरी है।

how to make gujarati style methi thepla easily know the important ingredients

तवे का तापमान गलत होना

अगर आप थेपला बहुत तेज आंच पर बनाएंगी, तो यह तुरंत टाइट हो जाएगा। अगर आप सेंक रही हैं, तो आंच न ज्यादा कम और न ज्यादा तेज होनी चाहिए। धीमी आंच पर सेकने से भी यह रूखा लगता है।

इसे भी पढ़ें- मूली के पराठे भरते ही फट जाते हैं? घिसने में नहीं, आप आटा गूंथने में कर रही हैं ये 5 बड़ी गलती

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।